Shuru
Apke Nagar Ki App…
#मऊ में साड़ी फर्म पर 8 हजार का सेल्समैन नसीम कोठा अय्याशी करने विदेश जाता था. फर्म में चोरी करके करोड़ों की जमीनें, घर और बैंक बेलेंस बनाया. फर्म मालिक की शिकायत पर चोरी खुली तो मामला कई करोड़ का निकला. आज कोठा और उसका बेटा अरेस्ट हुआ है.
MAKKI TV NEWS
#मऊ में साड़ी फर्म पर 8 हजार का सेल्समैन नसीम कोठा अय्याशी करने विदेश जाता था. फर्म में चोरी करके करोड़ों की जमीनें, घर और बैंक बेलेंस बनाया. फर्म मालिक की शिकायत पर चोरी खुली तो मामला कई करोड़ का निकला. आज कोठा और उसका बेटा अरेस्ट हुआ है.
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- काशी एक्सप्रेस में मिली बम की सूचना...! सूचना निकली गलत...! क्या बोले मऊ पुलिस अधीक्षक डॉ० इलामारन जी...? #daljeetsinghjournalist #दलजीतसिंहन्यूज़रिपोर्टर #पोस्टवायरलシ #reelsvideoシ #वीडियोवायरलシ #viralreelschallenge2024viralreelschallenge #वायरलवीडियोシ #maunathbhanjan #maunews #MAU1
- आवारा पशुओं का आतंक, किसानों की फसलें तबाह। आवारा पशुओं का झुंड फसलों को कर रहा बर्बाद किसान परेशान। संवाददाता पंकज कुमार आलापुर अम्बेडकर नगर। अम्बेडकर नगर जनपद के विकास खंड जहांगीरगंज अंतर्गत गांव कमालपुर पिकार एवं मुबारकपुर पिकार में आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आपको बता दें कि गांव के किसानों के अनुसार एक साथ लगभग 100 से अधिक आवारा पशु खेतों में घुसकर गेहूं, सरसों, चना, आलू और मटर जैसी हरी-भरी फसलों को चरकर पूरी तरह नष्ट कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि ये आवारा पशु झुंड के रूप में खेतों में पहुंचते हैं और कुछ ही समय में मेहनत से तैयार की गई फसल को बर्बाद कर देते हैं। फसल नष्ट होने से किसानों की आर्थिक स्थिति पर गहरा असर पड़ रहा है और उनमें भारी चिंता व्याप्त है।ग्रामीण किसानों ने बताया कि इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार प्रशासन और सरकार से गुहार लगाई गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। किसानों की मांग है कि आवारा पशुओं को शीघ्र पकड़वाकर पशु आश्रय स्थलों में भेजा जाए अथवा किसी सुरक्षित स्थान पर रखा जाए, ताकि उनकी फसलें सुरक्षित रह सकें। किसानों का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारी इस समस्या पर मौन साधे हुए हैं, जिससे किसानों की परेशानी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यदि जल्द ही उचित कदम नहीं उठाए गए तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।ग्रामीणों ने आवारा पशुओं का आतंक, रातभर रखवाली करने के बाद भी नहीं बच रही फसल प्रशासन मौन,जिला प्रशासन एवं विकास खण्ड़़ जहांगीरगंज खंड विकास अधिकारी आलाधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप कर आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है, जिससे किसानों की मेहनत और आजीविका बचाई जा सके।4
- शासन प्रशासन और सरकार हमारे ज्ञापनों पर जनसमस्याओं के न्यायसंगत निस्तारण को लेकर कितना अमल करती है यह तो उनका बिषय है किन्तु संगठन द्वारा आरक्षण बेरोजगारी और समाज में व्याप्त भय भूख भ्रष्टाचार आदि को देखते हुए जनांदोलन की जो चेतावनी दी गई है वह धरातल पर दिखेगा कब-तक लगाओगे धारा 144 का प्रतिबंध।1
