Shuru
Apke Nagar Ki App…
हरदोई थाना बिलग्राम पुलिस द्वारा अवैध रूप से मिट्टी का खनन करने वाले वाहनों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।
सदन तक (पुष्पेन्द्र यादव)
हरदोई थाना बिलग्राम पुलिस द्वारा अवैध रूप से मिट्टी का खनन करने वाले वाहनों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- औरैया में अतिक्रमण1
- किसी माDरचोद ने ये कह दिया हो तुमसे की धरना देने से काम हो जाएगा तो गलत फहमी में मत रहना" ये CO सतेंद्र सिंह है..हरदोई जनपद में तैनात है। DM के निर्देश पर दल बल के साथ अवैध कब्जा हटाने गए थे। महिलाएं विरोध करने लगी तो साहब ने भद्दी भद्दी गालियों से सम्मान कर दिया। आरोप है कि CO साहब ने दबंगई दिखाते हुए महिलाओं को धमकाया और पत्रकारों को घटना स्थल से भगाया।1
- फर्रुखाबाद व्यूरो रिपोर्ट श्री राम नगरिया की अच्छे तरीके से जांच करने के लिए डॉग रेस्क्यू बम दस्ते से प्रयोग कर जांच की व मेले का जायजा लिया1
- https://youtube.com/shorts/aMv2Nv3N4lo?si=f3RINnD6kovwLlnO1
- मेला श्री रामनगरिया पांचाल घाट जूना अखाडा क्षेत्र महंत सत्यगिरी अध्यक्ष मेला श्री रामनगरिया के क्षेत् में जूना अखाडा के राष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी विशेश्वरानन्द जी जी का आगमन हुआ मेला क्षेत्र में प्रवेश करते ही फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा, राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कोमल पांडे उर्फ अंगद , नीरज दुबे, विनीत द्विवेदी अनिल द्विवेदी प्रदीप सिंह राठौड़ मंथन सिंह गहरवार, अजय गुप्ता लकी गुप्ता नीरज गुप्ता रज्जू गुप्ता रवि सिंह बबलू सिंह विष्णु मिश्रा आलोक मिश्रा भरे कुलदीप दीक्षित अजय मिश्रा दुष्यंत दीक्षित पूर्व प्रधान अनूप अग्निहोत्री प्रधान राजीव प्रताप सिंह उर्फ टिल्लू भैया सहित बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने महाराज जी का भव्य स्वागत किया स्वामी श्री विश्वेश्वरानंद जी महाराज नासिक कुंभ की व्यवस्थाओं को देखकर प्रयागराज जाते समय मेला क्षेत्र में आए मेला प्रभारी एडीएम अनिल कुमार नेवी महाराज जी से भेंट की और मेला संबंधित जानकारी दी महाराज जी ने मेला को अच्छे और भव्य तरीके से कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन का धन्यवाद दिया और कहा किसी प्रकार से जिला प्रशासन मेले को भव्य रूप प्रदान करें जिससे इसको गरिमा मिलेगी मेले में महाराज जी से मिलने के लिए भक्तों का ताता लग रहा महाराज जी से भेंट करने वालों में प्रमुख रूप से बच्चा बाबा स्वामी धर्म चैतन्य स्वामी रोहित आनंद श्यामलपुरी महाराज सागरपुरी महाराज विपिन पुरी बलवंत गिरी कन्हैया दास कृष्णापुरी पंडित रमेश पांडे आचार्य अमरीश जी महाराज सतीस दीक्षित विशाल गंगवार, ओम निवास पाठक प्रिंस शुक्ला सहित बड़ी संख्या में लोग मिले स्वामी विशेश्वरानंद जी महाराज ने कहा की वर्तमान में हिंदुओं को एकजुट होने की बहुत जरूरत है आज एकजुट ना हुए तो परिणाम बांग्लादेश में जिस प्रकार से हो रहा है वैसा ही भविष्य में यहां ना हो इसके लिए