Shuru
Apke Nagar Ki App…
बिग ब्रेकिंग न्यूज़ झाबुआ से आ रही है। झाबुआ में बड़ा हादसा, मेले में झूला टूटकर गिरा, झूले में स्कूल के बच्चे थे सवार, करीब 15 बच्चों को इलाज के लाया गया जिला अस्पताल, सिर, हाथ पैर में चोट, घटना की सूचना मिलने के बाद झाबुआ कलेक्टर, एसपी, एसडीएम पहुंचे जिला अस्पताल, कलेक्टर नेहा मीना ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, झाबुआ के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर 1 जनवरी से संचालित हो रहा था मिला मेले की परमिशन और सुरक्षा इंतजामों को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं,
Naved khan
बिग ब्रेकिंग न्यूज़ झाबुआ से आ रही है। झाबुआ में बड़ा हादसा, मेले में झूला टूटकर गिरा, झूले में स्कूल के बच्चे थे सवार, करीब 15 बच्चों को इलाज के लाया गया जिला अस्पताल, सिर, हाथ पैर में चोट, घटना की सूचना मिलने के बाद झाबुआ कलेक्टर, एसपी, एसडीएम पहुंचे जिला अस्पताल, कलेक्टर नेहा मीना ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, झाबुआ के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर 1 जनवरी से संचालित हो रहा था मिला मेले की परमिशन और सुरक्षा इंतजामों को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं,
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- 📍भोपाल - जनाक्रोश महारैली ओबीसी एससी एसटी संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश भोपाल में हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित हुआ । ias संतोष वर्मा के समर्थन में आज भोपाल mp4
- “यहाँ भाषण नहीं, मैदान ने तालियाँ बटोरी—सिलवानी में खेल बना सियासत से बड़ा, रायसेन जिले की सिलवानी–बेगमगंज में सांसद खेल महोत्सव का भव्य समापन हुआ। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और खेलों को युवाओं के सर्वांगीण विकास का माध्यम बताया। क्रिकेट और कबड्डी में विजेताओं को लाखों के पुरस्कार दिए गए। ✅FOLLOW | ⏏️SHARE |✍️COMMENT |👍LIKE1
- सिविल अस्पताल के पीछे नपा ने बनाया गुमठी मार्केट गुमठीधारियों ने नपाध्यक्ष का माना आभार, किया स्वागत सिविल अस्पताल के पीछे स्थित गुमठी मार्केट से आए दिन यातायात काफी प्रभावित होता था, वहीं अतिक्रमण मुहिम के दौरान गरीब छोटे व्यापारियों की गुमठियों को हटा दिया जाता था, जिसके कारण उन्हें आर्थिक क्षति होती थी। इन सभी समस्याओं का निराकरण करने नगरपालिका ने निर्णय लेते हुए सभी गुमठीधारियों की गुमठियों को हटाकर समान रूप से एक साइज की गुमठी स्थापित कराई। अब मार्ग भी यातायात से प्रभावित नही होता है, वहीं छोटे व्यवसायियों को अतिक्रमण से भी छुटकारा मिला। लगभग 50 से अधिक गुमठियों का निर्माण कर व्यवस्थित गुमठी मार्केट नगरपालिका द्वारा बनाया गया है। इस आशय के विचार नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने सड़क फेरी व्यापारी संघ द्वारा आयोजित स्वागत सम्मान एवं आभार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथिगण नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, व्यापार महासंघ अध्यक्ष रूपेश राठौर, स्वच्छता ब्रांडएम्बेसेडर संध्या बजाज, कालू सोनी, अनिल धनगर ने गुमठी मार्केट का फिता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा आए दिन इस मार्ग पर यातायात की समस्या आती थी, यह मार्ग बसस्टैंड जाने का प्रमुख मार्ग है साथ ही सिविल अस्पताल होने के कारण अधिकतर नागरिकगण इसी मार्ग का उपयोग करते है। ऐसी स्थिति में यातायात की समस्या और विकट हो जाती थी। इन सभी के चलते नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा द्वारा यह निर्णय लिया गया। यातायात भी सुगम हो और छोटे व्यापारियों की दुकान व रोजगार भी यथावत रहे। उसी का परिणाम है कि आज यह मार्केट गुमठी मार्केट के नाम से नगर में पहचाना जाने लगा है। एक जैसी व एक साइज की गुमठियां स्थापित होने से जहां इस मार्ग की सुंदरता बढ़ी है, वहीं यातायात जैसी गंभीर समस्या का भी स्थायी समाधान हुआ। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने यह भी कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपानित सरकार द्वारा गरीब, बेसहारा व छोटे व्यापारियों को मजबूती प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। आज भाजपा की सरकार जहां बच्चे के जन्म होने पर उन्हें सहायता राशि उपलब्ध कराती है, वहीं मृत्यु उपरांत भी परिवार की मदद करती है। इस अवसर पर सुनील लखेरा, गोपाल सेन, प्रकाश, विक्रम वर्मा, महेश सुराना, सचिन धनगर, दिनेश गोस्वामी, शिव पटवा, रामू पटवा, घनश्याम लखेरा, सुनील सेन, दिनेश बरेठा, राहुल बरेठा, राजेन्द्र धनगर, कमल बागवान, लखन कचनारिया, सुमित कुशवाह, प्रकाश विश्वकर्मा, कृपाल मेवाड़ा, राजेश राठौर, शाबीर कुरैशी, मनोज कुशवाह, महेश झाला आदि द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा एवं वार्ड पार्षद श्रीमती लता तेजपाल मुकाती का आभार व्यक्त करते हुए नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा का साफा बांधकर एवं पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।3
