*भाविप विक्रमादित्य के 70वें स्वास्थ्य शिविर में 84 मरीजों का हुआ ईलाज* *समाज में उल्लेखनीय योगदान के लिए शहर के वरिष्ठ पत्रकारों का किया सम्मान* *शिविर में विषेशज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श के साथ आवश्यक दवाईयाँ भी निशुल्क दी गई* भारत विकास परिषद विक्रमादित्य एवं आरोग्यम हॉस्पिटल माकड़ौन के संयुक्त तत्वावधान में 70वाँ स्वास्थ्य शिविर स्थानीय आरोग्यम हॉस्पिटल पर आयोजित किया गया। अमलतास हॉस्पिटल के सह्योग से आयोजित इस शिविर के संयोजक डॉ. पंकज नाहर, डॉ. संजय चांदना एवं संस्था अध्यक्ष डॉ. प्रशांत पाटीदार ने बताया कि इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 84 रोगियों की निशुल्क जांच कर आवश्यकतानुसार दवाइयां भी दी गई साथहि चयनित 22 रोगियों का रुपए 5 लाख तक ऑपरेशन अमलतास हॉस्पिटल देवास के माध्यम से आयुष्मान भारत योजनांतर्गत निःशुल्क किया जायेगा। युवराजसिंह राठौड़ मंडल प्रमुख पंजाब नैशनल बैंक उज्जैन, रामसिंह सोंती वरिष्ठ समाजसेवी, सतीश पटेल अध्यक्ष अवंतिका संस्कार परिवार, वरिष्ठ समाजसेवी हरिनारायण शर्मा शाजापुर, निहाल सिंह गुर्जर अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी माकड़ौन, गोविंद भट्ट सचिव औदीच्य ब्राह्मण समाज शाजापुर एवं समाजसेवी कन्हैयालाल गामी के आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था संरक्षक भगवान शर्मा ने की। संस्था सचिव डॉ. विशाल पाटीदार एवं अमलतास हॉस्पिटल के मार्केटिंग डॉयरेक्टर अश्विन तंवर ने बताया कि इस अवसर पर पत्रकारिता के माध्यम से देश एवं समाज में उल्लेखनीय योगदान के लिए माकड़ौन शहर के वरिष्ठ पत्रकार श्री देवदत्त किन्शुक, विजय देवड़ा, ललित परमार, मनीष शर्मा एवं रोहित गौड को सम्मानित किया किया गया। आपने बताया कि संस्था का मुख्य कार्यक्षेत्र पिछड़ी बस्तियाँ एवं ग्रामीण क्षेत्र है और हमारा सिग्नेचर प्रोजेक्ट स्वास्थ्य है । हम स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे हैं जिसका लाभ हजारों लोग ले चुके है । संस्था पिछले 69 शिविरों के माध्यम से हजारों मरीजों के परीक्षण के साथ 6400 से अधिक लोगों का निःशुल्क आपरेशन भी करवा चुकी है । डॉ. (कर्नल) जी. व्यास, डॉ. रूपेश खत्री, डॉ. जितेंद्र शर्मा, डॉ. राहुल नागर, डॉ. अजय मंडलोई, डॉ. सी.पी.पाटीदार, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. मुस्तफा सिंगापुरवाला, डॉ. स्वप्निल पेंडारकर, डॉ. सुरेश समदानी, डॉ. रजनीश पाटीदार, डॉ. विजय पाटीदार, डॉ. विशाल पाटीदार, डॉ.आशीष दुबे, डॉ. सुरेश बैंडवाल, डॉ. योगेश सर्राफ, डॉ. शरद गोवा, डॉ. उमेश शुक्ला, डॉ. हुसैन फ्रीगंजवाला, डॉ. साधना दुबे, डॉ. दीपक फूलवानी, डॉ. समर्थ पाटीदार, डॉ. विजय पाटील, डॉ. पदमसिंह नरवरिया, डॉ. बी. के. मालवीय, डॉ. गिरधर सोनी, डॉ. अमृता सोनी, डॉ. आदित्यवर्धन पाटीदार, डॉ. आनंद यादव, डॉ. सिद्धार्थ मारोठिया एवं डॉ. आभास शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में प्रतीक व्यास, सुनील शर्मा, रवि शर्मा, सुभाष पाठक, आनंद श्रीवास्तव, अनिरुद्ध नाहर, रुद्रेश शर्मा, शुभम नागर, माया शर्मा, श्वेता पाटील, उषा शर्मा, तनु शर्मा, नीलम पाटीदार, सरिता पाटीदार, संजीव शर्मा, भरत आडवाणी, अर्पित पुजारी, अभिषेक पाटीदार, दीपक पाटीदार, आशीष यादव, सुनील सोनी, सागर सक्सेना, तरुण शितोले, अंशुल कोठालकर, अभिषेक पाटीदार का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन ने किया व आभार ने माना। *डॉ. पंकज नाहर* संयोजक : स्वास्थ्य शिविर मोबा.: 9009520203
