Shuru
Apke Nagar Ki App…
Gunnu Sikarwar
More news from मथुरा and nearby areas
- Post by Subhash Chand1
- गुरुवार शाम बहज गांव के पास दो बाइको की आमने-सामने टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर रेफर किया गया है यह घटना करीब 5:30 बजे हुई जानकारी के अनुसार देविया नगला गोवर्धन निवासी हेमंत 27 और युधिष्ठिर 30 अपनी ससुराल पास्ता से अपने गांव लौट रहे थे इसी दौरान गोवर्धन की ओर से के मोहल्ला निवासी निशान्त 29 की बाइक से उनकी टक्कर हो गई इस हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हादसे के बाद तीनों घायल सड़क किनारे पड़े थे उसी समय एसपी ऑफिस में तैनात पुलिस कर्मी देवेश फौजदार बहज वहां से गुजर रहे थे उन्होंने घायलों को देखकर अजमेर डियो रोडवेज बस रूकवाई और सभी को बस में घायलो को अस्पताल पहुंचाया अस्पताल पहुंचे हुए घायलों को प्राथमिक उपचार किया गया और उनके पुलिस कर्मी देवेश ने घटना की सूचना दी गई परिजन अस्पताल पहुंच गए तीनों घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर भरतपुर के लिए रेफर कर दिया गया है घटना की सूचना मिलने पर डीग कोतवाली के Asi राजवीर सिंह घटना स्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष की ओर से कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है4
- निधेरा कलां ग्रामपंचायत गांव जागीरपुरा धौलपुर राजस्थान (328023) में नाली का निर्माण नहीं किया गया सरपंच सेक्सी ने इसके पैसे उठा लिए गए2
- #रोहिणी #viralvideos #viralpost #trendingreels #facebook #instagram4
- मथुरा जनपद के कोसीकलां के भगवती मंदिर का समाजसेवी कमल किशोर वासने ने नारियल फोड़कर किया शिलान्यास जिसमें शहर के सभी गणमान्य लोग मौजूद रहे1
- 🚨 न्याय न मिलने और भय के माहौल से पुलिस जवान का परिवार पलायन को मजबूर हाथरस | सादाबाद | गांव गढ़ी हररूप 🏥 गलत इलाज व झूठी पैथोलॉजी जांच के बाद पुलिस जवान महाराज सिंह की मौत1
- निधेरा कलां ग्रामपंचायत गांव जागीरपुरा धौलपुर राजस्थान (328023) आम रास्ते पर अतिक्रमण दीवान सिंह से बच्चू सिंह ने2
- मथुरा जनपद के कोसीकलां के भगवती रोड स्थित सुभाष चंद्र पार्क में नगर पालिका कर्मियों ने सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण कर मनाई 129वीं जयंती1
- शिव नगर राधे वाली गली में कई महीनो से नालियों की सफाई नहीं हो रही है कई बार वार्ड नंबर 49 के सुपरवाइजर संजय साहू और सफाई इंचार्ज को भी कई बार फोन किया फोन भी नहीं उठाते हैं और कहते हैं कल कर देंगे कल कभी आया ही नहीं है रोजाना आनाकानी कर रहे हैं इनकी शिकायत 19 जनवरी 2026 को नगर निगम आगरा के अधिकारियों को एक पत्र लिखकर अगवत कर चुके हैं जिसमें जिलाधिकारी आगरा को भी एक पत्र लिखकर दिया है उन्होंने भी हमें आश्वासन दिया है जल्द से जल्द शिवनगर राधे वाली गली की नालियों की सफाई कार्य कर दिया जाएगा वह भी कर्मचारी अपनी मनमानी करते हैं जो की नालियों के ऊपर पत्थर रखे हुए हैं उनको उठाकर नहीं करते हैं जहां पर पत्थर नहीं रखे हैं मन से नालियों की सफाई कर देते हैं हम लोग ने आगरा नगर निगम के अधिकारियों को चेतावनी दिए की जल्द से जल्द नालियों की सफाई कार्य नहीं कराया गया तो नगर निगम का घेराव किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी आगरा नगर निगम के अधिकारियों और जिलाधिकारी आगरा की होगी मुकेश शर्मा शहर सचिव शहर कांग्रेस कमेटी आगरा1