- जल निगम की लापरवाही से रोज़ हजारों लीटर शुद्ध पेयजल बर्बाद, इंदौर जैसी घटना के इंतज़ार में देवरिया प्रशासन? देवरिया जिले के नगर पालिका परिषद क्षेत्र अंतर्गत उमा नगर पश्चिमी, सीसी रोड पर जल निगम विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। शहर के पानी की निकासी के लिए बनाए जा रहे बड़े नाले के निर्माण के दौरान घरों को सप्लाई होने वाली पानी की बाइप लाइन टूट गई। इसके बाद से बीते एक सप्ताह से लगातार हजारों लीटर शुद्ध पेयजल सड़कों पर बह रहा है। एक ओर सरकार जल संरक्षण को लेकर “जल ही जीवन है” जैसे नारे दे रही है, तो वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार विभागों की अनदेखी से पीने का अमृत समान पानी खुलेआम बर्बाद हो रहा है। पाइप लाइन टूटने से जहां कई घरों में पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई है, वहीं दूसरी ओर क्षतिग्रस्त लाइन से आगे दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। इससे स्थानीय लोगों में मध्य प्रदेश के इंदौर जैसी घटना को लेकर दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि उन्होंने कई बार जल निगम और नगर पालिका परिषद में शिकायत की, लेकिन न तो जल निगम और न ही नगर पालिका की ओर से अब तक कोई मरम्मत कार्य कराया गया। करीब एक सप्ताह से पाइप लाइन से लगातार रिसाव हो रहा है, जिससे रोज़ाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। पानी के लगातार बहाव के कारण सड़क पर जलजमाव हो गया है। इससे स्थानीय लोगों, खासकर महिलाओं और बच्चों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। वहीं पाइप लाइन फटने से कई घरों में गंदा और दूषित पानी पहुंच रहा है, जिससे गंभीर बीमारियों का खतरा बना हुआ है। लोग काफी भयभीत नजर आ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मध्य प्रदेश के इंदौर में हुए बड़े हादसे के बाद भी देवरिया जिला प्रशासन सबक लेने को तैयार नहीं दिख रहा। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रशासन किसी बड़ी अनहोनी के इंतज़ार में है। गौरतलब है कि हाल ही में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई थी, जबकि करीब 200 लोग बीमार पड़े थे, जिनका इलाज अब भी जारी है। मामला अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ है, लेकिन देवरिया प्रशासन की लापरवाही चिंता बढ़ा रही है। वहीं जब जल निगम के उच्च अधिकारी अनूप सिंह से इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई, तो उन्होंने मीडिया के कैमरे के सामने बोलने से इनकार कर दिया। इससे साफ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि जिम्मेदार अधिकारी अपनी जवाबदेही से बचते नजर आ रहे हैं।1
- हनुमान पासवान का विश्वनाथपुर ग्राम सभा में अनवरत जनसंपर्क1
- होने जा रहा है धमाकेदार श्रवण धाम महोत्सव - आ रहे हैं अनूप जलोटा-कुमार विश्वास सहित कई दिग्गज कलाकार #ambedkarnagar_news1
- पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि वह अब अपनी वर्दी के नीचे बुलेटप्रूफ जैकेट पहनने लगे हैं और यहां तक कि सोते वक्त भी वह बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर सोते हैं। असीम मुनीर हमेशा अपनी पिस्तौल और राइफल पास रखते हैं, लेकिन अब उनकी सुरक्षा के प्रति अतिरिक्त सतर्कता को देखते हुए यह सवाल उठता है कि आखिर उन्हें किसका डर है? यह कदम पाकिस्तान के सेना प्रमुख की सुरक्षा को लेकर एक नई चर्चा का विषय बन गया है।1
- मऊ जंक्शन पर बम की सूचना मिलते ही टीम के साथ पहुंचे कोतवाल अनिल सिंह....! #daljeetsinghjournalist #दलजीतसिंहन्यूज़रिपोर्टर #पोस्टवायरलシ #reelsvideoシ #viralreelschallenge2024viralreelschallenge #वीडियोवायरलシ #वायरलवीडियोシ #maunathbhanjan #maunews #MAU1