*पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर्स असेंबली" पिता" संस्था द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु लगाया कैंप* चंदौली पी डी डी यू नगर। पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर्स असेंबली" पिता" संस्था द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु जनसेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह कैंप अस्सु लान इस्लामपुर वार्ड 10 और 11 में आयोजित हुआ।इस कैंप में आम ज़न को आयुष्मान कार्ड धारक होने के लिए सहायता प्रदान करते हुए उपयुक्त और योग्य को तुरंत इस सहायता सुविधा उपलब्ध कराना है.? अगर आप भी आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र हैं तो इस कार्ड को बनवा सकते हैं जिससे आप सूचीबद्ध अस्पताल (जो अस्पताल आयुष्मान भारत योजना में पंजीकृत हैं) में अपना मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। आप हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं जिसका पूरा खर्च सरकार उठाती है।आज के इस शिविर में 104 लोगों ने पात्रता प्रशिक्षण हेतु उपस्थिति दी जिसमें वर्तमान पात्रता में 41 लोगों को यहा इस सेवा का लाभ प्राप्त हुआ. जिसमें 70 बर्ष व उससे ऊपर उम्र की संख्या की बहुलता रही जब की 70 साल से कम 6 संख्या के राशनकार्ड धारक भी इसमें लाभान्वित हुए. पिता टीम के अध्यक्ष सतनाम सिंह (सोशल ऐक्टिविस्ट) ने इस कार्ड का लाभ और उसकी उपयोगिता भी आगंतुकों को बताई. इस कैंप का नेतृत्व तारिक अब्बास , अस्सु भाई, अजहर भाई तथा तनवीर अंसारी (एडवोकेट) द्वारा किया गया., पिता संस्था द्वारा आयुष्मान कार्ड का अगला निशुल्क कैंप वार्ड नंबर 7 पराहुपुर, जायसवाल स्कूल रोड पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय में 4 जनवरी शनिवार को आयोजित किया जाएगा, कैंप में आए हुए लोगों को आयुष्मान कार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी पिता संस्था के संरक्षक चंद्र भूषण मिश्र कौशिक द्वारा दी गई।आज रविवार को निःशुल्क आयुष्मान कार्ड कैम्प में में "पिता" संस्था के सदस्य- कुलविंदर सिंह, आनंद खरवार, अमित महलका, अजहर अंसारी, योगेंद्र यादव अल्लू, बिजेंद्र सिंह, दिनेश शर्मा, रवनीत सिंह, हमीर शाह बुद्धू नीतेश कुमार, प्रवीर यादुवेंदु, प्रिया जैस, राजेश गुप्ता, अंकिता राज, महेश नारायण, रीना यादव , रुचिका शाह, श्वेता सिद्दार्थी,उदय शंकर गुप्ता, तनवीर अंसारी, तारीक अब्बास , विजय गुप्ता, विकास आनंद, प्रवीन कुमार मुन्ना, प्रिया जायसवाल, ललित नारायण, वीरेंद्र यादव, इन्द्रजीत कौर, फिरोज खान, मुकेश शर्मा एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।
*पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर्स असेंबली" पिता" संस्था द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु लगाया कैंप* चंदौली पी डी डी यू नगर। पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर्स असेंबली" पिता" संस्था द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु जनसेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह कैंप अस्सु लान इस्लामपुर वार्ड 10 और 11 में आयोजित हुआ।इस कैंप में आम ज़न को आयुष्मान कार्ड धारक होने के लिए सहायता प्रदान करते हुए उपयुक्त और योग्य को तुरंत इस सहायता सुविधा उपलब्ध कराना है.? अगर आप भी आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र हैं तो इस कार्ड को बनवा सकते हैं जिससे आप सूचीबद्ध अस्पताल (जो अस्पताल आयुष्मान भारत योजना में पंजीकृत हैं) में अपना मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। आप हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं जिसका पूरा खर्च सरकार उठाती है।आज के इस शिविर में 104 लोगों ने पात्रता प्रशिक्षण हेतु उपस्थिति दी जिसमें वर्तमान पात्रता में 41 लोगों को यहा इस सेवा का लाभ प्राप्त हुआ. जिसमें 70 बर्ष व उससे ऊपर उम्र की संख्या की बहुलता रही जब की 70 साल से कम 6 संख्या के राशनकार्ड धारक भी इसमें लाभान्वित हुए. पिता टीम के अध्यक्ष सतनाम सिंह (सोशल ऐक्टिविस्ट) ने इस कार्ड का लाभ और उसकी उपयोगिता भी आगंतुकों को बताई. इस कैंप का नेतृत्व तारिक अब्बास , अस्सु भाई, अजहर भाई तथा तनवीर अंसारी (एडवोकेट) द्वारा किया गया., पिता संस्था द्वारा आयुष्मान कार्ड का अगला निशुल्क कैंप वार्ड नंबर 7 पराहुपुर, जायसवाल स्कूल रोड पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय में 4 जनवरी शनिवार को आयोजित किया जाएगा, कैंप में आए हुए लोगों को आयुष्मान कार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी पिता संस्था के संरक्षक चंद्र भूषण मिश्र कौशिक द्वारा दी गई।