Shuru
Apke Nagar Ki App…
Jk Vishwkarma
More news from Sidhi and nearby areas
- Post by Jk Vishwkarma1
- अनामिका बैगा ने प्रदेश के मुखिया से लगाई गुहार1
- रीवा के बिछिया मोहल्ले में एक बेटे ने अपने ही पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। 90 साल के रिटायर्ड पटवारी रामरतन वर्मा इस उम्र में चौथी बार शादी करने की योजना बना रहे थे जो बेटे और उनकी तीसरी पत्नी को नागवार गुजरी। परिवार का मानना था कि इस उम्र में आकर चौथी शादी करना सामाजिक और पारिवारिक दृष्टि से उचित नहीं है मगर रामरतन अपनी जिद पर अड़े रहे. पता चला है कि विवाद सिर्फ 90 की उम्र में शादी करने से नहीं बल्कि संपत्ति के बंटवारे से भी जुड़ा है. हमला करने वाले बेटे ने अपने पिता के सामने यह शर्त रखी कि अगर उन्हें चौथी शादी करनी है तो पहले संपत्ति का बंटवारा करें इसी मांग को लेकर दोनों के बीच बहसा-बहसी हुई और गुस्से में आकर बेटे ने पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल बुजुर्ग संजय गांधी अस्पताल में भर्ती हैं, उनकी हालत गंभीर है जबकि हमला करने वाले आरोपी बेटे के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है.1
- मऊगंज में ‘न्याय का सौदा’ बेनकाब! विस्तार न्यूज़ के खुलासे का बड़ा असर—फर्जी पॉकेट गवाह कांड में गिरी खाकी की साख, नईगढ़ी थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर लाइन अटैच, SP की कार्रवाई से मचा हड़कंप दीपक सिंह गहरवार विस्तार न्यूज़ मऊगंज ✍️ मो.89650741301
- भारत की आवाज़ - सिंगरौली - जयंत एन सी एल के निगाही परियोजना के जमीन पर नेहरू हास्पिटल के चौराहे के पास अवैध निर्माण।1
- बुलंदशहर में हैवानियत की हदें पार! 6 साल की मासूम से दुष्कर्म के बाद छत से फेंककर हत्या1
- सोनभद्र से एक ऐसी खबर, जहां प्रेम, साहस और कानून के सहारे एक बालिग प्रेमी युगल ने तमाम सामाजिक दबावों को पीछे छोड़ते हुए अपने रिश्ते को नया नाम दिया।परिजनों के विरोध, लगातार मिल रही धमकियों और थाने तक की दौड़ के बाद आखिरकार मामला विवाह तक पहुंचा। रॉबर्ट्सगंज में मुस्लिम समुदाय की युवती ने हिंदू रीति-रिवाज के साथ अपने प्रेमी संग सात फेरे लेकर नई जिंदगी की शुरुआत की। यह तस्वीरें सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज स्थित दंडित बाबा मंदिर परिसर की हैं, जहां तमाम विवादों और संघर्षों के बाद एक प्रेम कहानी का सुखद अंत हुआ। मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाली युवती ने अपने हिंदू प्रेमी के साथ हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह किया। दोनों बालिग हैं और आपसी सहमति से साथ रहने का फैसला उन्होंने सार्वजनिक रूप से लिया। दरअसल, बीते दिनों यह प्रेमी युगल परिजनों के विरोध और जान से मारने की धमकियों के चलते रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पहुंचा था, जहां उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। मामला लगातार विवाद का रूप लेता गया, सामाजिक दबाव बढ़ता गया, लेकिन प्रेमी युगल अपने फैसले पर अडिग रहा। कई दिनों तक चली जद्दोजहद, असुरक्षा और तनाव के माहौल के बाद आखिरकार आज मंदिर में विवाह संपन्न कराया गया। मीडिया और गणमान्य लोगों की मौजूदगी में दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और सात फेरे लेकर सात जन्मों के बंधन में बंध गए। परिजनों के विरोध और धमकियों के बावजूद प्रेमी युगल ने कानून के दायरे में रहकर अपने अधिकारों का प्रयोग किया और अपने रिश्ते को नई पहचान दी। विवाह के दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने पर भी विशेष ध्यान दिया गया। फिलहाल, यह पूरा घटनाक्रम रॉबर्ट्सगंज-करमा थाना क्षेत्र से जुड़ा है और इस विवाह के बाद मामला शांतिपूर्ण तरीके से सुलझता नजर आ रहा है। वहीं शादी के बंधन में बंधी प्रेमिका जेहा खातून ने बताया कि यह शादी का बंधन हम अपनी मर्जी से स्वीकार किए हैं। इस दौरान हमारे परिवार से हमें तमाम धमकियों भी मिली जिसके लिए हमें खाने तक का चक्कर भी लगाना पड़ा किंतु अंत में हम दोनों अपनी मर्जी से आज मंदिर में शादी करके खुश हैं। जबकि प्रेमी प्रदीप कुमार ने बताया कि डेढ़ वर्ष पहले काम के दौरान हुई जान पहचान अब शादी तक के सफर तक सुखद अंत में पहुंची जिसके लिए हम दोनों खुश हैं। इस दौरान तमाम दुश्वारियां भी आई पर अंत में हम दोनों ईश्वर को साक्षी मान कर सात जन्मों तक साथ रहने की शपथ लिए।1
- *✍️मऊगंज पॉकेट गवाह स्पेशल स्टोरी* मऊगंज में खाकी का सुपर गवाह महाघोटाला! थाना प्रभारी की परछाई बनकर घूमता रहा पॉकेट गवाह, साहब का तबादला होते ही बदल जाता था थाना; CCTNS से खुलीं 500 फर्जी गवाहियां, SP के आदेश पर SDOP करेंगे कुंडली जांच! पुरानी जांचों में दोषी फिर भी मऊगंज में ठाठ! नईगढ़ी TI जगदीश ठाकुर के संरक्षण में फला-फूला गवाह सिंडिकेट, एक ड्राइवर बना 500 केस का चश्मदीद; CCTNS खुलासे से पुलिस महकमे में हड़कंप जहाँ-जहाँ पदस्थापना, वहाँ-वहाँ अमित कुशवाहा की गवाही! मऊगंज में खाकी का ‘सुपर गवाह’ बेनकाब, न्याय के नाम पर खेला गया झूठ का खेल! मऊगंज में पॉकेट गवाह बना सिस्टम का हथियार, 500 मामलों में एक ही चेहरा; CCTNS रिपोर्ट से खुला ‘न्याय का कत्ल’, SDOP जांच से बढ़ी हलचल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, SP दिलीप सोनी और पीड़ितों के बयानों से मचा सियासी-प्रशासनिक भूचाल! दीपक सिंह गहरवार विस्तार न्यूज़ मऊगंज ✍️ मो.89650741301