logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…
  • Latest News
  • News
  • Politics
  • Elections
  • Viral
  • Astrology
  • Horoscope in Hindi
  • Horoscope in English
  • Latest Political News
logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…

रेफर मरीजों को नहीं होगी परेशानी, एमजी अस्पताल में बनेगा हेल्पलाइन सेंटर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर के निर्देश बांसवाड़ा। जिले के चिकित्सा संस्थानों से रेफर होने वाले मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए एमजी अस्पताल में हेल्पलाइन सेंटर की स्थापना की जाएगी। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने यह निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खुशपाल सिंह राठौड़ को निर्देशित किया कि जिला अस्पताल प्रशासन के साथ बैठक कर एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए तथा इसे जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में सर्कुलेट किया जाए, ताकि रेफर केसों से संबंधित मरीजों की जानकारी पहले से ही जिला अस्पताल में उपलब्ध हो सके। इस दौरान जिला अस्पताल से पीएमएओ के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित डॉ. वी.के. जैन ने भी इस प्रक्रिया को लेकर तैयारियां शुरू करने की बात कही। यूनिफॉर्म से बढ़ता है मरीजों का भरोसा जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने अस्पतालों में ड्रेस कोड को लेकर भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यूनिफॉर्म में रहने से मरीजों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे स्टाफ से बेझिझक संवाद करते हैं। वार्ड में तैनात सभी कार्मिक हर हाल में ड्रेस कोड का पालन करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खुशपाल सिंह राठौड़ ने जननी सुरक्षा योजना एवं लाड़ो प्रोत्साहन योजना में शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं, एडिशनल सीएमएचओ डॉ. भरतराम मीणा ने मातृ एवं परिवार कल्याण से जुड़ी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। गर्मी की तैयारियां अभी से शुरू करने के निर्देश जिला कलेक्टर ने सभी बीसीएमओ और अस्पताल प्रभारियों को निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम को देखते हुए अभी से तैयारियां शुरू कर दी जाएं। अस्पतालों में कूलर, पंखे, एसी और पर्याप्त पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए गए। मां वाउचर योजना से जुड़े सोनोग्राफी केंद्रों पर लिखे जाएंगे हेल्पलाइन नंबर डॉ. यादव ने निर्देश दिए कि मां वाउचर योजना से जुड़े सभी प्रथम स्तर के सोनोग्राफी केंद्रों पर बीसीएमओ एवं प्रभारी चिकित्सकों के हेल्पलाइन नंबर प्रदर्शित किए जाएं, ताकि लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत संपर्क किया जा सके। साथ ही 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं में एएनसी पंजीकरण के लिए संपर्क का दायरा बढ़ाने पर जोर दिया। बीसीएमओ हर माह लेंगे तीन अनिवार्य बैठकें जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रत्येक बीसीएमओ हर माह तीन बैठकें अनिवार्य रूप से आयोजित करेंगेकृ पहली केवल सीएचओ की, दूसरी एएनएम एवं एलएचवी की, और तीसरी दोनों कार्मिकों की संयुक्त बैठक होगी। इन बैठकों में जिला स्तरीय अधिकारी भी भाग लेंगे, ताकि स्वास्थ्य योजनाओं में मौजूद गैप को पूरा किया जा सके। साथ ही आशा कार्यकर्ताओं के पैरामीटर्स पर प्रभावी ढंग से काम करने के निर्देश दिए गए, जिससे उनके इंसेंटिव में वृद्धि के साथ आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। इनकी रही उपस्थिति बैठक में बीसीएमओ डॉ. मुकेश मईड़ा, डॉ. दीपिका रोत, डॉ. गिरीश भाबोर, डॉ. भगतसिंह तंबोलिया, डॉ. अर्जुन डिंडोर, डीपीएम ललित सिंह झाला, डॉ. वनिता त्रिवेदी, जपाइगो से लोकेश शर्मा, डब्ल्यूएचओ से डॉ. अक्षय व्यास सहित अन्य चिकित्सा अधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे।

