सीएचसी घाटमपुर में हो रही मारपीट का वीडियो वायरल सीएचसी की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर खड़े हुए सवाल संवाददाता घाटमपुर दैनिक स्वतंत्र निवेश। कानपुर के घाटमपुर सीएचसी का शनिवार शाम को एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि कुछ लोग के बीच मारपीट हो रही है। वीडियो वायरल होने के बाद सीएचसी की व्यवस्थाओं पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हुआ है। मारपीट करने वाले एक दूसरे को गाली गलौज कर रहे हैं, वही इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया हैं। बताते चलें घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिन और रात के समय इमरजेंसी में सुरक्षा की दृष्टि से रिटायर्ड सैनिकों की तैनाती की गई है। इन सब के बावजूद मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद सीएचसी की व्यवस्थाओं पर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। हालांकि समाचार पत्र उक्त वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
सीएचसी घाटमपुर में हो रही मारपीट का वीडियो वायरल सीएचसी की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर खड़े हुए सवाल संवाददाता घाटमपुर दैनिक स्वतंत्र निवेश। कानपुर के घाटमपुर सीएचसी का शनिवार शाम को एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि कुछ लोग के बीच मारपीट हो रही है। वीडियो वायरल होने के बाद सीएचसी की व्यवस्थाओं पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हुआ है। मारपीट करने वाले एक दूसरे को गाली गलौज कर रहे हैं, वही इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया हैं। बताते चलें घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिन और रात के समय इमरजेंसी में सुरक्षा की दृष्टि से रिटायर्ड सैनिकों की तैनाती की गई है। इन सब के बावजूद मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद सीएचसी की व्यवस्थाओं पर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। हालांकि समाचार पत्र उक्त वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
- हेयर सैलून मैटेरियल स्टोर, नगर पालिका रोड- घाटमपुर 9235546395, 870743329 सैलून का सभी सामान सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं1
- Post by Pradeep Kumar4
- किदवई नगर में सांसवी ज्वैल्स का भव्य उद्घाटन, 60 साल की ईमानदारी की परंपरा! सच कभी छुपाते नहीं,झूठ का भी दिखाते नहीं,पूरी खबर देखे सच्चाई से यूपी क्राइम अलर्ट न्यूज के साथ (1)Facebook follow Me; https://www.facebook.c... follow Me web (2)www.upcrimealertnews.com (3)follow Me Instagram https://www.instagram.... (4)follow Me Public https://link.public.ap... (5)follow Me Vidmate http://sharevideo1.com... (6)follow Me YouTube channel • प्रार्थी अरुण कुमार वर... (7) follow Me Twitter https://twitter.com/UP... oms=091
- माघ मेले में घोर अधर्म, संतों का अपमान, 🚨 🤦 प्रयागराज माघ मेले से बेहद चौंकाने वाली खबर माघ मेले के दौरान जगद्गुरु शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज को संगम स्नान से रोक दिया गया। 😡 आरोप है, कि जगद्गुरु के साथ आए बुजुर्ग संतों औरवेदपाठी बालकों के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट की गई। 🙏 इस घटना से आहत होकर शंकराचार्य जी महाराज बिना संगम स्नान किए ही वापस लौट गए। ⚠️ इस घटना को लेकर धार्मिक संगठनों और संत समाज में गहरी नाराज़गी है। इसे साधु-संतों का गंभीर अपमान बताया जा रहा है। 👉 सवाल उठ रहे हैं—आस्था के महाकुंभ में ऐसा व्यवहार क्यों जिम्मेदारों पर कार्रवाई कब..!!1
- कानपुर – बीजेपी जिला मंत्री की पिटाई कानपुर से बड़ी खबर सामने आई है… बिधनू थाने के पास बीजेपी के जिला मंत्री प्रणव कुशवाहा के साथ दबंगों ने मारपीट की है। बताया जा रहा है कि पांच बाइक सवार युवकों ने उन्हें घेरकर बेरहमी से पीटा। पीड़ित का आरोप है कि उनकी कार के पीछे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की फोटो लगी होने पर हमलावर भड़क गए और इसी बात को लेकर मारपीट की। फिलहाल पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। पूरा मामला बिधनू थाना क्षेत्र के नौबस्ता-सागर हाईवे का है। VO (वॉइस ओवर) घटना उस समय हुई जब बीजेपी जिला मंत्री प्रणव कुशवाहा अपनी कार से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान पांच बाइक सवार दबंगों ने उनकी कार को रोक लिया। आरोप है कि कार के पीछे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की फोटो देखकर आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद दबंगों ने प्रणव कुशवाहा के साथ जमकर मारपीट की। घटना के बाद पीड़ित सीधे बिधनू थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पीड़ित ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। BYTE – प्रणव कुशवाहा (जिला मंत्री, बीजेपी) "मैं अपनी गाड़ी से जा रहा था, तभी पांच लोग बाइक से आए और मुझे रोक लिया। गाड़ी के पीछे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जी की फोटो लगी थी, उसी को देखकर गाली देने लगे। फिर बिना वजह मेरे साथ मारपीट की। मैंने थाने में शिकायत दर्ज करा दी है और कार्रवाई की मांग की है।" #publucnews #publicshuru #anoopnishadpatrakar #kanpurbreaking1
- नेत्र दानियों की नगरी कृष्णा नगर से खत्म करो 225 वा नेत्रदान संपन्न कानपुर संवाददाता आशीष श्रीवास्तव।आज दिनांक 17 जनवरी 2026 दिन शनिवार को कृष्णा नगर क्षेत्र के पूर्व पार्षद एवं नेत्रदान प्रेरक मदन लाल भाटिया ने एक प्रेस बयान में जानकारी देते हुए बताया की कृष्णा नगर निवासिन श्रीमती निशि भाटिया (65 वर्ष ) पत्नी स्वर्गीय अशोक कुमार भाटिया का देर रात निधन हो गया ।स्वर्गीय श्रीमती निशि भाटिया (65 वर्ष)के देहावसान के बाद उनकी पुत्री श्रीमती शिखा भाटिया ने अपनी माता स्वर्गीय श्रीमती निशा भाटिया 65 वर्ष के नेत्रदान हेतु नेत्रदान प्रेरक एवं पूर्व पार्षद मदनलाल भाटिया से संपर्क किया । नेत्रदान प्रेरक मदनलाल भाटिया की सूचना पर कानपुर मेडिकल कॉलेज की वरिष्ठ नेत्र रोग चिकित्सक एवं कॉर्निया ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉक्टर शालिनी मोहन के निर्देश पर कानपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर शिवांशी एवं डॉ मोनिका सिंह ने स्वर्गीय श्रीमती निशि भाटिया के निवास कृष्णा नगर में पहुंचकर देर रात दोनों कॉर्निया सुरक्षित कर लिए ,जिसे दो लोगों को प्रत्यारोपित कर रोशनी प्रदान की जा सकेगी। उल्लेखनीय है कि इस परिवार से या तीसरा नेत्रदान है ,नेत्रदान प्रेरक मदन लाल भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नेत्रदान के समय पुत्री शिखा भाटिया, रिचा भाटिया, दामाद राजीव भाटिया,नेत्रदान सहयोगी श्री सुमित भाटिया ,श्री राघव भाटिया ,श्री सुदेश भाटिया, श्री गुलशन भाटिया श्री अशोक भाटिया एवं नेत्र दानी के परिजन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । नेत्रदान प्रेरक मदनलाल भाटिया ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि नेत्रदान की प्रक्रिया बहुत ही सरल ,आसन एवं पारदर्शी है ।कोई भी व्यक्ति मरणोपरांत अपने नेत्रदान का संकल्प ले सकता है । नेत्रदान हेतु नेत्रदान प्रेरक मदन लाल भाटिया के मोबाइल नंबर 9336 1287 34 पर कभी भी संपर्क किया जा सकता है ।3
- Kashmiri panditon ka kya gunah1
- सीएचसी घाटमपुर में हो रही मारपीट का वीडियो वायरल सीएचसी की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर खड़े हुए सवाल संवाददाता घाटमपुर दैनिक स्वतंत्र निवेश। कानपुर के घाटमपुर सीएचसी का शनिवार शाम को एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि कुछ लोग के बीच मारपीट हो रही है। वीडियो वायरल होने के बाद सीएचसी की व्यवस्थाओं पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हुआ है। मारपीट करने वाले एक दूसरे को गाली गलौज कर रहे हैं, वही इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया हैं। बताते चलें घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिन और रात के समय इमरजेंसी में सुरक्षा की दृष्टि से रिटायर्ड सैनिकों की तैनाती की गई है। इन सब के बावजूद मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद सीएचसी की व्यवस्थाओं पर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। हालांकि समाचार पत्र उक्त वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।1