दूदू मे अज्ञात चोरों ने सूने मकानो को निशाना बनाकर लाखों रुपए के जेवरात कीए चोरी दूदू थाना इलाके में तीन सूने मकान में चोरी का मामला सामने आया है। अज्ञात चोरों ने देर रात तीन सूने मकानों को निशाना बनाया और लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी कर फरार हो गए। वहीं घटना का खुलासा सुबह होने पर हुआ, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। वार्ड नंबर 15 निवासी शंकर सिंह ने बताया कि उनके परिवार के सदस्य रात में पड़ोस के एक कार्यक्रम में गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके घर से लगभग 5 से 6 तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी और 2 से 3 लाख रुपए नकद चुरा लिए। इसके बाद चोरों ने सदर बाजार क्षेत्र में महेश सोनी के घर को निशाना बनाया, जहां से करीब 4 तोला सोना और आधा किलो चांदी चोरी हुई। वहीं, वार्ड नंबर 20 स्थित हरिजन मोहल्ला के एक अन्य सूने मकान से भी चोर 2 तोला सोना और आधा किलो चांदी चुरा ले गए।
दूदू मे अज्ञात चोरों ने सूने मकानो को निशाना बनाकर लाखों रुपए के जेवरात कीए चोरी दूदू थाना इलाके में तीन सूने मकान में चोरी का मामला सामने आया है। अज्ञात चोरों ने देर रात तीन सूने मकानों को निशाना बनाया और लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी कर फरार हो गए। वहीं घटना का खुलासा सुबह होने पर हुआ, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। वार्ड नंबर 15 निवासी शंकर सिंह ने बताया कि उनके परिवार के सदस्य रात में पड़ोस के एक कार्यक्रम में गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके घर से लगभग 5 से 6 तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी और 2 से 3 लाख रुपए नकद चुरा लिए। इसके बाद चोरों ने सदर बाजार क्षेत्र में महेश सोनी के घर को निशाना बनाया, जहां से करीब 4 तोला सोना और आधा किलो चांदी चोरी हुई। वहीं, वार्ड नंबर 20 स्थित हरिजन मोहल्ला के एक अन्य सूने मकान से भी चोर 2 तोला सोना और आधा किलो चांदी चुरा ले गए।
- राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने के साथ ही मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है। आज सुबह से ही जयपुर सहित कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई। राजस्थान जयपुर ग्रामीण इलाकों में ओले गिरने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। वहीं, जयपुर,टोंक,नागौर सहित 10 से ज्यादा जिलों में बरसात दर्ज की गई। वहीं आंधी के साथ हुई सीजन की पहली मावठ के बाद राजधानी के तापमान में भी गिरावट हुई है। बरसात और ओलों से फसलों के नुकसान की आशंका बढ़ गई है। इसके साथ ही मौसम केंद्र जयपुर के निर्देशक राधेश्याम शर्मा ने 14 जिलों में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। शनिवार से घने कोहरे और शीतलहर की भी चेतावनी है। वहीं हवा ठंडी होने से एक बार फिर सर्दी लौटती हुई महसूस हो रही है। बारिश के साथ गिरे ओलों से फसलों को भारी नुकसान की आशंका है। किसानों ने बताया कि करीब 10 से 15 मिनट तक चने के आकार के ओले गिरे हैं।1
- श्री गोविंद एनक्लेव मीणा पालड़ी पंचोली नगर के पास लुनियासर रोड हमारे राजस्थान की गवर्नमेंट हमारे जयपुर में पानी रोड की व्यवस्था को जल्द करवाती है तो हमारे ऊपर भी संज्ञान ले और हमको भी आसान सुविधा प्राप्त करवाए ताकि हम भी आसानी से जीवन यापन कर सके ना रोड है ना पानी है बच्चों को बहुत दिक्कत आती है धन्यवाद1
- talkaaj बिहार के लिए गर्व का पल! ❤️ शिक्षा जगत में क्रांति लाने के बाद अब Khan Sir ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कदम रख दिया है। पटना के वेस्ट गांधी मैदान (West Gandhi Maidan) के पास खान सर ने अपना पहला हॉस्पिटल शुरू किया है, जो गरीबों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यहाँ इलाज का खर्च सरकारी अस्पतालों से भी कम रखा गया है। हॉस्पिटल की रेट लिस्ट (Rate List) देखिये: ✅ ब्लड टेस्ट (Blood Test): मात्र ₹7 ✅ किडनी जांच (Kidney Test): मात्र ₹20 ✅ ईसीजी (ECG): मात्र ₹25 ✅ एक्स-रे (X-Ray): मात्र ₹35 सुविधाएं: इस अस्पताल में डायलिसिस, ब्लड बैंक और कैंसर के इलाज जैसी सुविधाएं भी वर्ल्ड क्लास लेवल की होंगी। खान सर ने बताया कि वे बिहार में ऐसे कुल 5 अस्पताल खोलने की योजना बना रहे हैं। वाकई, खान सर असली हीरो हैं! 🙏 #KhanSir #KhanSirPatna #BiharNews #AffordableHealthcare #RealHero Patna Bihar EducationToHealth SocialWork KhanSirHospital TrendingNow less1
- जमुवारामगढ पुर्व विधायक के साथ महीला ने किसान के ऊपर सरकारी बोरिंग से सिचाई करने के लगाई आरोप।1
- झारखंड के देवघर में बड़ा हादसा; रेलवे फाटक पर ट्रेन ने ट्रक को मारी टक्कर... कई वाहन चपेट में आए #trendingreelsvideo #tren #वायरलवीडियोシ #रेलहादसा #रेलवे #accident1
- दिनांक 23 जनवरी 2026 बिन बादल हुई बारिश जयपुर की अनोखी खबर1
- CHC मनोहरपुर से शिकारपुरा रोड नगरपालिका मनोहरपुर शाहपुरा जयपुर1
- दूदू थाना इलाके में तीन सूने मकान में चोरी का मामला सामने आया है। अज्ञात चोरों ने देर रात तीन सूने मकानों को निशाना बनाया और लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी कर फरार हो गए। वहीं घटना का खुलासा सुबह होने पर हुआ, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। वार्ड नंबर 15 निवासी शंकर सिंह ने बताया कि उनके परिवार के सदस्य रात में पड़ोस के एक कार्यक्रम में गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके घर से लगभग 5 से 6 तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी और 2 से 3 लाख रुपए नकद चुरा लिए। इसके बाद चोरों ने सदर बाजार क्षेत्र में महेश सोनी के घर को निशाना बनाया, जहां से करीब 4 तोला सोना और आधा किलो चांदी चोरी हुई। वहीं, वार्ड नंबर 20 स्थित हरिजन मोहल्ला के एक अन्य सूने मकान से भी चोर 2 तोला सोना और आधा किलो चांदी चुरा ले गए।1