1 day ago
user_Subhash Mehta
Subhash Mehta
Journalist बांसवाड़ा, बांसवाड़ा, राजस्थान•
1 day ago

रेफर मरीजों को नहीं होगी परेशानी, एमजी अस्पताल में बनेगा हेल्पलाइन सेंटर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर के निर्देश बांसवाड़ा। जिले के चिकित्सा संस्थानों से रेफर होने वाले मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए एमजी अस्पताल में हेल्पलाइन सेंटर की स्थापना की जाएगी। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने यह निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खुशपाल सिंह राठौड़ को निर्देशित किया कि जिला अस्पताल प्रशासन के साथ बैठक कर एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए तथा इसे जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में सर्कुलेट किया जाए, ताकि रेफर केसों से संबंधित मरीजों की जानकारी पहले से ही जिला अस्पताल में उपलब्ध हो सके। इस दौरान जिला अस्पताल से पीएमएओ के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित डॉ. वी.के. जैन ने भी इस प्रक्रिया को लेकर तैयारियां शुरू करने की बात कही। यूनिफॉर्म से बढ़ता है मरीजों का भरोसा जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने अस्पतालों में ड्रेस कोड को लेकर भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यूनिफॉर्म में रहने से मरीजों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे स्टाफ से बेझिझक संवाद करते हैं। वार्ड में तैनात सभी कार्मिक हर हाल में ड्रेस कोड का पालन करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खुशपाल सिंह राठौड़ ने जननी सुरक्षा योजना एवं लाड़ो प्रोत्साहन योजना में शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं, एडिशनल सीएमएचओ डॉ. भरतराम मीणा ने मातृ एवं परिवार कल्याण से जुड़ी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। गर्मी की तैयारियां अभी से शुरू करने के निर्देश जिला कलेक्टर ने सभी बीसीएमओ और अस्पताल प्रभारियों

को निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम को देखते हुए अभी से तैयारियां शुरू कर दी जाएं। अस्पतालों में कूलर, पंखे, एसी और पर्याप्त पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए गए। मां वाउचर योजना से जुड़े सोनोग्राफी केंद्रों पर लिखे जाएंगे हेल्पलाइन नंबर डॉ. यादव ने निर्देश दिए कि मां वाउचर योजना से जुड़े सभी प्रथम स्तर के सोनोग्राफी केंद्रों पर बीसीएमओ एवं प्रभारी चिकित्सकों के हेल्पलाइन नंबर प्रदर्शित किए जाएं, ताकि लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत संपर्क किया जा सके। साथ ही 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं में एएनसी पंजीकरण के लिए संपर्क का दायरा बढ़ाने पर जोर दिया। बीसीएमओ हर माह लेंगे तीन अनिवार्य बैठकें जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रत्येक बीसीएमओ हर माह तीन बैठकें अनिवार्य रूप से आयोजित करेंगेकृ पहली केवल सीएचओ की, दूसरी एएनएम एवं एलएचवी की, और तीसरी दोनों कार्मिकों की संयुक्त बैठक होगी। इन बैठकों में जिला स्तरीय अधिकारी भी भाग लेंगे, ताकि स्वास्थ्य योजनाओं में मौजूद गैप को