Shuru
Apke Nagar Ki App…
महाराष्ट्र के अमरावती से वैष्णो देवी तक लुढ़ककर यात्रा 2050 किलोमीटर की अमरावती के रहने वाले देवदास कर रहे हैं यात्राकरने वालें भक्त का टीकमगढ़ की धरा पर हुआ आगमन
Jamil khan
महाराष्ट्र के अमरावती से वैष्णो देवी तक लुढ़ककर यात्रा 2050 किलोमीटर की अमरावती के रहने वाले देवदास कर रहे हैं यात्राकरने वालें भक्त का टीकमगढ़ की धरा पर हुआ आगमन
More news from Tikamgarh and nearby areas
- टीकमगढ़ जिले की विकासखंड बल्देवगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत पथरगुवा में बाजार से हो सकती है कभी भी अप्रिय घटना बाजार बाजार की जगह नहीं लगाया जाता है रोड पर देखिए खास रिपोर्ट1
- *सागौन के सैकड़ों पेड़ों की बलि, एनएच 44 के किनारे भूमाफिया ने किया कब्जा* रेंजर बोले – FIR तो की है, लेकिन किसने काटे, कितने कटे में देखकर ही बता पाऊंगा मनीष तिवारी.मालथौन 9993986991 सागर जिले के उत्तर वन मंडल सागर के वन परिक्षेत्र मालथौन की मान्दरी बीट में नेशनल हाइवे के किनारे से लगी बेशकीमती जंगल की जमीन पर कब्जे का मामला सामने आया है। हैरत की बात यह है कि एनएच 44 से लगी इस वन भूमि में सागौन के मोटे-मोटे करीब 100 से अधिक पेड़ों को काटा गया, बल्कि कुछ पेड़ों की लकड़ी की तस्करी भी हो गई। दिलचस्प बात यह है कि इटवा से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर मालथौन मुख्यालय में बैठे रेंजर को पूरे मामले को भनक तक नहीं लगी। सागर-झांसी फोरलाइन पर इटवा फाटक के पास यात्री प्रतीक्षालय के बाजू से सटे हुए घने जंगल का सफाया कर मैदान में तब्दील कर दिया गया। लेकिन मालथौन वन विभाग के अधिकारियों ने अभी तक भूमाफियाओं पर कोई ठोस र्कारवाई करने की हिम्मत तक नहीं जुटाई है। जहां एक ओर वन विभाग लगातार अवैध कब्जे हटाने और जंगल बचाने मे लाखों रुपए खर्च कर रहा है। वहीं मालथौन में लगातार कब्जे हटाने के दावे करता वन विभाग फिसड्डी साबित हो रहा है । कुछ माह पूर्व ही मालथौन रेंजर ने बड़े ही जोर शोर से वन भूमि से अवैध कब्जा हटाने की मुहिम चलाई थी। वन भूमि में बोई गई फसल पर सफाया का छिड़काव करवाया गया, ड्रोन कैमरे से सर्वे कर खड़ी लहलहाती फसलों में स्थानीय मवेशियों से बर्बाद करवा दी गईं। जिसमें शासन के लाखों रुपये खर्च भी हुए। उनकी कार्रवाई से लगता था कि अब मालथौन वन परिक्षेत्र भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त हो जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नही हुआ। शासन का लाखों रुपए का खर्च भी हो गया और वन भूमि अवैध कब्जे से मुक्त भी नही हुई। हां दर्जनों गरीबों का लाखों का नुकसान जरूर हो गया। *बड़े दबंगो की अवैध कब्जे वाली वन भूमि पर वन अमला झांक भी नही सका* सूत्रों की माने तो जिस भूमि से अवैध कब्जा हटाये गए थे। उस भूमि पर फिर से फसलें लहलहा रही हैं। चर्चा है कि फिर से कब्जा करने के एवज में वन विभाग के कर्मचारियों और वन विभाग के दलालों ने जमकर उगाही की और भारी भरकम सुविधा शुल्क लेकर फिर से अतिक्रमण करवा दिया गया। वहीं आम लोगों में यह सुगबुगाहट है कि वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की मुहिम के पीछे भारी उगाही करने का उद्देश्य भी था। बहरहाल इटवा फाटक पर हुए अवैध कब्जा और सागौन के बड़े-बड़े पेड़ों को काटने के पीछे का उद्देश्य और वन विभाग द्वारा कार्रवाई न करने एवं मीडिया के सवालों पर सटीक जबाब न देना कहीं न कहीं वन विभाग के अधिकारियों पर मिलीभगत की ओर इशारा जरूर कर रही है। वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और कठोर कार्रवाई करना चाहिए, ताकि वन विभाग की बेशकीमती, वन संपदा को भूमाफियाओं से बचाया जा सके। सायद रेंजर साहब इतनी बड़ी कार्यवाही को हल्के मे ले बैठे अवैध कब्जे हटाने जैसे कार्यों पर सिर्फ क्या रेंजर साहब वाही -वाही लूटना ही महज चाहते है क्या किसी ने कब्जा करने का प्रयास किया था। उसका नाम याद नही है डायरी में देखकर बताऊंगा। नीतेश सोनी, रेंजर3
- नौगांव के राजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में चल रहे 70 वे अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में दिल्ली ने जयपुर को हराकर पूल ए से किया फाइनल में प्रवेश । जबकि पूल बी से एमपीएस नोएडा ने लीग मैच जीतकर टूर्नामेंट में जीत के साथ किया अपना आगाज अब दिल्ली 13 तारीख को पूल बी के सेमीफाइनल विजेता से खेलेगी फाइनल मुकाबला ।1
- मंत्री विजयवर्गीय के बयान के खिलाफ कांग्रेस सड़क पर, बीना में घंटा बजाकर प्रदर्शन,घंटा–फोकट बयान पर बवाल1
- दलित को षड्यंत्र के तहत फसाने का सीसीटीवी ने खोली साजिश की परतें1
- रेवन में अज्ञात वाहन की टक्कर से भाई बहिन की हुई दर्दनाक मौत थाना टोडीफतेहपुर क्षेत्र में आज बुधवार को समय 4 बजे एक बड़ा हादसा घटित हो गया जब शिवम पटेल पुत्र रामचरण निवासी पलेरा अपनी बहिन निशा पटेल को उसके ससुराल से घर लेकर जा रहा था तभी किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से शिवम 100 मीटर दूर जाकर गिरा और बहिन निशा के सिर में गंभीर चोट आ गई सड़क पर पड़े दोनों को देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद डायल 108 एम्बुलेंस की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मऊरानीपुर भेजा जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया उक्त घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज कर जांच शुरू कर दी है1
- ललितपुर - योगी सरकार में नई जिम्मेदारी मिल सकती है, रामरतन कुशवाहा बन सकते हैं मंत्री : सूत्र1
- जिले की एक ऐसी अनोखी पंचायत जहां शासन की योजनाएं जीरो और प्रधान मंत्री आवास के नाम पर लिए जाते हैं पैसे महिलाओं ने सरपंच और सचिव पर रो रो कर लगाए आरोप पूरा मामला टीकमगढ़ जिले के बिकास खंड पलेरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत निवाबरी रामपुरा का है देखिए खास रिपोर्ट राम सिंह यादव जी के साथ1
- Jhansi: खनन अधिकारी शैलेंद्र सिंह के विरोध में BJP कार्यकर्ता पहुँचे DM ऑफिस आरोप है कि उनके सरक्षण में हो रहा अवैध खनन1