*भाविप विक्रमादित्य के 70वें स्वास्थ्य शिविर में 84 मरीजों का हुआ ईलाज* *समाज में उल्लेखनीय योगदान के लिए शहर के वरिष्ठ पत्रकारों का किया सम्मान* *शिविर में विषेशज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श के साथ आवश्यक दवाईयाँ भी निशुल्क दी गई* भारत विकास परिषद विक्रमादित्य एवं आरोग्यम हॉस्पिटल माकड़ौन के संयुक्त तत्वावधान में 70वाँ स्वास्थ्य शिविर स्थानीय आरोग्यम हॉस्पिटल पर आयोजित किया गया। अमलतास हॉस्पिटल के सह्योग से आयोजित इस शिविर के संयोजक डॉ. पंकज नाहर, डॉ. संजय चांदना एवं संस्था अध्यक्ष डॉ. प्रशांत पाटीदार ने बताया कि इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 84 रोगियों की निशुल्क जांच कर आवश्यकतानुसार दवाइयां भी दी गई साथहि चयनित 22 रोगियों का रुपए 5 लाख तक ऑपरेशन अमलतास हॉस्पिटल देवास के माध्यम से आयुष्मान भारत योजनांतर्गत निःशुल्क किया जायेगा। युवराजसिंह राठौड़ मंडल प्रमुख पंजाब नैशनल बैंक उज्जैन, रामसिंह सोंती वरिष्ठ समाजसेवी, सतीश पटेल अध्यक्ष अवंतिका संस्कार परिवार, वरिष्ठ समाजसेवी हरिनारायण शर्मा शाजापुर, निहाल सिंह गुर्जर अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी माकड़ौन, गोविंद भट्ट सचिव औदीच्य ब्राह्मण समाज शाजापुर एवं समाजसेवी कन्हैयालाल गामी के आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था संरक्षक भगवान शर्मा ने की। संस्था सचिव डॉ. विशाल पाटीदार एवं अमलतास हॉस्पिटल के मार्केटिंग डॉयरेक्टर अश्विन तंवर ने बताया कि इस अवसर पर पत्रकारिता के माध्यम से देश एवं समाज में उल्लेखनीय योगदान के लिए माकड़ौन शहर के वरिष्ठ पत्रकार श्री देवदत्त किन्शुक, विजय देवड़ा, ललित परमार, मनीष शर्मा एवं रोहित गौड को सम्मानित किया किया गया। आपने बताया कि संस्था
का मुख्य कार्यक्षेत्र पिछड़ी बस्तियाँ एवं ग्रामीण क्षेत्र है और हमारा सिग्नेचर प्रोजेक्ट स्वास्थ्य है । हम स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे हैं जिसका लाभ हजारों लोग ले चुके है । संस्था पिछले 69 शिविरों के माध्यम से हजारों मरीजों के परीक्षण के साथ 6400 से अधिक लोगों का निःशुल्क आपरेशन भी करवा चुकी है । डॉ. (कर्नल) जी. व्यास, डॉ. रूपेश खत्री, डॉ. जितेंद्र शर्मा, डॉ. राहुल नागर, डॉ. अजय मंडलोई, डॉ. सी.पी.पाटीदार, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. मुस्तफा सिंगापुरवाला, डॉ. स्वप्निल पेंडारकर, डॉ. सुरेश समदानी, डॉ. रजनीश पाटीदार, डॉ. विजय पाटीदार, डॉ. विशाल पाटीदार, डॉ.आशीष दुबे, डॉ. सुरेश बैंडवाल, डॉ. योगेश सर्राफ, डॉ. शरद गोवा, डॉ. उमेश शुक्ला, डॉ. हुसैन फ्रीगंजवाला, डॉ. साधना दुबे, डॉ. दीपक फूलवानी, डॉ. समर्थ पाटीदार, डॉ. विजय पाटील, डॉ. पदमसिंह नरवरिया, डॉ. बी. के. मालवीय, डॉ. गिरधर सोनी, डॉ. अमृता सोनी, डॉ. आदित्यवर्धन पाटीदार, डॉ. आनंद यादव, डॉ. सिद्धार्थ मारोठिया एवं डॉ. आभास शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में प्रतीक व्यास, सुनील शर्मा, रवि शर्मा, सुभाष पाठक, आनंद श्रीवास्तव, अनिरुद्ध नाहर, रुद्रेश शर्मा, शुभम नागर, माया शर्मा, श्वेता पाटील, उषा शर्मा, तनु शर्मा, नीलम पाटीदार, सरिता पाटीदार, संजीव शर्मा, भरत आडवाणी, अर्पित पुजारी, अभिषेक पाटीदार, दीपक पाटीदार, आशीष यादव, सुनील सोनी, सागर सक्सेना, तरुण शितोले, अंशुल कोठालकर, अभिषेक पाटीदार का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन ने किया व आभार ने माना। *डॉ. पंकज नाहर* संयोजक : स्वास्थ्य शिविर मोबा.: 9009520203
