Shuru
Apke Nagar Ki App…
बनारस पशुपालन पशुपालन
Anil Patel
बनारस पशुपालन पशुपालन
More news from Pratapgarh and nearby areas
- बनारस पशुपालन पशुपालन1
- charva कौशांबी1
- कुंभ मेला पर निगाहें...थानाध्यक्ष पिपरी व एसएसआई ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान,किया गश्त *वाहन चेकिंग देख रास्ता बदलते नजर आए वाहन चालक* *रोड पर अतिक्रमण न करें,रोड पर अतिक्रमण से लोगो को होती है परेशानी*.... थानाध्यक्ष विकास सिंह *एसपी राजेश कुमार के निर्देशन में चलाया जा रहा वाहन चेकिंग अभियान* *थानाध्यक्ष पिपरी ने लोगो को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ, हेलमेट लगाने की दी सलाह* *ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू/वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक *चायल/मनौरी/कौशाम्बी*.... कुंभ मेला के मद्देनजर 17 जनवरी शनिवार को थानाध्यक्ष पिपरी विकास सिंह और एसएसआई विनोद यादव ने एसपी राजेश कुमार के निर्देशन, सीओ चायल अभिषेक सिंह के पर्यवेक्षण में मयफोर्स मनौरी बाजार में पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया है।इस दौरान पिपरी पुलिस द्वारा सघन चेकिंग आभियान चलाया गया तथा लोगो को यातायात का पाठ पढ़ाया। इस दौरान वाहन चालक वाहन चेकिंग देख रास्ता बदलते नजर आए। वाहन चेकिंग से लोगों में हड़कंप मचा रहा। थानाध्यक्ष पिपरी विकास सिंह ने इस दौरान लोगों से कहा कि रोड पर अतिक्रमण न करें,रोड पर अतिक्रमण से लोगो को परेशानी होती है। जाम लगता है।गौरतलब हो कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार हर थाना क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अपराध की रोकथाम के साथ अपराधियों की धर पकड़ की जा रही है और पैदल गश्त कर लोगो को सुरक्षा का एहसास कराया जा रहा है और यातायात के नियमों को बताया जा रहा है।पैदल गश्त के दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हर समय मौजूद है। किसी से डरने की जरूरत नहीं।समाज मे अफवाह फैलाने व धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। थानाध्यक्ष ने व्यापारियों व दुकानदारो से अपील किया कि आप लोग सुरक्षा के मद्देनजर दुकानों में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं। इससे आपकी सुरक्षा और बढ़ जाती है।उन्होंने कहा कि रोड पर अतिक्रमण न करें,रोड पर अतिक्रमण से लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अन्यथा उनके ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।1
- apna Kaushambi1
- ब्रेकिंग न्यूज़ | सराय अकिल में विवाद ने लिया हिंसक रूप, मारपीट का आरोप कौशाम्बी। सराय अकिल थाना क्षेत्र के फकीराबाद में विवाद के चलते मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित फैजान ने आरोप लगाया है कि 17 जनवरी 2026 को उसने फकीराबाद में अपनी फोर व्हीलर गाड़ी खड़ी की थी। उसी दौरान वहां मौजूद विशाल केसरवानी, वंश केशरवानी और मनु केशरवानी ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और डंडे से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना के समय आसपास मौजूद लोगों ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया, जिसके बाद स्थिति किसी तरह शांत हुई। पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत सराय अकिल थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। 🔖 ट्विटर टैग्स: #BreakingNews #Kaushambi #SaraiAkil #Fakirabad #Marpeet #CrimeNews #UPPolice #LawAndOrder #LocalNews #JanSuraksha #PoliceAction #UttarPradesh #HindiNews1
- माघ कुम्भ 2025 को लेकर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था का जायज़ा प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ कुम्भ को लेकर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एडीजी जोन, श्री ज्योति नारायण आज कौशाम्बी जनपद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले के सकाढ़ा तिराहा का गहन निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान निर्णय लिया गया कि भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रोक रहेगी, जबकि विशेष सामग्री ले जाने वाले वाहनों को आवश्यकतानुसार छूट दी जाएगी। प्रयागराज जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन पॉइंट बनाए गए हैं ताकि यातायात सुचारू बना रहे और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जनपद में तीन होल्डिंग एरिया स्थापित किए गए हैं, जहाँ श्रद्धालुओं के लिए पेयजल एवं भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है। साथ ही, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस की विशेष टीमें तैनात की गई हैं। निरीक्षण के समय सकाढ़ा तिराहे पर जिलाधिकारी (DM), पुलिस अधीक्षक (SP) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने आपसी समन्वय के साथ कुम्भ व्यवस्था को सुरक्षित, सुचारू और श्रद्धालु-हितैषी बनाने का भरोसा दिलाया।1
- माघ मेला में यातायात व्यवस्था की कमान सख्त हाथों में: प्रभारी प्रदीप सिंह की मेहनत से चिलबिला–भुपियामऊ तक जाम से राहत प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भूकर के निर्देशन में यातायात प्रभारी प्रदीप सिंह के नेतृत्व में माघ मेला स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षित, सुगम और निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने को लेकर यातायात पुलिस पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई है। यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, यह यातायात टीम की सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है। चिलबिला से लेकर भुपियामऊ तक यातायात पुलिस लगातार सड़क पर डटी हुई है और सक्रिय ट्रैफिक मैनेजमेंट के जरिए जाम की समस्या से जनता को काफी हद तक निजात दिलाई गई है। प्रभारी प्रदीप सिंह स्वयं मौके पर रहकर व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं, जिसका असर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। यातायात प्रभारी की टीम के कांस्टेबल अरुण कुमार, दिलीप सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी सड़क पर जिम्मेदारी निभाते हुए लगातार तैनात नजर आ रहे हैं। उनकी मेहनत और समर्पण के चलते माघ मेला में आने-जाने वाले श्रद्धालु अब राहत की सांस ले रहे हैं। प्रशासन की यह सक्रियता यह दर्शाती है कि मेला अवधि में जनसुविधा और सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है। #PratapgarhPolice #TrafficManagement #MaghMela2026 #SmoothTraffic #DeepakBhukerIPS #PradeepSinghTraffic #PublicConvenience #UPPolice1
- कौशाम्बी चायल संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनता की समस्याएँ सुनी गईं। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी अरुण कुमार, तहसीलदार पुष्पेन्द्र गौतम, नायब तहसीलदार सौरभ सिंह, नायब तहसीलदार कपिल मिश्रा सहित तहसील के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने लोगों की शिकायतें सुनकर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। #कौशाम्बी #चायल #संपूर्ण_समाधान_दिवस #जनसमस्या #प्रशासन #SDM #तहसील #सरकारी_कार्यवाही #उत्तरप्रदेश1