आज रविवार को निःशुल्क आयुष्मान कार्ड कैम्प में में "पिता" संस्था के सदस्य- कुलविंदर सिंह, आनंद खरवार, अमित महलका, अजहर अंसारी, योगेंद्र यादव अल्लू, बिजेंद्र सिंह, दिनेश शर्मा, रवनीत सिंह, हमीर शाह बुद्धू नीतेश कुमार, प्रवीर यादुवेंदु, प्रिया जैस, राजेश गुप्ता, अंकिता राज, महेश नारायण, रीना यादव , रुचिका शाह, श्वेता सिद्दार्थी,उदय शंकर गुप्ता, तनवीर अंसारी, तारीक अब्बास , विजय गुप्ता, विकास आनंद, प्रवीन कुमार मुन्ना, प्रिया जायसवाल, ललित नारायण, वीरेंद्र यादव, इन्द्रजीत कौर, फिरोज खान, मुकेश शर्मा एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।
- *चाइनीज मंझे की चपेट में आने से मृत हुए विवेक शर्मा के घर पहुंच अपनी शोक–संवेदना प्रकट किए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय व कांग्रेसजन* वाराणसी। कज्जाकपुरा निवासी 21 वर्षीय विवेक शर्मा की चाइनीज मंझे से गला कटने से मौत हो गई परिजनों की चीत्कार सुन सबकी आंखें नम हो गई है। विवेक के परिवार में नववर्ष को लेकर उत्साह था। मगर गुजरते साल ने कभी न भरनेवाला जख्म दिया।बता दे की विवेक शर्मा के पिता राजेश शर्मा की पहड़िया स्थित सुरभि होटल के सामने सैलून है। उसके बड़े भाई अभिषेक भी उसी में हाथ बंटाते हैं। विवेक कोनिया में ही प्रेमलता इंस्टीट्यूट से आईटीआई करने का कोर्स करने के साथ ही ऑर्डर पर साड़ी के डिब्बे की डिजाइन बनाने का काम करता था।चाइनीज मंझा के चपेट में आने नवयुवक विवेक शर्मा की मौत हो गई।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मृतक के घर आज बुधवार को पहुंच अपनी शोक–संवेदना व्यक्त किए।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा की नवयुवक विवेक शर्मा की चाइनीज मंझे हुई मौत असहनीय व हृदय विदारक पीड़ा है। केंद्र व युपी सरकार थोड़ा अपने विवेक का उपयोग करे नहीं तो आज एक विवेक की जान गई है अगर चाइनीज मंझे धरातल पर प्रतिबंधित नहीं हुए तो कई विवेक मौत की चपेट में आ जायेंगे।चाइनीज मंझा मतलब मौत का मंझा यह तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित होना चाहिए प्रतिबंधित सिर्फ कागजों पर नहीं बल्कि धरातल पर भी होना चाहिए।आज स्मार्ट सिटी काशी में हर गली,चौराहों,नुक्कड़,मोहल्लों में चाइनीज मंझे धड़ल्ले से बिक रहे है और जीरो टॉलरेंस की बात करनी वाली सरकार इस मुद्दे पर मानिए तो पूरी तरह अनभिज्ञ है आखिर यह सरकार क्या चाहती है? मंझे तक को रोकने में यह सरकार विफल है सिर्फ बड़ी बड़ी झूठी बाते भाजपा सरकार की पर्यायवाची बन चुकी है।चाइनीज मंझे की चपेट में सारा शहर परेशान है पशु पक्षी तक सुरक्षित नहीं है।प्रतिदिन चाइनीज मंझे के चपेट में पीड़ित होने वालो की खबरें सामने आ रही है।सरकार को कुछ तो संवेदनशीलता का परिचय देना चाहिए जिससे प्रदेशवासी अपने आप सुरक्षित महसूस करे पर खैर छोड़िए! यह सरकार तो असंवेदनशीलता की रेखाओं को भी पार चुकी है क्योंकि मृतक की बिना पुलिस अभिरक्षा मिले व बिना पोस्टमार्टम के परिवार के ऊपर दबाव बनाकर अंतिम संस्कार करा दिया गया। मृतक नवयुवक विवेक शर्मा की मौत दुःखद व असहनीय है हम कांग्रेसजन परिजनों संग खड़े है व हर संभव लड़ाई लड़ने का भरोसा दिलाते हुये।बाबा विश्वनाथ जी मृतक को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करे व परिजनों व शुभचिंतकों को यह अपार कष्ट सहने हेतु संबल प्रदान करे। *मृतक के आवास पर पहुंच शोक–संवेदना व्यक्त करने वालों में* – प्रदेश अध्यक्ष अजय राय,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,रोहित दुबे,अनुभव राय, आशिष गुप्ता,परवेज खां,विनीत चौबे,रमेश कुमार, मतीन,शमसुद्दीन समेत कई लोग शामिल रहे।2
- वाराणसी पड़ाव से कज्जाकपुरा तक लगा भीषण जामा1
- हर्ष ,उल्लास के साथ बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी सिंह द्वार पर मनाया गया नया साल ।। पुलिस भी मुस्तैद1
- पीपीसी के जिला अध्यक्ष वाराणसी पवन पांडेय का हुंकार प्रेस रिपोर्टर सुरेंद्र सिंह नागवंशी।।1
- नव वर्ष 2025 की सिटी वाराणसी लाइव परिवार की ओर से सभी काशी वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं1
- काशी विश्वनाथ मन्दिर ||1
- नव वर्ष 2025 की सिटी वाराणसी लाइव परिवार की ओर से सभी काशी वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं1