Shuru
Apke Nagar Ki App…
श्री गोविंद एनक्लेव मीणा पालड़ी पंचोली नगर के पास लुनियासर रोड हमारे राजस्थान की गवर्नमेंट हमारे जयपुर में पानी रोड की व्यवस्था को जल्द करवाती है तो हमारे ऊपर भी संज्ञान ले और हमको भी आसान सुविधा प्राप्त करवाए ताकि हम भी आसानी से जीवन यापन कर सके ना रोड है ना पानी है बच्चों को बहुत दिक्कत आती है धन्यवाद
शर्मा हेमंत
श्री गोविंद एनक्लेव मीणा पालड़ी पंचोली नगर के पास लुनियासर रोड हमारे राजस्थान की गवर्नमेंट हमारे जयपुर में पानी रोड की व्यवस्था को जल्द करवाती है तो हमारे ऊपर भी संज्ञान ले और हमको भी आसान सुविधा प्राप्त करवाए ताकि हम भी आसानी से जीवन यापन कर सके ना रोड है ना पानी है बच्चों को बहुत दिक्कत आती है धन्यवाद
- शर्मा हेमंतआंधी, जयपुर, राजस्थान💣1 hr ago
- शर्मा हेमंतआंधी, जयपुर, राजस्थान😡1 hr ago
- शर्मा हेमंतआंधी, जयपुर, राजस्थान🙏1 hr ago
- शर्मा हेमंतआंधी, जयपुर, राजस्थान😂1 hr ago
- शर्मा हेमंतआंधी, जयपुर, राजस्थान💣1 hr ago
- शर्मा हेमंतआंधी, जयपुर, राजस्थान💣1 hr ago
- शर्मा हेमंतआंधी, जयपुर, राजस्थान💣1 hr ago
More news from राजस्थान and nearby areas
- ₹180 की थाली का 'सच' दिखान े पर हुई पिटाई ! नासिक हाईवे (Nashik Highway) के एक ढाब े पर शर्मनाक घटना ! एक ग्राहक ने जब ₹180 में सिर्फ 4 रोटियाँ और आधी प्लेट सब्ज़ी मिलने पर सवाल उठाया और वीडियो बनाना शुरू किया, तो ढाबा संचालक ने उस े बुरी तरह पीट दिया। खाना महंगा लगने पर शिकायत करना हक़ ह ै या गुनाह ? यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। Location: Nashik Highway Incident: Customer beaten for recording video over food quantity. आपका इस पर क्या कहना है? कमेंट में बताएं!1
- NH-48 पर शाहपुरा पुलिया-अलवर तिराहा के बीच एक सड़क हादसा हुआ,भरा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर ट्रेलर में जा घुसा ,इस हादसे में ट्रेलर चालक घायल हुआ,सूचना मिलने पर शाहपुरा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची,पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है1
- लालसोट: जरूरतमंदों की सेवा ही ईश्वर सेवा : मीना अनुराग सेवा संस्थान, लालसोट द्वारा अनुराग शिक्षा पूर्णता अभियान के तहत स्व. माधोलाल तिवाड़ी की स्मृति में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लवाण सहित चार विद्यालयों के जरूरतमंद व पिता-विहीन बालक-बालिकाओं को 150 ऊनी जर्सियां वितरित की गईं। इस अवसर पर गीता पुस्तकों का वितरण व आयुर्वेदिक काढ़ा भी पिलाया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास अधिकारी रविकांत मीना ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है। संस्थापक संयोजक सियाराम शर्मा ने संस्थान की 31 वर्षों की सेवा गतिविधियों की जानकारी दी। प्रधानाचार्य राजीव व्यास ने आभार व्यक्त किया। जर्सियां पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।1
- लालसोट : लालसोट उपखंड में खोहरा पाड़ा स्थित घाटी वाले बालाजी महाराज के दो दिवसीय पाटौ-उत्सव का आज विधि विधान से हवन व पूर्णाहुति के साथ आयोजन किया गया। जिसमें 21 जनवरी को विद्वानों द्वारा रामचरितमानस का पाठ किया गया। वही 22 जनवरी 2026 को आज विधि विधान से हवन व पुण्यवती के साथ ही दो दिवसीय पाटौ उत्सव का समापन हुआ। इस दौरान डमडमी बालाजी महाराज सेवा समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों भक्तों द्वारा पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की गई। हजारों भक्तों ने बालाजी की महाराज के चरणों में दंडवत प्रणाम कर प्रदेश की खुशहाली कामना की साथ ही कुशल जीवन की कामना की इस दौरान अनेक भक्तगण मौजूद रहे जिसमें राहुल झालानी, सुनील चौबे, कपिल पुरोहित, बलदेव वैष्णव, सहित अनेक भक्त रहे मौजूद ।2
- Post by जनता न्यूज़ थानागाजी1
- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा कैबिनेट बैठक में लिया गया यह निर्णय अत्यंत सराहनीय है, जिसमें दबाव या भय में आकर संपत्ति के बेचान पर रोक लगाई गई है। इस कदम से आम नागरिकों के अधिकारों की रक्षा होगी। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए हम समस्त राजस्थानी, मुख्यमंत्री आदरणीय श्री भजनलाल शर्मा जी को हृदय से साधुवाद और अभिनंदन करते हैं। -श्रीमती एकता अग्रवाल प्रदेश मंत्री, भाजपा राजस्थान1
- जयपुर के शास्त्री नगर थाना इलाके में विधवा भाभी के शादी से मना करने पर देवर ने भाभी की चाकू गोद कर हत्या करने का मामला सामने आया है। लंबे समय से रिश्तेदार देवर भाभी पर शादी का दबाव बना रहा था। शाम को घर लौट के बाद देवर ने भाभी को शादी के लिए मना किया तो देवर ने चाकू से ताबड़तोड़ भाभी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल महिला को कांवरिया अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।1
- शाहपुरा के जोगीपुरा मोड़ पर ग्रामीण बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, गुरूवार शाम को घटना स्थल पर पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान बागावास चौरासी निवासी-भाबरू थाना के रूप में हुई है। जैसे ही उसकी बाइक गांव के पास पहुंची, सामने से आ रही बस ने टक्कर मारी ,इस दौरान शाहपुरा सरकारी अस्पताल गेट से थोड़े पहले ही कोटा डिपो की बस ने बाइक सवार को टक्कर मारी दी । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई,घटना स्थल पहुंचकर मृतक के शव को अस्पताल पहुंचाकर पोस्टमार्टम करवा दिया और शुक्रवार को डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को शव दिया जाएगा1
- शॉर्ट न्यूज़ लालसोट में मनरेगा बचाओ संग्राम, कई गांवों में जनसंपर्क अभियान लालसोट विधानसभा क्षेत्र के टोडा ठेकला, खेमावास, राजौली सहित कई गांवों में गुरुवार को मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत जनसंपर्क अभियान चलाया गया। पूर्व चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने भाजपा सरकार पर मनरेगा को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार धन नहीं दे रही, जिससे काम ठप हैं। उन्होंने पपलाज माता सड़क को संकरा किए जाने पर भी आपत्ति जताई और कहा कि बेईमानी करने वालों को पपलाज माता जरूर सबक सिखाएगी। अभियान में कांग्रेस नेताओं व ग्रामीणों ने मजदूरों के अधिकारों की लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया।1