Shuru
Apke Nagar Ki App…
प्रयागराज में
Yogesh Kumar Gupta
प्रयागराज में
More news from राजस्थान and nearby areas
- *ब्यावर जिले के लांबिया ग्राम स्थित श्री चांपाजी महाराज की बगीची में धार्मिक आयोजनों का शुभारंभ* **** ब्यावर जिले के लांबिया ग्राम स्थित श्री चांपा जी महाराज की बगीची में ब्रह्मलीन संत नारायण दास महाराज की दसवीं बरसी और मकर संक्रांति महोत्सव के अवसर पर आयोजित 12 दिवसीय श्री राम कथा के दूसरे दिन कथा वाचक रामरतन दास महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में सुख और दुख धूप छांव की तरह जुड़े होते हैं। मनुष्य को इनसे विचलित हुए बिना निरंतर परमात्मा की भक्ति में लगे रहना चाहिए । भक्ति में अपार शक्ति है ,जो व्यक्ति के लोक और परलोक दोनों को सुधार देती है। कथा के दौरान उन्होंने माता शबरी का उदाहरण देते हुए कहा कि अटूट भक्ति से उन्होंने भगवान श्री राम को प्राप्त किया और अपने जीवन को धन्य बनाया। श्री राम कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। यह श्री राम कथा संत निर्मल दास महाराज के सानिध्य में श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ जारी है।3
- हाँ, 10 जनवरी 2026 को दिल्ली में राष्ट्रीय लोक अदालत लग रही है, जो पुराने ट्रैफिक चालानों और अन्य छोटे-मोटे मामलों (जैसे पारिवारिक विवाद, बिजली बिल, लोन से जुड़े मामले) को आसानी से निपटाने का मौका है, जहाँ आप जुर्माने में छूट या पूरी माफी पा सकते हैं; इसके लिए दिल्ली के सभी जिला अदालतों (जैसे तीस हजारी, साकेत, रोहिणी, कड़कड़डूमा) में व्यवस्था होगी और आपको अपने वाहन के RC, DL, बीमा और प्रदूषण सर्टिफिकेट जैसे दस्तावेज़ साथ ले जाने होंगे,1
- Post by Osho rajneesh1
- कोहरे की गिरफ्त में रहा जमवारामगढ़, धूप से मिली राहत जमवारामगढ़, उपखंड मुख्यालय सहित पूरे क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन सुबह से दोपहर 12 बजे तक घना कोहरा छाया रहा। अल सुबह कड़ाके की ठंड और तापमान में गिरावट से लोगों को तेज सर्दी का अहसास हुआ और अधिकांश लोग घरों से बाहर निकलने से बचते नजर आए। सर्द हवाओं के कारण पूरे क्षेत्र में 'धूजणी' छूटती रही। बाजारों में चहल-पहल कम रही और बस स्टेंडों व सार्वजनिक स्थानों पर लोग अलाव तापते दिखे। रामगढ़ बांध और पूरी घाटी में घने कोहरे से वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई और कम दृश्यता के कारण कामधंधे पर पहुंचने में देरी हुई। दोपहर बाद धूप निकलने से राहत मिली, वहीं छुट्टी मिलने से छोटे बच्चे खुश नजर आए।1
- चुनाव से संबंधित मुद्दे आम नागरिक के लिए1
- विराटनगर के स्थित बागावास चौरासी प्रजापति जागृति मंच सेवा समिति विराटनगर द्वारा 11 जनवरी को आयोजित होने वाले भामाशाह सम्मान समारोह व विराट टैलेंट सर्च एग्जाम 2025 के टॉपर छात्र-छात्राओं के पारितोषिक वितरण समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया,बैठक की अध्यक्षता हरि सिंह प्रजापत ने की।1
- बस्सी क्षेत्र से बड़ी खबर बस्सी क्षेत्र के जटवाड़ा चौकी के सामने दौसा से जयपुर की तरफ जा रही तेज गति से फोर व्हीलर गाड़ी जो कि खाई पलटी गाड़ी में करीब 4 पांच लोग सवार थे मौके से फरार हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस जटवाड़ा हेड कास्टेबल रामकेश मीणा व समस्त स्टाफ मौके पर पहुंचा इस दौरान रामकेश मीणा ने जानकारी दी कि टक्कर इतनी तेज थी जो पेड़ भी उखड़ गया सभी लोग गाड़ी में थे जो फरार हो गए पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है1
- Post by Osho rajneesh1
- घड़ी की तीनों सूई मिल जाए तो टाइम क्या होगा1