Shuru
Apke Nagar Ki App…
अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस परेड के अभ्यास के दौरान पुलिस अफसरों ने एक रिटायर्ड शिक्षक को डीएम बताकर जिप्सी में बैठाकर परेड का निरीक्षण कराया।
सुनील कान्त गोल्डी
अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस परेड के अभ्यास के दौरान पुलिस अफसरों ने एक रिटायर्ड शिक्षक को डीएम बताकर जिप्सी में बैठाकर परेड का निरीक्षण कराया।
More news from Seekri Chak No. 1 and nearby areas
- पीएम आवास योजना में रिश्वत लेते डूडा जेई रंगे हाथ पकड़ा गया, 20 हजार रुपये बरामद बिजनौर (धामपुर) | संवाददाता: संदीप शर्मा प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थी से रिश्वत लेने का मामला सामने आने पर बिजनौर जिले के धामपुर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। डूडा (DUDA) विभाग में तैनात जूनियर इंजीनियर (JE) को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार, जेई ने पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर लाभार्थी से 20 हजार रुपये की मांग की थी। शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंची नगर पालिका परिषद धामपुर की अध्यक्ष ने जेई की जेब से रिश्वत की पूरी रकम बरामद की। रंगे हाथ पकड़े जाने पर जेई हाथ जोड़कर माफी मांगता नजर आया, जिसका वीडियो/दृश्य भी मौके पर मौजूद लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। घटना की जानकारी मिलते ही नगर पालिका परिसर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामला नगर पालिका परिषद धामपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है। प्रकरण की जानकारी संबंधित उच्चाधिकारियों को दे दी गई है और आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। #BijnorNews #DUDaJE #PMAY #Rishwat #Corruption #Dhamapur #PublicNews #संवाददाता_संदीप_शर्मा1
- इस बार पुरे गुरुग्राम मे अबसे पहली पूर्ण रूप से निर्विरोध पंचायत अभयपुर का हाल, इस पंचायत मे 13 पंच, 1 सरपंच और ब्लॉक समिति सदस्य जो अपने आपको ब्लॉक समिति चैयरमेन के तौर पर प्रतूत करता हैं, आज हल्की सी बारिश के कारण गांव के मुख्य रास्ते पर जलभराव ही नहीं हुआ बल्कि बिजली के ट्रांसफार्मर भी इस पानी मे आ गए, स्कूल आने जाने वाले छोटे बच्चों और बड़े बुजुर्गो के लिए यही आम रास्ता हैं, और आजकी इस हल्की सी बारिश ने गांव की निर्विरोध पंचायत की पोल खोल दी, इस मुख्य रास्ते पर केवल बरसात का पानी ही नहीं अपितु स्थानीय लोगो ने भी कब्जा किया हुआ हैं, 22 फुट का रास्ता आज केवल 10 फुट का रह गया और कही तो निर्माण सामग्री ने इसे केवल 5 फुट का छोड़ा हुआ हैं, जिस दिन गांव का निर्विरोध चुनाव पूर्ण हुआ था उस दिन क्षेत्र मे वाह वही मिली की अभयपुर जैसे गांव ने रिकॉर्ड तोड़ दिया समस्त पंचायत निर्विरोध बना दी, सभी ग्राम पंचायतो को अभयपुर से सीखना चाहिए, क्षेत्र के लोग बोलते हैं की जिस तरह अभयपुर ने निर्विरोध का रिकॉर्ड तोड़ा हैं उसी तरह सभी ग्राम पंचायते निर्विरोध होनी चाहिए, लेकिन आज भी लोग अभयपुर का उदाहरण तो देते हैं लेकिन इस बार नजरिया अलग हैं, निर्विरोध पंचायत तो हो लेकिन अभयपुर जैसी नहीं जिसमे किसी भी बात का विरोध न हो, आइए पंचायत नहीं बनाना, सरपंच बुजुर्ग हैं और ज़ब उनको काम करने के लिए बोला जाता हैं तो या तो समेत गांव की पंचायत का बहाना लगा देते हैं या फिर बोल डटे हैं की मै तो बुजुर्ग हु मेरे बसकी घूमना फिरना नहीं, वर्ष 2020 मे युवाओं की एक टोली ने गांव मे कार्य करके दिखाए लेकिन उसको भी राजनीती भेंट चढ़ना पड़ा, आज हल्की सी बारिश ने सारे राज खोल दिए,1
- Tofikkna2
- अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ पर हुए अनेक कार्यक्रम राजगढ़ गंगाबाग व बजरंग सेना मण्डल राजगढ़ की ओर से अयोध्या स्थित श्रीराम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की वर्षगांठ मनाई गई। इस अवसर पर धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। बजरंग सेना मण्डल ने श्रीराम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में ध्वजा और भगवान श्रीराम की शोभायात्रा कस्बे के मुख्य मार्गों से निकाली। मेला चौराहा स्थित सैनी धर्मशाला में भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना के बाद सभी पदाधिकारियों का स्वागत फूलमाला, दुपट्टा और साफा पहनाकर किया। भाजपा नेता बन्नाराम मीना ने ध्वजा यात्रा और शोभायात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा बैण्ड-बाजों के साथ तहसील रोड, सराय बाजार, गोल सर्किल होते हुए कांकवाड़ी सिद्धपीठ हनुमान मन्दिर पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद यात्रा चौपड़ बाजार, माचाड़ी चौक होते हुए गणेश पोल पहुंची, जहां रिद्धि-सिद्धि गणेशजी की पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान भण्डारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने इसके बाद भगवान श्रीराम की नयनाभिराम झांकी सजाई गई। श्रद्धालुओं ने भगवान राम के दर्शन किए और मनोतियां मांगी। महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया। इन आयोजनों में नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन प्रभुदयाल शर्मा, वीरेन्द्र दाधीच, प्रकाश दीक्षित, बाबूलाल शर्मा, नंदकिशोर सैनी, पवनसिंह नरूका, किरण दाधीच, प्रेमनाथ धामाणी, शेखर वशिष्ठ, सीता जोशी आदि श्रद्धालु उपस्थित थे। प्रसाद ग्रहण किया ठिकाना गंगाबाग में भी श्रीराम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया। कार्यक्रम का संयोजन महंत प्रकाश दास ने किया। जिसमें बड़ी संख्या में राम भक्तों ने सुन्दरकाण्ड के पाठ किए और भजनों की प्रस्तुतियां दी।4
- Post by जनता न्यूज़ थानागाजी1
- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा कैबिनेट बैठक में लिया गया यह निर्णय अत्यंत सराहनीय है, जिसमें दबाव या भय में आकर संपत्ति के बेचान पर रोक लगाई गई है। इस कदम से आम नागरिकों के अधिकारों की रक्षा होगी। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए हम समस्त राजस्थानी, मुख्यमंत्री आदरणीय श्री भजनलाल शर्मा जी को हृदय से साधुवाद और अभिनंदन करते हैं। -श्रीमती एकता अग्रवाल प्रदेश मंत्री, भाजपा राजस्थान1
- पराक्रम दिवस साहस, स्वाभिमान और राष्ट्रनिष्ठा का प्रतीक है। यह दिवस प्रत्येक वर्ष 23 जनवरी को महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। यह दिन नेताजी के अदम्य साहस, क्रांतिकारी विचारों और अटूट देशभक्ति को समर्पित है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस निर्भीकता, दृढ़ संकल्प और त्याग की जीवंत मिसाल थे, जिनका जीवन राष्ट्रसेवा और स्वतंत्रता के लिए समर्पित रहा। महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर दूरदर्शन परिवार की ओर से उन्हें कोटिशः नमन। #ParakramDiwas #NetajiSubhashChandraBose #BirthAnniversary #DeshkaPehlaChannel #DeshkaApnaChannel1
- जयपुर-दिल्ली NH-48 पर शाहपुरा के पास एक सड़क हादसा हुआ,भरा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस हादसे में ट्रेलर चालक कूद कर बचाई जान, सूचना मिलने पर शाहपुरा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची,पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है1
- ब्रिटेन के छात्र खीर सागर मंदिर पहुंचे—गूढ़ व्याख्या सुन हुए प्रभावित, NVN School में खेल गतिविधियों का भी लिया मज़ा!1