Shuru
Apke Nagar Ki App…
टोयोटा का लोगो सिर्फ़ एक डिज़ाइन नहीं, बल्कि गहरी सोच का प्रतीक है 🚗✨। 1989 में कंपनी की 50वीं वर्षगांठ पर पेश किए गए इस लोगो में दो अंदरूनी अंडाकार ग्राहक और टोयोटा के दिल को दर्शाते हैं, जिनका मिलना भरोसे और जुड़ाव का संकेत है। बाहरी अंडाकार टोयोटा की वैश्विक पहुंच दिखाता है। इसमें “TOYOTA” के सभी अक्षर छुपे हैं 🌍🔧 #toyota #logodesign #brandstory #logomeaning #automotive #branding #designthinking #carbrand #viral #explore
द संक्षेप
टोयोटा का लोगो सिर्फ़ एक डिज़ाइन नहीं, बल्कि गहरी सोच का प्रतीक है 🚗✨। 1989 में कंपनी की 50वीं वर्षगांठ पर पेश किए गए इस लोगो में दो अंदरूनी अंडाकार ग्राहक और टोयोटा के दिल को दर्शाते हैं, जिनका मिलना भरोसे और जुड़ाव का संकेत है। बाहरी अंडाकार टोयोटा की वैश्विक पहुंच दिखाता है। इसमें “TOYOTA” के सभी अक्षर छुपे हैं 🌍🔧 #toyota #logodesign #brandstory #logomeaning #automotive #branding #designthinking #carbrand #viral #explore
More news from Dumka and nearby areas
- टोयोटा का लोगो सिर्फ़ एक डिज़ाइन नहीं, बल्कि गहरी सोच का प्रतीक है 🚗✨। 1989 में कंपनी की 50वीं वर्षगांठ पर पेश किए गए इस लोगो में दो अंदरूनी अंडाकार ग्राहक और टोयोटा के दिल को दर्शाते हैं, जिनका मिलना भरोसे और जुड़ाव का संकेत है। बाहरी अंडाकार टोयोटा की वैश्विक पहुंच दिखाता है। इसमें “TOYOTA” के सभी अक्षर छुपे हैं 🌍🔧 #toyota #logodesign #brandstory #logomeaning #automotive #branding #designthinking #carbrand #viral #explore1
- Post by Liyakat Miyan1
- jesidih2 mudhupur men line ka hadasa1
- झारखंड में भीषण रेल हादसा हुआ है। देवघर में हावड़ा-जसीडीह मुख्य रेल मार्ग पर बड़ा हादसा हुआ। रोहिणी-नावाडीह रेल फाटक पर एक बेकाबू ट्रक और ट्रेन के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस घटना में ट्रक की चपेट में एक बाइक भी आ गई, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फिलहाल रेल और सड़क मार्ग बाधित है।1
- देवघर: रोहिणी नावाडीह रेलवे फाटक पर बड़ा हादसा टला, ट्रेन से ट्रक और बाइक की टक्कर देवघर। जिले के रोहिणी नावाडीह रेलवे फाटक के समीप गुरुवार को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। जसीडीह से आसनसोल की ओर जा रही एक ट्रेन के इंजन की टक्कर फाटक पार कर रहे एक ट्रक और दो मोटरसाइकिलों से हो गई। गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई और ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रेलवे फाटक पार करने के दौरान ट्रक और मोटरसाइकिल अचानक रेल इंजन की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों मोटरसाइकिल ट्रक के नीचे दब गईं, जबकि ट्रक और ट्रेन का इंजन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद देवघर–गिरिडीह को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह जाम हो गई, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कुछ देर तक इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। प्रशासन द्वारा सड़क और रेल यातायात को सामान्य करने की प्रक्रिया जारी है।1
- चांदन (बांका)बिहार में शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब कारोबार और तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस शराब तस्करों को पर नकेल भी कस कही है।साथ ही अलग-अलग जगहों पर भारी मात्रा में शराब की बरामदगी कर विशिष्टकरण भी कर रही है।ताजा घटना बांका जिला के चान्दन, आनंदपुर, कटोरिया,जिलेबिया, सुईया व बेलहर थाने से विभिन्न कांड संख्या में जप्त 2350 लीटर विदेशी शराब व 110 लीटर देशी शराब बरामद को चांदन थाना परिसर में चांदन थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती व निरिक्षक उत्पाद विभाग कटोरिया जिवेश कुमार व सीओ रविकांत कुमार की मौजूदगी में चान्दन, आनंदपुर, कटोरिया,जिलेबिया, सुईया व बेलहर थानों द्वारा विभिन्न कांडो में जप्त में जप्त की गई सैकड़ों लीटर देशी व विदेशी शराब को नष्ट किया गया। जप्त की शराब को नष्ट करने की प्रक्रिया शाम तक चली।इस संबंध में थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने बताया कि मध उत्पाद कानून को सख्ती से लागू कराने की दिशा में लगातार कार्रवाई हो रही है। शराबबंदी की इस मुहिम को कड़ाई एवं सख्ती से पालन कराया जा रहा है।1
- आज 22 जनवरी को आसनसोल, जसीडीह के बीच रोहिणी रेलवे फाटक के पास ट्रेन और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हुआ झाझा आसनसोल की रूट बाधित हो गया ।1
- चांदन (बांका)बीते 22 जनवरी 2024 में राम मंदिर अयोध्या में उद्घाटन होने के उपलक्ष्य में हर साल की भांति इस साल भी कोरिया पंचायत के धबोनी गांव में दो दिवसीय श्री हरि संकीर्तन पूजा समिति के तत्वावधान में संकीर्तन को लेकर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। गाजे-बाजे के साथ निकली शोभायात्रा में 551 से अधिक कन्या एवं महिलाएं व स्थानीय श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।कलश यात्रा धबोनी गांव से निकलकर भौराबजार बेलटिकरी नदी से कलश में जल भरकर भौराबजार,खोटवा,नीचे धबोनी होते हुए धबोनी गांव पहुंचकर हरि संकीर्तन स्थान पर पहुंची। धार्मिक गीतों से पुरे इलाके भक्तिमय हो गया। साथ ही आयोजन समिति ने विभिन्न गांवों से कीर्तन मंडली रामलीला मंडली को बुलाया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में पैक्स अध्यक्ष निर्मल मंडल,चौकिदार जीवलाल तांती, वार्ड सदस्य उमेश यादव,सुरेन्द्र यादव, दर्शन राय,टेकलाल यादव, बासुदेव यादव,गौरी यादव, मनोज यादव आमोद यादव सुनील यादव, दीपेन्द्र यादव,संजय यादव,कृष्णा कुमार, गुणसागर यादव सहित दर्जनों लोग सामिल थे। रिपोर्ट -पंकज कुमार ठाकुर3