Shuru
Apke Nagar Ki App…
विराटनगर के जोगीपुरा मोड पर ग्रामीण बस ने बाइक सवार को मारी टकर बस कि टकर से बाईक सवार यूवक कि मोके प्र ही मोत हो गई गुरुवार शाम को घटना स्थल पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान बागावास चोरासी निवासी भाबुरु थाना के रुप में हुई
जनता न्यूज़ थानागाजी
विराटनगर के जोगीपुरा मोड पर ग्रामीण बस ने बाइक सवार को मारी टकर बस कि टकर से बाईक सवार यूवक कि मोके प्र ही मोत हो गई गुरुवार शाम को घटना स्थल पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान बागावास चोरासी निवासी भाबुरु थाना के रुप में हुई
More news from राजस्थान and nearby areas
- अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिक महोत्सव आज 22 जनवरी को धूमधाम से मनाया गया। राजगढ़ अयोध्या राम जन्मभूमि स्थित श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में वार्षिक महोत्सव का आयोजन गुरुवार, 22 जनवरी 2026 को महंत जी की हवेली, ठिकाना गंगा बाग पर भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम संयोजक महंत प्रकाश दास महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि महोत्सव का शुभारंभ दोपहर 2:00 बजे श्रृंगार के साथ आकर्षक झांकी सजाकर आपका शुभ नाम पंडित ओम प्रकाश अलोरिया,राजू भैया द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया गया। इसके पश्चात गायक कलाकार संजय राजस्थानी व जगमोहन पाराशर और राम भक्तों द्वारा एक से बढ़कर एक भजन सुनाए गए। भजन सुनकर श्रद्धालु झूम झूम कर नाचने लगे और राम भगवान के जयकारे लगाने लगे। इस अवसर पर प्रभु श्रीराम की भव्य एवं आकर्षक झांकी आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम के अंत में महाआरती का आयोजन किया गया तथा प्रसाद वितरण किया गया। इस पावन अवसर पर कार्यक्रम का संचालन एवं प्रमुख जिम्मेदारी राम भक्त वीरेंद्र दाधीच द्वारा की गई। कार्यक्रम के इस अवसर पर बन्ना राम मीणा संत नरेंद्र दास महाराज,पूर्व चेयरमैन प्रभु दयाल शर्मा,विनोद मिश्रा,हरि- राम गोठ,प्रेमनाथ धामाणी,चेतन जैफ,बृजेश शर्मा, एडवोकेट शेखर वशिष्ट,अवधेश साहू,बाबूलाल शर्मा,भगवान बिरवाल,पवन नरूका, रजनीकांत पटेलमुकेश जोशी,सिताराम सैन,डाक्टर नीरज शर्मा, सीता जोशी शर्मा, शारदा दाधीच,मीना विजय, आदि मौजूद रहे।4
- Happy Makar Sakranti1
- तिजारा : पलड़िया स्टैंड के पास आज बस और जेसीबी की आमने-सामने भिड़ंत हो गई इस हादसे में तीन से चार लोग घायल हो गए घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया गया।1
- आखिर कब तक जागेगा प्रशासन जब कोई बड़ा हादसा होगा2
- मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा का संबोधन1
- राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने के साथ ही मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है। आज सुबह से ही जयपुर सहित कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई। राजस्थान जयपुर ग्रामीण इलाकों में ओले गिरने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। वहीं, जयपुर,टोंक,नागौर सहित 10 से ज्यादा जिलों में बरसात दर्ज की गई। वहीं आंधी के साथ हुई सीजन की पहली मावठ के बाद राजधानी के तापमान में भी गिरावट हुई है। बरसात और ओलों से फसलों के नुकसान की आशंका बढ़ गई है। इसके साथ ही मौसम केंद्र जयपुर के निर्देशक राधेश्याम शर्मा ने 14 जिलों में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। शनिवार से घने कोहरे और शीतलहर की भी चेतावनी है। वहीं हवा ठंडी होने से एक बार फिर सर्दी लौटती हुई महसूस हो रही है। बारिश के साथ गिरे ओलों से फसलों को भारी नुकसान की आशंका है। किसानों ने बताया कि करीब 10 से 15 मिनट तक चने के आकार के ओले गिरे हैं।1
- पुलिस थाना मनोहरपुर (शाहपुरा-जयपुर)की बड़ी कार्यवाही,सोशल मिडिया पर अवैध हथियार पिस्टल का वीडियो अपलोड कर आमजन में भय का माहौल पैदा करने वाले बाबा ग्रुप (गैंग) के मुख्य सदस्य सचिन उर्फ बाबा पुत्र नरसिंह लाल जाति गुर्जर निवासी मामटोरी कलाँ थाना मनोहरपुर जिला जयपुर ग्रामीण को किया गिरफ्तार। आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार एक पिस्टल व 03 जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार को किया जप्त1
- अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस परेड के अभ्यास के दौरान पुलिस अफसरों ने एक रिटायर्ड शिक्षक को डीएम बताकर जिप्सी में बैठाकर परेड का निरीक्षण कराया।1
- दूदू थाना इलाके में तीन सूने मकान में चोरी का मामला सामने आया है। अज्ञात चोरों ने देर रात तीन सूने मकानों को निशाना बनाया और लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी कर फरार हो गए। वहीं घटना का खुलासा सुबह होने पर हुआ, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। वार्ड नंबर 15 निवासी शंकर सिंह ने बताया कि उनके परिवार के सदस्य रात में पड़ोस के एक कार्यक्रम में गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके घर से लगभग 5 से 6 तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी और 2 से 3 लाख रुपए नकद चुरा लिए। इसके बाद चोरों ने सदर बाजार क्षेत्र में महेश सोनी के घर को निशाना बनाया, जहां से करीब 4 तोला सोना और आधा किलो चांदी चोरी हुई। वहीं, वार्ड नंबर 20 स्थित हरिजन मोहल्ला के एक अन्य सूने मकान से भी चोर 2 तोला सोना और आधा किलो चांदी चुरा ले गए।1