फिलिस्तीन 💔 गाजा VIDEO: सवाल करने की हिम्मत खो चुके 'ऑटोग्राफ वाले पत्रकारों' से कुछ सवाल 10 अगस्त की रात गाज़ा के अल्शिफा हॉस्पिटल के करीब एक टेंट में कुछ पत्रकार मौजूद थे. अंधेरे में अपने कैमरों का इस्तेमाल कर, अपनी जान पर खेलकर दुनिया को गाज़ा में हो रहे ज़ुल्म की तस्वीरें दिखा रहे थे. तभी, एक इज़रायली मिसाइल उस टेंट पर गिरती है. पांच पत्रकारों की इस टार्गेटेड हमले में मौत हो जाती है. अल जज़ीरा के लिए काम करने वाले अनस अल-शरीफ, मोहम्मद कुरैका, इब्राहिम ज़ाहिर, मोहम्मद नौफल और मोअमेन अलीवा, मार दिए जाते हैं. इस हमले से कुछ ही दिन पहले कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट समेत 15 से ज़्यादा मीडिया संस्थाओं ने गाज़ा में पत्रकारों की स्थिति को लेकर चेताया था. लेकिन दुनिया इज़रायल को रोकने में नाकामयाब रही और इन पत्रकारों को अपनी जान गंवानी पड़ी. वहीं भारत से यरूशलम गए कुछ पत्रकारों ने इज़रायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से सवाल पूछने और उन्हें ज़िम्मेदार ठहराने की बजाय उनके ऑटोग्राफ लिए और तारीफें की. हमारा सवाल है कि क्या ग्लोबल पत्रकार बिरादरी गाज़ा के इन पत्रकारों की हत्या को नज़रअंदाज कर देगी जैसा अबतक करती रही है या वो ज़रूरी सवा
फिलिस्तीन 💔 गाजा VIDEO: सवाल करने की हिम्मत खो चुके 'ऑटोग्राफ वाले पत्रकारों' से कुछ सवाल 10 अगस्त की रात गाज़ा के अल्शिफा हॉस्पिटल के करीब एक टेंट में कुछ पत्रकार मौजूद थे. अंधेरे में अपने कैमरों का इस्तेमाल कर, अपनी जान पर खेलकर दुनिया को गाज़ा में हो रहे ज़ुल्म की तस्वीरें दिखा रहे थे. तभी, एक इज़रायली मिसाइल उस टेंट पर गिरती है. पांच पत्रकारों की इस टार्गेटेड हमले में मौत हो जाती है. अल जज़ीरा के लिए काम करने वाले अनस अल-शरीफ, मोहम्मद कुरैका, इब्राहिम ज़ाहिर, मोहम्मद नौफल और मोअमेन अलीवा, मार दिए जाते हैं. इस हमले से कुछ ही दिन पहले कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट समेत 15 से ज़्यादा मीडिया संस्थाओं ने गाज़ा में पत्रकारों की स्थिति को लेकर चेताया था. लेकिन दुनिया इज़रायल को रोकने में नाकामयाब रही और इन पत्रकारों को अपनी जान गंवानी पड़ी. वहीं भारत से यरूशलम गए कुछ पत्रकारों ने इज़रायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से सवाल पूछने और उन्हें ज़िम्मेदार ठहराने की बजाय उनके ऑटोग्राफ लिए और तारीफें की. हमारा सवाल है कि क्या ग्लोबल पत्रकार बिरादरी गाज़ा के इन पत्रकारों की हत्या को नज़रअंदाज कर देगी जैसा अबतक करती रही है या वो ज़रूरी सवा
- 🙏🌹🌹Om namah Shivay, 🌹🌹🙏🙏🙏🙏🙏1
- मंत्री जी फंस गए ? पूरी वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें .. https://youtu.be/Nr-paLJ_bjM?si=-_E20GwHbd3dEQO91
- सवालों के घेरे में सिस्टम #Battal #dharRoad_Dhema कई साल पहले इस सड़क पर ब्लैक टॉप हुआ था, उसके बाद से सिर्फ मिट्टी डालकर काम चलाया जा रहा है। आज सड़क की हालत इतनी खस्ता है कि राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ❓आखिर जिम्मेदारी किसकी है — चुनी हुई सरकार की या प्रशासन की? ❓क्यों अब तक किसी ने सुध नहीं ली? जनता जवाब चाहती है। #BadRoads #PublicIssue #Accountability1
- 🎤 बहरीन के सिंगर फ्लिप्पेराची, जिनकी अलग पहचान वाली आवाज़ कभी चर्चा में रही थी, एक बार फिर सुर्खियों में लौट आए हैं। वजह बना फिल्म ‘धुरंधर’ का एक सीन, जिसमें अक्षय खन्ना की दमदार मौजूदगी के साथ उनका म्यूज़िक फिर से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। via @flipperachay #Dhurandhar #AkshayeKhanna #Flipperachi #ViralMusic #MusicComeback #IndianCinema #ViralReels #TrendingMusic #InstagramTrends #MovieBuzz1
- हनुमान चालीसा की सिर्फ 2 पंक्ति सुनी थी लेकिन मन को इतनी शांति मिली कि पूरा सुने बिना नहीं रहा गया और पूरा सुना और मन को बहुत शांति मिली जय बालाजी महाराज की 🙏1
- Post by IndiaNews 9Live1
- जय जवान, जय किसान किसान मजदूर महासंग्राम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोबीन अहमद जी आज नगर कार्यालय नजीबाबाद, जिला बिजनौर पहुँचे। उनके आगमन पर संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बिट्टन खाँ (नगर अध्यक्ष), डॉ. मजहर (जिला उपाध्यक्ष), डॉ. वसीम (जिला मीडिया प्रभारी), सलमान (युवा जिला सचिव), आदिल चौधरी सहित संगठन के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मोबीन अहमद जी को फूलों की मालाएँ पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात मोबीन अहमद जी ने भी सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को मालाएँ पहनाकर संगठन के प्रति उनकी निष्ठा, मेहनत और जिम्मेदारी को सराहनीय बताया। अपने संबोधन में मोबीन अहमद जी ने कहा कि किसान मजदूर महासंग्राम संगठन किसानों, मजदूरों और शोषित वर्गों की आवाज़ को मजबूती से उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने संगठन को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से कई कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारियाँ भी सौंपीं और सभी से एकजुट होकर संगठन के हित में कार्य करने का आह्वान किया।1
- थाना मजलता क्षेत्र से 20 वर्षीय युवती राजना लापता। 11 दिसंबर की शाम घर से निकली थी, अब तक नहीं लौटी।पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। हुलिया: गोरा रंग, काली सलवार, ग्रे दुपट्टा, पैरों में काले जूते। 📞 किसी को जानकारी मिले तो नजदीकी पुलिस थाना/पीसीआर उधमपुर से संपर्क करें।1