पूरा किया जा सके। साथ ही आशा कार्यकर्ताओं के पैरामीटर्स पर प्रभावी ढंग से काम करने के निर्देश दिए गए, जिससे उनके इंसेंटिव में वृद्धि के साथ आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। इनकी रही उपस्थिति बैठक में बीसीएमओ डॉ. मुकेश मईड़ा, डॉ. दीपिका रोत, डॉ. गिरीश भाबोर, डॉ. भगतसिंह तंबोलिया, डॉ. अर्जुन डिंडोर, डीपीएम ललित सिंह झाला, डॉ. वनिता त्रिवेदी, जपाइगो से लोकेश शर्मा, डब्ल्यूएचओ से डॉ. अक्षय व्यास सहित अन्य चिकित्सा अधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे।

More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
  • रणवीर सिंह का डुप्लीकेट तेजी से वायरल हो रहा है
    1
    रणवीर सिंह का डुप्लीकेट तेजी से वायरल हो रहा है
    user_Sameer Khan
    Sameer Khan
    मंदसौर, मंदसौर, मध्य प्रदेश•
    2 hrs ago
  • कार्यकारी अध्यक्ष भोपराज टांक ने पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।
    1
    कार्यकारी अध्यक्ष भोपराज टांक ने पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।
    user_Desi reporter Mukesh Sen
    Desi reporter Mukesh Sen
    Journalist Chhoti Sadri, Pratapgarh•
    17 hrs ago
  • Post by Devda jitendr singh junjani
    3
    Post by Devda jitendr singh junjani
    user_Devda jitendr singh junjani
    Devda jitendr singh junjani
    राणापुर, झाबुआ, मध्य प्रदेश•
    7 hrs ago
  • Post by Arjun rathore2994
    1
    Post by Arjun rathore2994
    user_Arjun rathore2994
    Arjun rathore2994
    किसान Alot, Ratlam•
    20 hrs ago
  • गैस सिलेंडर से भरी पिकअप ने बालक को कुचला, दो वर्षीय मासूम की मौत आज बुधवार क़रीब दोपहर 1 बजे मिली जानकारी के अनुसार फलासिया थाना क्षेत्र के आमलिया गांव में दर्दनाक हादसा सामने आया। गैस सिलेंडरों से भरी एक पिकअप वाहन ने दो वर्षीय बालक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही फलासिया पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप को जब्त कर लिया। पुलिस ने मृतक बालक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।
    1
    गैस सिलेंडर से भरी पिकअप ने बालक को कुचला, दो वर्षीय मासूम की मौत
आज बुधवार क़रीब दोपहर 1 बजे मिली जानकारी के अनुसार 
फलासिया थाना क्षेत्र के आमलिया गांव में दर्दनाक हादसा सामने आया। गैस सिलेंडरों से भरी एक पिकअप वाहन ने दो वर्षीय बालक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही फलासिया पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप को जब्त कर लिया। पुलिस ने मृतक बालक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।
    user_Jhadol update
    Jhadol update
    Journalist झाड़ोल, उदयपुर, राजस्थान•
    1 hr ago
  • जोबट में पटलिया समाज के मंदिर में भव्य आध्यात्मिक शिविर एवं सेवा कलश महोत्सव, विधायक सेना महेश पटेल ने लिया आशीर्वाद आलीराजोबट।,,विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बड़ा खुटाजा स्थित अन्नत श्री श्री 5 महामति स्वामी श्री प्राणनाथ जी मंदिर, ब्रह्मपुर धाम (पटलिया समाज के मंदिर) में हाल ही में पाँच दिवसीय भव्य आध्यात्मिक शिविर एवं सेवा कलश महोत्सव का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस आध्यात्मिक आयोजन में क्षेत्र सहित विभिन्न स्थानों से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। संत-महात्माओं के सान्निध्य में श्रद्धालुओं ने ध्यान, प्रवचन, योग एवं सेवा कार्यों में भाग लेकर आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त किया और आंतरिक शांति का अनुभव किया। कार्यक्रम के दौरान भक्ति, सेवा और समाज में नैतिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर दिया गया। इस अवसर पर जोबट विधायक सेना महेश पटेल कार्यक्रम में शामिल हुए और मंदिर में आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे आध्यात्मिक आयोजनों से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आता है। उन्होंने कहा कि सेवा, सद्भाव और आध्यात्मिक जागरूकता ही एक सशक्त और संस्कारित समाज की नींव होती है। विधायक पटेल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में भाईचारे, सहिष्णुता और नैतिक मूल्यों को मजबूती प्रदान करते हैं तथा युवा पीढ़ी को सही दिशा देने का कार्य करते हैं। कार्यक्रम के दौरान संत-महात्माओं के प्रेरणादायी प्रवचनों के साथ योग-ध्यान सत्र एवं विविध सेवा गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं, जिनमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पाँच दिवसीय यह महोत्सव भक्ति, सेवा और समाज कल्याण का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर उभरा। आयोजन ने न केवल श्रद्धालुओं के हृदय में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया, बल्कि समाज में सद्भाव, सहिष्णुता और नैतिक मूल्यों का संदेश भी प्रभावी रूप से फैलाओ।
    3
    जोबट में पटलिया समाज के मंदिर में भव्य आध्यात्मिक शिविर एवं सेवा कलश महोत्सव, विधायक सेना महेश पटेल ने लिया आशीर्वाद
आलीराजोबट।,,विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बड़ा खुटाजा स्थित अन्नत श्री श्री 5 महामति स्वामी श्री प्राणनाथ जी मंदिर, ब्रह्मपुर धाम (पटलिया समाज के मंदिर) में हाल ही में पाँच दिवसीय भव्य आध्यात्मिक शिविर एवं सेवा कलश महोत्सव का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
इस आध्यात्मिक आयोजन में क्षेत्र सहित विभिन्न स्थानों से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। संत-महात्माओं के सान्निध्य में श्रद्धालुओं ने ध्यान, प्रवचन, योग एवं सेवा कार्यों में भाग लेकर आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त किया और आंतरिक शांति का अनुभव किया। कार्यक्रम के दौरान भक्ति, सेवा और समाज में नैतिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर दिया गया।
इस अवसर पर जोबट विधायक सेना महेश पटेल कार्यक्रम में शामिल हुए और मंदिर में आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे आध्यात्मिक आयोजनों से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आता है। उन्होंने कहा कि सेवा, सद्भाव और आध्यात्मिक जागरूकता ही एक सशक्त और संस्कारित समाज की नींव होती है।
विधायक पटेल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में भाईचारे, सहिष्णुता और नैतिक मूल्यों को मजबूती प्रदान करते हैं तथा युवा पीढ़ी को सही दिशा देने का कार्य करते हैं। कार्यक्रम के दौरान संत-महात्माओं के प्रेरणादायी प्रवचनों के साथ योग-ध्यान सत्र एवं विविध सेवा गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं, जिनमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
पाँच दिवसीय यह महोत्सव भक्ति, सेवा और समाज कल्याण का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर उभरा। आयोजन ने न केवल श्रद्धालुओं के हृदय में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया, बल्कि समाज में सद्भाव, सहिष्णुता और नैतिक मूल्यों का संदेश भी प्रभावी रूप से फैलाओ।
    user_मूस्तकीम मुगल
    मूस्तकीम मुगल