हिंदुओं को एकजुट होना पड़ेगा संत समाज सारे देश में लगा हुआ है सनातन पहले से ज्यादा मजबूत हुआ है पूरे देश में जगह-जगह सनातन को मजबूत करने के लिए जूना अखाड़ा और उससे जुड़े सभी संत लगे हैं क्योंकि सनातन जितना मजबूत होगा उतना ही मजबूत हिंदू होगा आगामी उज्जैन कुंभ के लिए महाराज जी ने सभी लोगों को आमंत्रित किया और कहा कि वहां पर सब प्रकार की व्यवस्था होगी सब लोग आए और कुंभ में रहकर कुंभ में रहकर पूर्ण लाभ लें1
- उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात में प्रेमी प्रेमिका ने भागकर आर्य समाज से शादी रचा ली और इसके बाद प्रेमी प्रेमिका जिले के थाना मंगलपुर की पुलिस चौकी झींझक पहुंच कर पुलिस समक्ष बयान दर्ज करा कर शादी कर लेने के कागजात प्रस्तुत किए। मंगलपुर थाना क्षेत्र के जुरिया गांव की रहने वाली राधा देवी और रसूलाबाद थाना क्षेत्र के देवरा गांव निवासी आर्यन सिंह दो वर्ष पहले पढ़ाई के समय एक दूसरे की दोस्ती हुई थी फिर ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। प्रेमी और प्रेमिका ने कानपुर नगर स्थित आर्य समाज से बीती तीन जनवरी 2026 को शादी रचा ली। इधर प्रेमिका के घर वालों को शादी कर लेने की जानकारी हुई तो कड़ा विरोध जताया गया मगर दोनों बालिग होने के चलते विरोध का असर नहीं हुआ। जबकि प्रेमी के घर वालो ने इस शादी पर खुशी जाहिर की। शनिवार को पुलिस चौकी झींझक पर प्रेमी आर्यन सिंह व प्रेमिका राधा देवी पहुंची और पुलिस के समक्ष अपना अपना बयान देकर एक साथ जीने मरने की कसम खाई। प्रेमी आर्यन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राधा देवी और मै एक ही स्कूल में पढ़ता था इसी बीच करीब दो वर्ष पहले दोस्ती हुई थी फिर शादी करने का मन बना लिया और घर से भागकर कानपुर नगर के आर्य समाज से हम दोनों ने मिलकर शादी कर ली। झींझक चौकी इंचार्ज सुधीर भारद्वाज ने बताया कि प्रेमी प्रेमिका ने चौकी पर आकर शादी कर लेने की सूचना दी और कागजात प्रस्तुत किए। इसके बाद को पुलिस चौकी से दोनों अपनी मर्जी से घर के लिए चले गए।1
- अगर आप भी खाते हैं अंडा तो हो जाएं सावधान इस वीडियो को पहले जरूर देखें।1
- फर्रुखाबाद व्यूरो रिपोर्ट मौसम ने ली हे करवट धूप निकलने से लोगों को मिली रहत1
- उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में आज सन्डे बाजार के व्यापारियो के साथ चौक पर मशाल जुलुस निकालने को पहुंचे चौक चौराहे पर इंस्पेक्टर कोतवाली व घूमना चौकी इंचार्ज पल्ला चौकी इंचार्ज फ़ोर्स के साथ चौक पर माशाल जुलुस को निकालने को रोकने लगे जिसपर काफी नोक झोक भी हुई इंस्पेक्टर ने अपने फोन से सिओ सिटी से फ़ोन पर बात कराई सीओ सिटी ने कहा की सिटी मजिस्ट्रेट से एक बैठक आपकी कल कराई जाएगी जिसमे आप की वार्ता होंगी उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव ने कहा की फ़ोन पर वार्ता के बाद माशाल जुलुस इस्तगीत कर दिया गया है यदि हमारी बात नहीं बानी तो आगे भी हमारा आंदोलन जारी रहेगा हम मुकदमो से डरने वाले नहीं है सन्डे बाजार के व्यापारियो के हक़ की लड़ाई को जारी रखा जाएगा1