Shuru
Apke Nagar Ki App…
नाहरगढ़
रुबिन खां रुबिन खां
नाहरगढ़
- User10714Kishanganj, Baran🤝on 1 September
More news from Baran and nearby areas
- आबादी के बीच संचालित गिट्टी क्रेशर ग्रामीणों का विरोध उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन छीपाबड़ौद - तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत अमलावदाआली पंचायत के गुंदलाई गांव में यूनिटिंग माइनिंग सर्विसेज कंपनी द्वारा आबादी के बीचो-बीच गिट्टी क्रेशर संचालित करने की जानकारी मिली है । अमलावदाआली सरपंच दिलीप मीणा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया और कार्रवाई की मांग की है । जानकारी के अनुसार उक्त प्राइवेट कंपनी ने बिना किसी परमिशन के घनी आबादी के बीच गिट्टी क्रेशर संचालित कर रखा है । गिट्टी क्रेशर से उड़ने वाली डस्ट रेत धूल उड़ती है जिससे बच्चों बुजुर्गों को सांस लेने में परेशानी व बीमारियों का खतरा बना हुआ है वहीं गिट्टी क्रेशर के निरंतर संचालन के चलते रात के समय में अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण होता है रात्रि में ग्रामीण चैन से नहीं सो पाते हैं और मानसिक तनाव में रहते हैं । इधर ग्राम पंचायत द्वारा उक्त क्रेशर फॉर्म को पूर्व में पंचायत द्वारा नोटिस जारी किया गया परंतु ना तो फर्म मालिक न कर्मचारियों ने किसी प्रकार के नियमों की पालना की है वहीं बड़ी संख्या में सरपंच के नेतृत्व में लोग पहुंचे और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन के दौरान हेमराज रेगर,इमरान खान चेनपुरिया, नरेश,जयसिंह,हंसराज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे । अब देखना यह है विभागीय स्तर पर क्या कार्रवाई होती है या फिर गिट्टी क्रेशर ऐसे ही संचालित होता रहेगा।1
- *प्रथम चरण नव भारत साक्षरता प्रशिक्षण समपन्न।* छबड़ा:22 दिसंबर,नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में वार्षिक कार्ययोजना 2025-26 की अनुमोदित योजना के तहत ब्लॉक छबड़ा में साक्षरता प्रभारी और सर्वेयर के प्रशिक्षण के प्रथम चरण का आयोजन नीमथुर बालाजी मंदिर पर किया गया। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में 95 साक्षरता प्रभारी और सर्वेयर रहे उपस्थित।प्रशिक्षण प्रभारी सुरेशचंद्र मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ जगदीशचंद्र नागर सीबीईओ छबड़ा द्वारा मां सरस्वती के चित्रपट्ट का पूजन कर किया गया l दक्ष प्रशिक्षक सत्यनारायण शर्मा और मनीषा मौर्य ने उपस्थित संभागीयो को साक्षरता की वर्तमान स्थिति , असाक्षर सर्वे, साक्षरता के घटक, स्वयंसेवक चिन्हीकरण प्रशासनिक ढांचा , लर्नर्स मूल्यांकन एवं सर्टिफिकेशन ,उल्लास एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी l प्रशिक्षण में ब्लॉक की विभिन्न ग्राम पंचायतों के विद्यालयों से 95 संभागीयो ने भाग लिया l मनमोहन शर्मा , पूरणमल चक्रधारी और अरविंद गुर्जर ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया ।प्रशिक्षण का द्वितीय चरण बुधवार को भी जारी रहेगा जिसमें ग्राम पंचायत बुआखेड़ी , भीलवाड़ा नीचा, जैपला , कोटरापार, भूलोंन , तेलनी ,पाली ,निपानिया , झरखेड़ी , मुड़क्या, खोपर , सेमली और शहरी क्षेत्र छबड़ा के विद्यालयों से साक्षरता प्रभारी भाग लेंगे l4
- कोटा.मिक्सर प्लांट बना परेशानी का सबब:सड़क पर गिट्टी-बालू से फिसलन, राहगीर हो रहे चोटिल; बड़े हादसे की आशंका1
- बधाई हो बधाई हो बधाई हो। आज आज सुप्रसिद्ध समाजसेवी प्रदेश कांग्रेस पाटी के महासचिव अमित धारीवाल जी का जन्मदिन है। सुबह से उन्हें जन्मदिन की बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है।1
- Aakash christmas bash | thoda fun,thoda Masti -students with santa1
- #TragicAccident कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में दिल दहलाने वाला हादसा: हिरियूर तालुक के गोरलाथू क्रॉस पर स्लीपर बस और लॉरी की टक्कर: हादसे में 10 ज़िंदा जले, 21 घायल...1
- “बढ़ते भावों का सच: ज्वेलर्स ने बताए कारण और आगे का अनुमान1
- कोटा में 27–28 दिसंबर को भव्य कायस्थ महाकुंभ, ओम बिरला होंगे मुख्य अतिथि कोटा। सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक विरासत और युवा पीढ़ी को एक सूत्र में पिरोने के उद्देश्य से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा कोटा, कायस्थ समाज कोटा एवं कायस्थ आर्ट एंड कल्चर कोटा के संयुक्त तत्वावधान में 27–28 दिसंबर 2025 को एलबीएस कैंपस, महावीर नगर विस्तार योजना में दो दिवसीय भव्य कायस्थ महाकुंभ एवं निःशुल्क युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय मीडिया संयोजक कुलदीप माथुर ने बताया कि इस ऐतिहासिक आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों के साथ अमेरिका और दुबई से भी युवक-युवतियों ने भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है। अब तक 1100 से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं, जिनमें आईएएस, डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, एमबीए सहित विभिन्न सरकारी व निजी क्षेत्रों में कार्यरत युवा शामिल हैं। कार्यक्रम के प्रथम दिन 27 दिसंबर को सायं लाफ्टर शो एवं रंगोत्सव आयोजित होगा, जिसमें प्रसिद्ध हास्य कलाकार दीपू श्रीवास्तव प्रस्तुति देंगे। दूसरे दिन 28 दिसंबर को सरस्वती पूजन व भगवान चित्रगुप्त की पूजा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और 51 गणमान्य व्यक्तियों का सम्मान करेंगे। कार्यक्रम में परिचय सम्मेलन, कुंडली मिलान, विधुर-विधवा परिचय, ‘कायस्थ बंधन’ स्मारिका विमोचन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रमुख आकर्षण रहेंगी।1