    अलीराजपुर, अलीराजपुर, मध्य प्रदेश•
    29 min ago
  • nice dance
    1
    nice dance
    user_Sameer Khan
    Sameer Khan
    मंदसौर, मंदसौर, मध्य प्रदेश•
    3 hrs ago
  • yasvi saha
    1
    yasvi saha
    user_Devda jitendr singh junjani
    Devda jitendr singh junjani
    राणापुर, झाबुआ, मध्य प्रदेश•
    18 hrs ago
  • कुलदेवी भक्त शिरोमणि मां श्री श्रीयादेवी जयंती मनाई, निकाली शोभायात्रा झाड़ोल। उपखण्ड मुख्यालय पर मेवाड़ा प्रजापत (कुम्हार) समाज एवं नवयुवक मंडल झालावाड़-वाकल- भाडेर के संयुक्त तत्वावधान में माघ शुक्ल बीज मंगलवार पर विविध अनुष्ठान आयोजित हुए। पंकज प्रजापति ढीमड़ी ने बताया कि श्रीयादे जयंती की पूर्व संध्या समाज भवन में भजन कलाकार,महिलाओं सहित समाजजनों ने भजन संध्या एवं सत्संग किया। प्रातः काल शुभ मुहूर्त में बदराणा स्थित मां श्रीयादे मन्दिर में समाजजनों ने पूजा अर्चना, बालभोग एवं महाआरती की। इसके बाद दोपहर में बैंड बाजे, घोड़े, मिट्टी से बर्तन बनाते कुम्हार की झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा मानसी नदी के समीप स्थित समाज भवन से प्रारम्भ हुई जो डाक बंगले होती हुई सती चौराहा , डॉ हेडगेवार मुख्य मार्ग , पुराना बसस्टैंड, हॉस्पिटल रोड, कोर्ट चौराहा से बस स्टैंड होते हुए पुनः समाज भवन पर पहुँच कर विराम हुई। शोभायात्रा में महिलाएं श्रीयादेवी के गानों, भजनों पर नाचती, थिरकती रहीं। इसके बाद महाप्रसादी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में समाज संरक्षक पूनमचंद, अध्यक्ष नाथूलाल, युवा अध्यक्ष रमेशचंद,चम्पालाल, पन्नालाल, मोहनलाल,भैरूलाल,कन्हैयालाल शंकरलाल,सहित फलासिया, बिछीवाड़ा, कोल्यारी,मगवास, खाखड़, झाड़ोल, ओंगना, गोराणा, खेरवाड़ा, कंथारिया, ढीमडी आदि गांवो से सैकड़ों समाजजनों ने भाग लिया।
    1
    कुलदेवी भक्त शिरोमणि मां श्री श्रीयादेवी जयंती मनाई, निकाली शोभायात्रा
झाड़ोल। उपखण्ड मुख्यालय पर मेवाड़ा प्रजापत (कुम्हार) समाज एवं नवयुवक मंडल झालावाड़-वाकल- भाडेर के संयुक्त तत्वावधान में माघ शुक्ल बीज मंगलवार पर विविध अनुष्ठान आयोजित हुए। पंकज प्रजापति ढीमड़ी ने बताया कि श्रीयादे जयंती की पूर्व संध्या समाज भवन में भजन कलाकार,महिलाओं सहित समाजजनों ने भजन संध्या एवं सत्संग किया। प्रातः काल शुभ मुहूर्त में बदराणा स्थित मां श्रीयादे मन्दिर में समाजजनों ने पूजा अर्चना, बालभोग एवं महाआरती की।
इसके बाद दोपहर में बैंड बाजे, घोड़े,  मिट्टी से बर्तन बनाते कुम्हार की झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा मानसी नदी के समीप स्थित समाज भवन से प्रारम्भ हुई जो डाक बंगले होती हुई सती चौराहा , डॉ हेडगेवार मुख्य मार्ग , पुराना बसस्टैंड, हॉस्पिटल रोड, कोर्ट चौराहा से बस स्टैंड होते हुए पुनः समाज भवन पर पहुँच कर विराम हुई। शोभायात्रा में महिलाएं श्रीयादेवी के गानों, भजनों पर नाचती, थिरकती रहीं।
इसके बाद महाप्रसादी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में समाज संरक्षक पूनमचंद, अध्यक्ष नाथूलाल, युवा अध्यक्ष रमेशचंद,चम्पालाल, पन्नालाल, मोहनलाल,भैरूलाल,कन्हैयालाल शंकरलाल,सहित फलासिया, बिछीवाड़ा, कोल्यारी,मगवास, खाखड़, झाड़ोल, ओंगना, गोराणा, खेरवाड़ा, कंथारिया, ढीमडी आदि गांवो से सैकड़ों समाजजनों ने भाग लिया।
    user_Jhadol update
    Jhadol update
    Journalist झाड़ोल, उदयपुर, राजस्थान•
    19 hrs ago
View latest news on Shuru App
Download_Android
  • Terms & Conditions
  • Career
  • Privacy Policy
  • Blogs
Shuru, a product of Close App Private Limited.