Shuru
Apke Nagar Ki App…
अगर आपको उन्नाव से हैं तो सावधान क्योंकि। जिले की पुलिस सो रही है और चोर लगातार जाग रहे हैं।
RN Vishwkarma
अगर आपको उन्नाव से हैं तो सावधान क्योंकि। जिले की पुलिस सो रही है और चोर लगातार जाग रहे हैं।
More news from Unnao and nearby areas
- अगर आपको उन्नाव से हैं तो सावधान क्योंकि। जिले की पुलिस सो रही है और चोर लगातार जाग रहे हैं।1
- मेयूपीउन्नाव4
- उन्नाव में लेडी डॉन व गैंग पर प्लाट कब्जा और 2 लाख गुंडा टैक्स मांगने का आरोप, पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार एंकर - ख़बर उन्नाव से है जहां उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने कथित लेडी डॉन दिव्या अवस्थी और उसके गैंग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने उसके आवासीय प्लाट पर कब्जा कर लिया है और कब्जा छोड़ने के एवज में दो लाख रुपये “गुंडा टैक्स” की मांग कर रही हैं। पीड़ित के अनुसार पैसे न देने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। पीड़ित ने बताया कि ग्रामसभा मझरा पीपरखेड़ा गैर-एहतमाली, परगना हड़हा में स्थित 41.82 वर्गमीटर का प्लाट उसने 18 नवंबर 2024 को सावित्री देवी पत्नी विनय कुमार से खरीदा था। प्लाट पर उसने नींव और बाउंड्री भी बनवा ली थी। कुछ दिन पूर्व जब वह अपने प्लाट पर पहुँची तो पाया कि नींव व बाउंड्री को गिराकर कब्जा कर लिया गया है। बता दे कि स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद उसे जानकारी मिली कि कब्जा कथित रूप से दिव्या अवस्थी, और उसके सहयोगी अपराधी नासिर दलाल, मोनू उर्फ लूटेरा, राघवेंद्र अवस्थी, अतुल दूबे, मिठ्ठू उर्फ सुनील गुप्ता, और सारिक ने किया है। पीड़िता का दावा है कि जब वह शिकायत लेकर दिव्या अवस्थी के फार्महाउस पहुँची, तो गैंग के लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज की और धमकाते हुए कहा कि “बिना भाभी को गुंडा टैक्स दिए कोई प्लाट नहीं बना सकता।” आरोप है कि दिव्या अवस्थी ने उससे दो लाख रुपये लाने को कहा और धमकी दी कि “पैसा न दिया तो प्लाट भूल जाओ, और दिखाई दी तो गंगा में फेंकवा दूँगी।” पीड़ित ने बताया कि वह गरीब परिवार से है और दैनिक मजदूरी कर के पैसे जोड़कर यह प्लाट खरीदा था। धमकियों से भयभीत होकर जब वह थाने पहुंची तो उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। अब पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों का आरोप है कि गैंग आसपास के कई प्लाटों पर भी इसी तरह कब्जा कर चुका है। फिलहाल पुलिस प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, जबकि पीड़ित लगातार न्याय की मांग कर रही है। बाइट - योगेश पीड़ित बाइट - सक्षम राठौर पीड़ित4
- थानाध्यक्ष संदीप शुक्ला दौड़कर आए, छात्र पर झपटे, धक्का-मुक्की करते हुए उसे हॉल में घसीटा… और फिर पिटाई शुरू कर दी..! वीडियो में खाकी का यह टशन किसी एक्शन फिल्म से कम नहीं दिख रहा। दरअसल छात्रा ने मेडिकल सुपरिटेंडेंट पर चिकित्सा कक्ष में बुलाकर “Bad Touch” का गंभीर आरोप लगाया था..! जिसके बाद छात्र और अभिभावक कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लेकिन अब पीड़िता के चाचा राहुल राजपूत को खाकी ने पीट दिया। उन्नाव के SRMS मेडिकल कॉलेज की घटना..! #uppolice #students #crime @unnaopolice #प्रदर्शन #breaking #latestnews1
- गुजरात: गोधरा में 27 नवंबर को एक मुस्लिम युवक, जो अपनी बाइक पर मांस ले जा रहा था, उस पर "गौमांस" के आरोप में "गोरक्षक" दल के सदस्यों ने हमला किया! उसे सड़क पर पीट कर छोड़ दिया गया, उसकी बाइक पलटी हुई पड़ी थी, और उसे पुलिस को देने से पहले बाइक और मांस दोनों ज़ब्त कर लिए गए! ⚠️TW: Sensitive Media ⚠️1
- https://youtu.be/qgV04zSuLoM?si=L0TXVyzcfsMgwxtU1
- लखनऊ ब्यूरो रिपोर्ट उत्तर प्रदेश में अब सफाई कर्मचारियों को मिलेगा निर्धारित वेतन 1 से 2 महीने के अंदर नया शासन आदेश जारी होगा और यह गारंटी सरकार की है सरकार बहुत जल्द यह गारंटी आपके सामने उपलब्ध कराएगी लखनऊ से ब्यूरो रिपोर्ट संध्या सिंह1
- उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का बड़ा बयान बंगाल में बाबरी मस्जिद के शिलान्यास के बाद।1