Shuru
Apke Nagar Ki App…
गैस सिलेंडर से भरी पिकअप ने बालक को कुचला, दो वर्षीय मासूम की मौत आज बुधवार क़रीब दोपहर 1 बजे मिली जानकारी के अनुसार फलासिया थाना क्षेत्र के आमलिया गांव में दर्दनाक हादसा सामने आया। गैस सिलेंडरों से भरी एक पिकअप वाहन ने दो वर्षीय बालक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही फलासिया पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप को जब्त कर लिया। पुलिस ने मृतक बालक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।
Jhadol update
गैस सिलेंडर से भरी पिकअप ने बालक को कुचला, दो वर्षीय मासूम की मौत आज बुधवार क़रीब दोपहर 1 बजे मिली जानकारी के अनुसार फलासिया थाना क्षेत्र के आमलिया गांव में दर्दनाक हादसा सामने आया। गैस सिलेंडरों से भरी एक पिकअप वाहन ने दो वर्षीय बालक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही फलासिया पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप को जब्त कर लिया। पुलिस ने मृतक बालक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।
More news from राजस्थान and nearby areas
- गैस सिलेंडर से भरी पिकअप ने बालक को कुचला, दो वर्षीय मासूम की मौत आज बुधवार क़रीब दोपहर 1 बजे मिली जानकारी के अनुसार फलासिया थाना क्षेत्र के आमलिया गांव में दर्दनाक हादसा सामने आया। गैस सिलेंडरों से भरी एक पिकअप वाहन ने दो वर्षीय बालक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही फलासिया पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप को जब्त कर लिया। पुलिस ने मृतक बालक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।1
- उदयपुर जिले के वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र के दरोली में प्रजापति समाज की कुलदेवी श्रीयादे का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंगलवार शाम 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार मेवलिया प्रजापति समाज पांच चौखला की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में समाजजनों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा देहात अध्यक्ष पुष्कर तेली सहित अन्य अतिथियों ने डायरेक्ट्री ओर कैलेंडर का विमोचन किया। इससे पूर्व विशाल शोभायात्रा निकाली गई। मंदिर से शोभायात्रा रवाना होकर दरौली गांव से गुजरी। इसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मेवलिया प्रजापति समाज मेवाड़ चौखला के महामंत्री डीसी प्रजापत विठौली ने बताया की इस बार कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए पांचो चौखलो ने एक साथ मिलकर जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया। जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर भव्य भजन संध्या आयोजित की गई। भजन गायक राजेश वैष्णव के भजनों का समाज जनों ने आनंद लिया। मंगलवार को विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान महिलाओं और युवाओं ने भजनों पर जमकर नृत्य किया। गांव के विभिन्न रास्तों से होते हुए शोभायात्रा का मंदिर प्रांगण में समापन हुआ। शोभायात्रा के बाद आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा देहात जिला अध्यक्ष पुष्कर तेली थे। अध्यक्षता वागड़ मेवाड़ प्रजापति समाज संस्थान के संभागीय अध्यक्ष डूंगर लाल प्रजापति ने की। भाजपा देहात अध्यक्ष पुष्कर तेली ने कहा कि समाज के विकास में हर संभव आर्थिक सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जब-जब समाज की तरफ से जो आदेश हुआ है, उनकी पालन की गई है। आगे भी मंदिर विकास के लिए यथासंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। मेवाड़ चौखला अध्यक्ष गणेश लाल प्रजापत ने बताया कि जन्मोत्सव के मौके पर मंदिर परिसर में डायरेक्ट्री निर्माण में सहयोग के साथ कार्यक्रम में सहयोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान किया। मंदिर में सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाह भंवरलाल प्रजापत बिछड़ी, केशुलाल प्रजापत माल की टूस और उदय लाल प्रजापत भटेवर का स्वागत व सम्मान किया गया।1
- Post by M P Digital Studio jivan bhai mewadi1
- रोहिड़ा,वाटेरा,भीमाणा ओर भारजा में कमलेश मेटा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खनन परियोजना के खिलाफ ग्रामीण ।1
- Post by Dinesh gir Goswami jarkhana1
- फालना रेलवे स्टेशन पर नकली असली किन्नर को लेकर हुई मारपीट रेलवे सुरक्षा बल ने पहुंचकर कीनन को किया गिरफ्तार1
- श्री राधे कृष्णा बजरंग गौशाला सेवा संस्थान (देवभूमि) मातृकुंडियां पंजीकृत, तहसील राशमी जिला चित्तौड़गढ़ (राज.)1
- कुलदेवी भक्त शिरोमणि मां श्री श्रीयादेवी जयंती मनाई, निकाली शोभायात्रा झाड़ोल। उपखण्ड मुख्यालय पर मेवाड़ा प्रजापत (कुम्हार) समाज एवं नवयुवक मंडल झालावाड़-वाकल- भाडेर के संयुक्त तत्वावधान में माघ शुक्ल बीज मंगलवार पर विविध अनुष्ठान आयोजित हुए। पंकज प्रजापति ढीमड़ी ने बताया कि श्रीयादे जयंती की पूर्व संध्या समाज भवन में भजन कलाकार,महिलाओं सहित समाजजनों ने भजन संध्या एवं सत्संग किया। प्रातः काल शुभ मुहूर्त में बदराणा स्थित मां श्रीयादे मन्दिर में समाजजनों ने पूजा अर्चना, बालभोग एवं महाआरती की। इसके बाद दोपहर में बैंड बाजे, घोड़े, मिट्टी से बर्तन बनाते कुम्हार की झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा मानसी नदी के समीप स्थित समाज भवन से प्रारम्भ हुई जो डाक बंगले होती हुई सती चौराहा , डॉ हेडगेवार मुख्य मार्ग , पुराना बसस्टैंड, हॉस्पिटल रोड, कोर्ट चौराहा से बस स्टैंड होते हुए पुनः समाज भवन पर पहुँच कर विराम हुई। शोभायात्रा में महिलाएं श्रीयादेवी के गानों, भजनों पर नाचती, थिरकती रहीं। इसके बाद महाप्रसादी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में समाज संरक्षक पूनमचंद, अध्यक्ष नाथूलाल, युवा अध्यक्ष रमेशचंद,चम्पालाल, पन्नालाल, मोहनलाल,भैरूलाल,कन्हैयालाल शंकरलाल,सहित फलासिया, बिछीवाड़ा, कोल्यारी,मगवास, खाखड़, झाड़ोल, ओंगना, गोराणा, खेरवाड़ा, कंथारिया, ढीमडी आदि गांवो से सैकड़ों समाजजनों ने भाग लिया।1