*ब्यावर जिले के लांबिया ग्राम स्थित श्री चांपाजी महाराज की बगीची में धार्मिक आयोजनों का शुभारंभ* **** ब्यावर जिले के लांबिया ग्राम स्थित श्री चांपा जी महाराज की बगीची में ब्रह्मलीन संत नारायण दास महाराज की दसवीं बरसी और मकर संक्रांति महोत्सव के अवसर पर आयोजित 12 दिवसीय श्री राम कथा के दूसरे दिन कथा वाचक रामरतन दास महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में सुख और दुख धूप छांव की तरह जुड़े होते हैं। मनुष्य को इनसे विचलित हुए बिना निरंतर परमात्मा की भक्ति में लगे रहना चाहिए । भक्ति में अपार शक्ति है ,जो व्यक्ति के लोक और परलोक दोनों को सुधार देती है। कथा के दौरान उन्होंने माता शबरी का उदाहरण देते हुए कहा कि अटूट भक्ति से उन्होंने भगवान श्री राम को प्राप्त किया और अपने जीवन को धन्य बनाया। श्री राम कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। यह श्री राम कथा संत निर्मल दास महाराज के सानिध्य में श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ जारी है।
*ब्यावर जिले के लांबिया ग्राम स्थित श्री चांपाजी महाराज की बगीची में धार्मिक आयोजनों का शुभारंभ* **** ब्यावर जिले के लांबिया ग्राम स्थित श्री चांपा जी महाराज की बगीची में ब्रह्मलीन संत नारायण दास महाराज की दसवीं बरसी और मकर संक्रांति महोत्सव के अवसर पर आयोजित 12 दिवसीय श्री राम कथा के दूसरे दिन कथा वाचक रामरतन
दास महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में सुख और दुख धूप छांव की तरह जुड़े होते हैं। मनुष्य को इनसे विचलित हुए बिना निरंतर परमात्मा की भक्ति में लगे रहना चाहिए । भक्ति में अपार शक्ति है ,जो व्यक्ति के लोक और परलोक दोनों को सुधार देती है। कथा के
दौरान उन्होंने माता शबरी का उदाहरण देते हुए कहा कि अटूट भक्ति से उन्होंने भगवान श्री राम को प्राप्त किया और अपने जीवन को धन्य बनाया। श्री राम कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। यह श्री राम कथा संत निर्मल दास महाराज के सानिध्य में श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ जारी है।
- सत्य बोलना भी गुना है... क्यों तो देखो वीडियो...? 😍😍😍😍1
- laptop repairing course in jaipur Rajasthan call 9982055449 @hkitjaipur #laptoprepair1
- sir ye bagru ki kabar hai pichhle 8 mahine se yah Koi sunvaee nahin ho rahi aane jaane mein dikkat ho rahi hai1
- ब्रेकिंग न्यूज़ 👈 समस्त टैक्सी ड्राइवर भाई न्यूज़ पूरी देखें 👈 शनिवार को भी नगर निगम की गाड़ियों का निजी उपयोग, नियमों की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां नगर निगम में तैनात सरकारी गाड़ियों को शनिवार जैसे अवकाश के दिन भी निजी कार्यों में इस्तेमाल किया जा रहा है। नियमों के अनुसार छुट्टी के दिन सरकारी वाहन का निजी उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित है, इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी नियमों को नजरअंदाज करते हुए गाड़ियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। यह मामला सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग का गंभीर उदाहरण है, जिस पर उच्च अधिकारियों और प्रशासन को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए। जनता के टैक्स से संचालित गाड़ियां अगर निजी उपयोग में लाई जाएंगी, तो जवाबदेही तय होना जरूरी है। देखिए खास रिपोर्ट और जुड़े रहिए हमारे साथ कमेंट शेयर फॉलो अवश्य करें जस्ट जयपुर लाइव से #नगर_निगम #सरकारी_गाड़ी_दुरुपयोग #नियमों_की_अनदेखी #JaipurNews1
- योगेश कुमार गुप्ता1
- केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना का स्वरूप बदलकर नई योजना लागू किए जाने के विरोध में जयपुर जिला देहात (ईस्ट) कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल मीणा की अध्यक्षता में जमवारामगढ़ में एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनरेगा की विशेषताओं, नई योजना की कमियों और इससे गरीब मजदूर वर्ग को होने वाले नुकसान को लेकर कांग्रेस नेताओं ने सरकार को घेरा1
- लालसोट उपखंड कि रा.उ0मा0वि राजौली में कक्षा 9 में अध्ययनरत 37 बालिकाओं को राज्य सरकार की योजना के तहत निःशुल्क साईकिल वितरण की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत राजौली की सरपंच पिंकी मीना, अध्यक्ष राम निवास मीना प्रधानाचार्य राउमावि राजौली, विशिष्ठ अतिथि नोडल प्रधानाचार्य मदन पारीक श्री अशोक शर्मा राउमावि लालसोट, मोहन उपाध्याय उप प्राचार्य, उमाशंकर शर्मा प्रधानाचार्य राबाउमावि लालसोट, हनुमान प्रसाद शर्मा, अनुराग प्रिय शर्मा, गिर्राज प्रसाद मीना, अरविन्द मीना, विधायक प्रतिनिधि सीताराम शर्मा, समाज सेवी मीठा लाल मीना उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि सरपंच राजौली पिंकी मीणा ने कहा कि इससे बालिकाओं को दूर आतंरी क्षेत्र से आने में सुविधा जनक होगी व पढ़ाई करने का समय भी अधिक मिलेगा। इसके साथ ही दिनांक 10.01.2026 को स्थानीय विद्यालय में उप प्राचार्य के पद पर कार्यग्रहण करने वाले संजय कुमार तिवाड़ी के साथ ही समस्त स्टाफ मौजूद रहा। प्रधानाचार्य रामनिवास मीणा ने बालिकाओं से मन लगाकर पढ़ाई करने व सरकार की योजनाओं की जानकारी घर घर तक पहुंचाने की बात कही। जिससे छात्रों का ध्यान सरकारी विद्यालय पर आकर्षित व अधिक से अधिक प्रवेश हो सके।4
- 🤣🤣🤣🤣🤣🤣 Comedy1