Shuru
Apke Nagar Ki App…
Gautam karsh
More news from Sakti and nearby areas
- Post by Gautam karsh1
- https://youtu.be/Yn6wMeZb1No?si=oyIEbSJireJyvSHv 👆👆👆👆👆👆👆👆 👇👇👇👇👇👇👇👇 *देखें खबर विस्तार से..* ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️ *दैनिक सुघर गांव अखबार सह संपादक- भूपेंद्र लहरे/ एडिटर इन चीफ@ bxnewscg इलेक्ट्रानिक मीडिया वेब पोर्टल न्यूज समूह हर छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे चैनल के साथ बने रहें, subscribe करना न भूलें,हमारे चैनल के बेहतरीन एंकर के साथ देखें खबर विस्तार से यदि आपको रिपोर्टर बनकर अपना नाम पत्रकारिता में रौशन करना है तो हमें संपर्क करें मो. 9399836726, 8720007747*1
- जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ भगवती मानव कल्याण संगठन नशा मुक्ति रैली 👍👍👍👍1
- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 19 साल की लड़की के साथ दरिंदगी की खबर सामने आई है। यहां महिला के साथ पांच लोगों ने गैंगरेप किया है। आरोपियों में पुलिस की गाड़ी का ड्राइवर भी शामिल था। घटना 8 जनवरी की रात की बताई जा रही है। पांचों आरोपियों में से एक पीड़िता का परिचित था। 8 जनवरी की रात को उसने पीड़िता को फोन किया। इसके बाद आरोपी लड़की को बांकिमोंगरा के एक सुनसान घर में ले गए, जहां ड्राइवर और चार अन्य लोगों ने बारी-बारी से उसके साथ रेप किया। घटना के बाद आरोपी पीड़िता को बेहोशी की हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए। पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और उसने अपने परिवार को सारी आपबीती सुनाई। परिवार वाले तुरंत उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए और बाद में पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में मामला शून्य एफआईआर के रूप में दर्ज किया गया था और बाद में जांच के लिए बांकिमोंगरा पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया गया। कोरबा के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि ‘डायल 112’ सेवा के निजी ड्राइवर सहित दो आरोपियों को इस मामले में हिरासत में लिया गया है और तीन अन्य आरोपियों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।1
- सरायपाली राष्ट्रीय राज्य मार्ग 53 छूहीपाली राफेल चौक के पास एक गैस से भरी पिकअप वाहन में आग लगी उसके भीसड़ धमाके से आस पास का इलाका दहल गया2
- गलास या बोतल में पानी डालते समय गिरना आम समस्या है, लेकिन इसके पीछे साफ़ विज्ञान काम करता है। सही एंगल पर बर्तन झुकाने और ग्लास को पास रखने से हवा का गैप कम होता है, जिससे पानी की धार नियंत्रित रहती है। सतह तनाव और फ्लो रेट संतुलित होने पर पानी साफ़ तरीके से गिरता है। यह छोटा सा तरीका रोज़मर्रा की गंदगी से बचा सकता है। #ScienceHack #PhysicsTrick #LifeHacks #EverydayScience #FluidDynamics #SmartTips1
- लोकेशन - जिला बिलासपुर एंकर - बिलासपुर जिले के कड़ार गांव स्थित धान मंडी से एक बेहद गंभीर और शर्मनाक मामला सामने आया है, जहाँ मंडी प्रभारी की गुंडागर्दी खुलकर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, कड़ार धान मंडी प्रभारी विवेक शर्मा और संजय कुमार दुबे किसानों से तय मानक से ज्यादा, करीब 42 किलो अतिरिक्त धान की अवैध कटौती कर रहे थे। इसी गड़बड़ी को उजागर करने जब महिला पत्रकार प्रीति सोनी मौके पर पहुँचीं और प्रभारी से सवाल पूछे, तो वह बौखला गया। सवालों से घिरे मंडी प्रभारी ने न सिर्फ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, बल्कि पत्रकार को मंडी परिसर से बाहर निकाल दिया। यह घटना न केवल पत्रकारिता पर हमला है, बल्कि एक