Shuru
Apke Nagar Ki App…
BalKishun Bind
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- सनातन हिन्दू एकता पद यात्रा हरिहर नाथ मंदिर ज्ञानपुर भदोही से श्री राम जन्म भूमि अयोध्या तक1
- मिर्जापुर/चुनार थाना चुनार की पुलिस चौकी सक्तेशगढ़ क्षेत्रान्तर्गत बलुआ बजाहुर में एक युवती का शव मिलने की सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी गण व थाना चुनार पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर जांच की गयी तो मृतका की पहचान अंशू चौरसिया पत्नी किशन चौरसिया निवासिनी अमरा थाना कंदवा जनपद चन्दौली, उम्र करीब-22 वर्ष के रूप में हुई । मृतका की माता से संपर्क किया गया तो यह जानकारी मिली कि मृतका की पूर्व में 02 शादी हुई थी जो वर्तमान में अपने परिजन एवं ससुरालीजन से अलग रह रही थी, यह भी पता चला कि मृतका अपने किसी नजदीकी/परिचित के साथ यहां आयी थी जिसके साथ यह घटना हुई है । मृतका अंशु उपरोक्त के शव को पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है । चन्दौली व मुगलसराय दोनों स्थानों पर पुलिस टीमें भेजी गयी है शीघ्र की घटना में संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी । *अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, मीरजापुर की बाइट-*1
- सनातन रक्षक सेवा समिति बजरंग दल के बजरंगी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक औराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौ तस्करी करने वाला वह गौ माता के मांस को ले जाकर बेचने वाले को हमारे बजरंगी पर्दाफाश औराई के थाना प्रभारी से जब संपर्क हुआ थाना प्रभारी ने पशु चिकित्सालय से डॉक्टरों की टीम बुलाई और गौ माता के टुकड़े को लैब में भिजवाए जबकि अपराधी स्वीकार कर रहा है कि मैं अब यह काम नहीं करूंगा उसके बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया दिनांक 7.1.2026 की घटना है सभी बंधुओ से आग्रह है इस घटना को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे हमारी गौ माता की सुरक्षा हो सके गौ माता की जय जय श्री राम भारत माता की जय3
- Post by Raju Yadav3
- *प्रयागराज जनपद झूंसी थाना क्षेत्र के छिबैया गांव में तेंदुआ के हमले से दो लोग जख्मी। बताते हैं कि तेंदुआ एक घर में मौजूद है। लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा है। जबकि पुलिस और वन विभाग की टीम मौजूद।*1
- मेजा क्षेत्र के बिगहना गांव में दो कारों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज़ थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। 🚓 हादसे की सूचना मिलते ही रामनगर चौकी प्रभारी अभिनव उपाध्याय मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल रामनगर सीएचसी इलाज के लिए भेजा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। ❗ हादसे के बाद एक कार में रखी पीले रंग की बोरी को देखकर लोग संदिग्ध हो गए। 👉 इसके बाद मेजा थाना प्रभारी दीन दयाल सिंह एवं रामनगर चौकी प्रभारी अभिनव उपाध्याय की निगरानी में जब कार की तलाशी ली गई, तो बोरी में चावल भरा हुआ पाया गया। 👮♂️ पुलिस ने स्पष्ट किया कि मामले की जांच की जा रही है। 📲 ऐसी ही ताज़ा और स्थानीय खबरों के लिए पेज को फॉलो करें, वीडियो को शेयर करें। #Maja #Bighna #PrayagrajNews #RoadAccident #BreakingNews #UPPolice #LocalNews1
- कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित। लोगों को ठंड में बाहर निकालने पर बचाव करने चाहिए।बाहर निकलते समय गर्म ऊनी कपड़ों व हाथ पांव मे ग्लप्स मोज़ा जूता आदि का उपयोग करते रहे ।और जब भी धूप निकले तो धूप में अवश्य बैठे। ठंड से बचाव करे ।1
- "किसी मादर...... ने ये कह दिया हो तुमसे कि धरना देने से काम हो जाएगा तो गलत फहमी में मत रहना" ये CO सतेंद्र सिंह हैं..हरदोई जनपद में तैनात हैं DM के निर्देश पर दल बल के साथ अवैध कब्जा हटाने गए थे। महिलाएं विरोध करने लगी तो साहब ने भद्दी भद्दी गालियों से सम्मान कर दिया। आरोप है कि CO साहब ने दबंगई दिखाते हुए महिलाओं को धमकाया और पत्रकारों को घटना स्थल से भगाया।1