- चेचट लोकसभा अध्यक्ष के जन्मदिन पर चेचट क्षेत्र में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में 201 यूनिट रक्त एकत्रित हुआं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिन के अवसर पर चेचट सीएचसी पर भाजपा मंडल की ओर से स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं व सामाजिक संगठनों की ओर से लगाए गए इस शिविर में युवाओं, महिलाओं व वरिष्ठ नागरिक बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया शिविर में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। चिकित्सा विभाग झालावाड़ से आयें डाक्टर रर्ईस खान व चेचट डॉक्टर रामप्रसाद बनासिया की देखरेख में सुरक्षित रूप से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया आयोजनकर्ताओं ने भाजपा मंडल प्रतिनिधि गोरी शकर महात्मा व मंडल अध्यक्ष हंसराज रायका बताया कि ओम बिरला के जन्मदिन पर सेवा भावना के रूप में हर वर्ष ऐसे शिविर आयोजित किए गए गुरुवार को चेचट में आयोजित शिविर में 201 यूनिट एकत्रित हुआ ब्लड झालावाड़ चिकित्सालय में जरूरतमंद मरीज़ के काम आयेगा। शिविर में ओम बिरला के निजी सहायक जिवेन्द्र जैन उप जिला प्रमुख कृष्ण गोपाल अहीर, प्रधान ओम कलावती फ़ौजी, उपप्रधान स्वाति मीणा, नितिन शर्मा, पूर्व प्रधान दिनेश भंडारी,प्रहलाद मीणा,भगवत सिंह, सरपंच दुर्गेश चोपदार,भरत गोयल,राकेश गुप्ता,राज प्रतात सिंह, हेमलता मेहरा,गूडड शर्मा, राजकुमार कुमावत,निर्मल धाकड़, हेमराज बडानिया आदि के द्वारा ब्लड डोनेट करने वालों का हौसला अफजाई किया। मंडल प्रतिनिधि गोरी शकर महात्मा व मंडल अध्यक्ष हंसराज रायका ने सभी रक्त दान करने वालों का आभार व्यक्त किया।2
- new system #coaching #coach #motivation #training #fitness #mindset #lifecoach #leadership #business #love #success #lifecoaching #inspiration #personaltrainer #o #mindfulness #lifestyle #gym #workout #entrepreneur #sport #goals #amor #a #mentalhealth #health #coachinglife #n #life #wellness1
- भोपाल होम गार्ड के 79 वे स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मुख्यमंत्री अदम्य साहसिक कार्य सम्मान पुरस्कार देने की घोषणा1
- “अगर कोई हिंदू धर्म के खिलाफ उंगली उठाते हैं, तो उस उंगली को काट दो!” महाराष्ट्र के नागपुर जिले के कन्हान में 1 दिसंबर को हिंदूवादी पार्टी के उम्मीदवार के लिए म्युनिसिपल चुनाव कैंपेन के प्रचार सभा में, हिंदूवादी पार्टी की नेत्री ने पाकिस्तान का समर्थन करने वालों और हिंदू धर्म के खिलाफ बोलने वालों के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा दिया! ⚠️ Trigger Warning: Disturbing & Abusive Language ⚠️1
- deep breath ing.1
- #IndiGoCrisis पिछले एक सप्ताह से देश के सभी एयरपोर्ट डेंजर जोन बने हुए हैं: हालत ये है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर कई राजस्थानी डेंजर जोन में भटक रहे हैं, कई भूखे-प्यासे टारमैक में भटक रहे हैं:टॉयलेट तक नहीं करने दिया जा रहा: बोल रहे हैं कि टॉयलेट जाना है तो सामने वाली फ्लाइट में चले जाओ: -दैनिक भास्कर के हवाले से राजस्थान के यात्रियों की पीड़ा...1
- भोपाल मैगी को लेकर भिड़े जीएमसी मेडिकल स्टूडेंट्स रॉड-डंडों से हमला एक ICU में भर्ती MBBS छात्रों के बीच सुधामृत कैफे में मैगी को लेकर हुई कहासुनी अचानक हिंसक रूप ले लिया बीच-बचाव करने वाले छात्र गंभीर रूप से घायल प्रबंधन ने 15 छात्रों को किया सस्पेंड1
- #kotalive कल दरा घाटी के घुमाव पर संतरों से भरा ट्क पलट गया: हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया: मौके का फायदा उठाते हुए लोगों ने संतरों की लूट मचा दी...1
- Post by जय श्री श्याम सोनू इवेंट फुल डेकोरेशन1