महिला के सम्मान पर भी सीधा प्रहार है। इस मामले को लेकर पीड़ित महिला पत्रकार ने बिलासपुर जिला पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को लिखित ज्ञापन सौंपा है। जिला कलेक्टर ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया है कि “महिला पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करना बेहद निंदनीय है और इसकी निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी।” अब सवाल यह है कि क्या गरीब किसानों से हो रही लूट पर लगाम लगेगी? क्या महिला पत्रकार को न्याय मिलेगा? और क्या मंडी प्रभारी पर सख्त कार्रवाई होगी? फिलहाल प्रशासन ने जांच का भरोसा दिया है, लेकिन नजरें अब कार्रवाई पर टिकी हैं।1
- चकरभाठा मार्केट में आशीष ऑटो पार्ट्स दुकान के पास अत्यधिक शराब के नशे में बेसुध पड़ा रहा अज्ञात शराबी शख्स आज मंगलवार की सुबह 11:00 बजे चकरभाठा कैंप के निलेश से मिली जानकारी के अनुसार कल सोमवार की रात 9:00 बजे से रात 1:00 बजे तक एक अज्ञात युवक जो अत्यधिक शराब के नशे में था वह उनके आशीष आटोमोबाइल दुकान के सामने उल्टी वगैरा कर गंदी हालात पर अचेत पड़ा हुआ था जिसे देखकर वहां उपस्थित लोगों ने उसे उठाने का प्रयास किया तो वह शराब के नशे में उसकी मदद करने वाले लोगों को ही गाली गलौज कर रहा था क्योंकि उसे कुछ होश नहीं था उसकी बाइक वही खड़ी थी पैकेट का मोबाइल बाहर निकला पड़ा था एयर बड्स गिरा पड़ा था एवं बाइक के डिग्गी में कई सारे जन्म प्रमाण पत्र बने हुए रखे हुए थे काफी देर तक उसे उठाने का प्रयास किया गया तब जाकर वह अज्ञात युवक नशा कम होने पर उठा तो उसने बताया कि वह ग्राम खैरा डंगनिया का रहने वाला है और सिम्स अस्पताल बिलासपुर में ब्लड डोनेशन विभाग पर कार्यरत है जो किसी साथी के साथ चकरभाठा के शराब भट्टी आया था जहां से अत्यधिक शराब पीने की वजह से वह बाइक चला पाने में असमर्थ था इसलिए सड़क पर ही गिर गया था जिसे कुछ लोगों ने उठकर दुकान के सामने रख दिया था और वहीं पास वह काफी सारे उल्टी कर गंदगी फैला चुका था क्योंकि शराबी युवाक ने कोई स्वेटर वगैरा नहीं पहनी थी इसलिए दुकान संचालक चिंतित थे कि ठंड की वजह से उसकी मौत ना हो जाए जैसे देखते हुवे घटना की सूचना डायल 112 को दी गई जब डायल 112 घटना इस्थल पहुंची तब तक युवक का नशा हल्का कम हो चुका था उसने बताया की मैं होश मैं आने के बाद खुद चला जाऊंगा जो खुद के वाहन से घर जाने की जिद्द कर रहा था इसके बाद रात्रि करीब 1:00 बजे अपने बाइक को लेकर वहां से बिलासपुर के लिए रवाना हुआ घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया की युवक अत्यधिक शराब के नशे में था इस वजह से आवारा कुत्तों ने उसके ऊपर पेशाब भी किया और उसके मुंह में लगे उल्टी को चार्ट भी रहे थे एवं आने जाने वाले कई लोगों ने उसकी मदद करने की कोशिश की लेकिन वह सब को शराब के नशे में आंख बंद कर गाली देता रहा और अंत में शराब का नशा फटने के बाद जब उसे ठंड लगी तो वह खुद बिलासपुर के लिए रवाना हो गया इस शराबी युवक के हरकतों को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि कुछ शराबी अत्यधिक शराब का नाश कर लेते हैं जिसके बाद वह खुद तो अपनी जान को मुसीबत में डालते हैं साथ ही अन्य की जान को भी खतरे में डाल देते हैं शुक्र है कि शराबी युवक ने अत्यधिक नशा होने की वजह से वाहन न चला पाने की असमर्थता दिखाई जिसकी वजह से उसकी जान बच गई वरना यह शराबी युवक भी किसी सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाता इसलिए सोच समझ कर अपने लिमिट के हिसाब से शराब या नशे का सेवन करना उचित होता है जिससे ना तो उसे बेज्जती का शिकार होना पड़ता है और ना ही दुर्घटना का शिकार1