- Post by विशाल सिंह1
- अकोदिया नाका हादसा: अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, CCTV वीडियो वायरल1
- जिले में चल रही खेलो खेलो एमपी प्रतियोगिता के अंतर्गत फुटबॉल ग्राउंड पुलिस लाइन पर आज जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें बालक वर्ग में नर्मदापुरम सुहागपुर एवं पिपरिया की टीमों ने भाग लिया इन तीनों टीमों के बीच लिक पद्धति से मैच कराकर संभागीय प्रतियोगिता हेतु नर्मदापुरम जिले की टीम का चयन किया गया पहले मैच में नर्मदा पुरम ने सुहागपुर को 5 0 से हराया दूसरे मैच में आज सोमवार को शाम 4:00 बजे पिपरिया ने सुहागपुर को तीन गोल से हराया तीसरा मैच होशंगाबाद एवं पिपरिया के बीच दो दो गोल से बराबर रहा वहीं बालिका वर्ग में अलग-अलग ब्लॉक से ट्रायल के माध्यम से चयनित होकर बालिकाओं की टीम का चयन किया गया आज प्रतियोगिता में जिला फुटबाल संघ सचिव दीपक परदेसी ब्लॉक समन्वयक महेंद्र पचलानिया ब्लॉक समन्वयक पिपरिया प्रीतम पुरबिया, चंदा मिश्रा एवं पैरामाउंट क्लब के विजय पुरोहित विशेष रूप से मौजूद थे प्रतियोगिता में निर्णायक जयदेव द्विवेदी थे1
- बिग ब्रेकिंग न्यूज़ झाबुआ से आ रही है। झाबुआ में बड़ा हादसा, मेले में झूला टूटकर गिरा, झूले में स्कूल के बच्चे थे सवार, करीब 15 बच्चों को इलाज के लाया गया जिला अस्पताल, सिर, हाथ पैर में चोट, घटना की सूचना मिलने के बाद झाबुआ कलेक्टर, एसपी, एसडीएम पहुंचे जिला अस्पताल, कलेक्टर नेहा मीना ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, झाबुआ के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर 1 जनवरी से संचालित हो रहा था मिला मेले की परमिशन और सुरक्षा इंतजामों को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं,3
- नर्मदापुरम में मां नर्मदा में मिल रहे गंदे नालों को लेकर सियासत तेज हो गई है। नगर कांग्रेस नर्मदापुरम ने आज शहर में हस्ताक्षर अभियान चलाकर भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। बस स्टैंड से शुरू हुआ यह अभियान शहर के प्रमुख बाजारों तक पहुंचा, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों, महिलाओं, समाजसेवियों और आम नागरिकों से समर्थन लेते हुए हस्ताक्षर कराए। कांग्रेस का कहना है कि हर साल नर्मदा जयंती पर नाले बंद करने की घोषणा होती है, लेकिन आज तक जमीनी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। 25 जनवरी को नर्मदा जयंती के दिन यह पूरा मामला मुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा। वीओ – 01 (अजय सैनी, पूर्व कांग्रेस नगर अध्यक्ष): “पिछले 20 वर्षों से प्रदेश में भाजपा की सरकार है। हर नर्मदा जयंती पर मुख्यमंत्री आते हैं और मां नर्मदा में मिल रहे गंदे नालों को हटाने की घोषणा करते हैं, लेकिन बाद में उसे भूल जाते हैं। पहले शिवराज सिंह चौहान जी आए, अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दूसरी बार आ रहे हैं। पिछली बार भी उन्होंने नाले हटाने की बात कही थी, लेकिन आज तक कोई काम नहीं हुआ। गंदे नाले अब भी मां नर्मदा में मिल रहे हैं। हर बार हम उनसे समय मांगते हैं, लेकिन कार्यक्रम खत्म कर दिया जाता है। यह नर्मदापुरम की आस्था के साथ खिलवाड़ है।” वीओ – 02 (कमलेश बाथरे, कांग्रेस नगर अध्यक्ष): “भाजपा सरकार नर्मदा संरक्षण के नाम पर केवल घोषणाएं कर रही है। वर्षों से नाले बंद करने की बात हो रही है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि आज भी गंदा पानी मां नर्मदा में जा रहा है। हमारा हस्ताक्षर अभियान जनता की आवाज है। 25 जनवरी को नर्मदा जयंती के दिन हम मुख्यमंत्री के सामने यह मुद्दा मजबूती से रखेंगे और मांग करेंगे कि गंदे नालों को तुरंत बंद कर वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। जब तक समाधान नहीं होगा, हमारा आंदोलन जारी रहेगा।”1
- नर्मदापुरम के पिपरिया में संस्था "अनहद " ने "आत्मनिर्भर भारत निर्माण में सरकारों की नगद राशि वितरण योजनाएं उचित हैं? इस विषय पर आयोजित कार्यक्रम में विचार रखते हुए सर्च स्टोरी चीफ एडिटर नितिन दुबे जी1