Shuru
Apke Nagar Ki App…
Marwahir
Lakhan Singh
Marwahir
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- जैतहरी के पास ट्रेन से टकराने पर तेंदुआ की मौत अनूपपुर। गुरुवार शुक्रवार की मध्य रात्रि अनूपपुर जैतहरी रेल मार्ग के मध्य ट्रेन से टकराने के कारण वन्यप्राणी तेंदुआ की मौत हो गई । घटना की जानकारी पर वन विभाग मौके पर पहुंचकर मृत तेन्दुआ के शव को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए कार्रवाई में जुटी हुई है। जैतहरी नगर के समीप मिलन की कुटिया ढाबा के पास ट्रेन से टकराने के कारण वन्यप्राणी तेंदुआ की स्थल पर मौत हो गई । घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर ने वन विभाग को दिए जाने पर जैतहरी वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचकर मृत वन्यप्राणी तेंदुआ के शव का पंचनामा तैयार कर अपनी अभिरक्षा में लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से मृत तेंदुआ के शव को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व ले जाकर जांच की जा रही है।1
- एक गांव के कार्यक्रम में दादी का नाच सोशल मीडिया पर दिल जीत रहा है। उम्र की सीमाएं तोड़ती उनकी ऊर्जा और मुस्कान लोगों को प्रेरित कर रही है। वीडियो बता रहा है कि खुशी उम्र नहीं देखती, बस जीने का हौसला चाहिए।#dancereels #dancelover #livelife #viralreels #explorepage1
- ye najara hai!ambikapur nager nigam ke mahamaya chauk ka jara dekhiye janab yaha jaam ki bhari samshya har din ki ho gayi hai.traffic pulis mahkama ise thik dhang se sudhar kar pane mai asmarth ho gaya hai..publik ko bhari paresaniyo ka samna karna padta hai.khas report himanshu raj patrkar ambikapur cg.7805838076.2
- Post by Hari Sharma Sharma1
- इन एच सड़क पर ग्राम हरदी के पास ट्रेलर ट्रक ने कार को मारी टक्कर किसी के हताहत होने की खबर नहीं शुक्रवार की रात 9:30 बजे डायल 112 से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार के शाम करीब 6:35 पर कालर कार चालक से डायल 112 को फोन से सूचना दी गई की एक ट्रेलर ट्रक क्रमांक सीजी 10 बी आर 1740 के द्वारा उनकी कर को एक तरफ से ठोकर मार कर भाग रहा था जिसे पेंड्रीडी फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे पकड़ता रखें सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची जहां कार कार्यक्रम सी जी 10 बीएफ 66 69 के चालक ने बताया की वे रायपुर की तरफ से आ रहे थे तभी हरदी के पास एन एच सड़क पर ट्रेलर चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए हमारे कर के ड्राइवर साइड को ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया है किसी को चोटे नहीं आई है लेकिन वाहन क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके बाद ट्रेलर को चालक के साथ हिररी थाना जाकर सुपुर्द किया गया और प्रार्थी को रिपोर्ट दर्ज करने की सलाह दी गई1
- धान सोसाईटी1
- खनिजो के अवैध, उत्खनन एवं परिवहन करने पर की गई कार्यवाही शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता शहडोल 26 दिसंबर 2025:- कलेक्टर डॉ.केदार सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार श्री शनि द्विवेदी द्वारा व्यौहारी में बिना टीपी के रेत के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 4 हाइवा एवं 1 डम्पर जप्त किया गया एवं गिट्टी का अवैध परिवहन करने पर 2 हाइबा,बोल्डर का ट्रेक्टर तथा डस्ट का परिवहन करते हुए वाहन जप्त कर नियमानुसार कार्यवाही की गई। जिन वाहनों को जप्त किया गया है उनमें MP 18 GA 4065, MP18H5145, WB39B9283, Hyba MP18 H 4918, MP17ZB9865, UP93AT9435,MP 17 HH4020, Mp18H4918 वाहन नंबर शामिल है।1
- अनूपपुर इंदिरा तिराहे पर शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू दास एवं अमृत मंडल की निर्मम हत्या के विरोध में इंदिरा तिराहे पर विरोध प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश सरकार के विरुद्ध कार्रवाई एवं वहां रह रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं की रक्षा की मांग भारत सरकार से की गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन करते हुए बांग्लादेश सरकार के वहां रह रहे हिंदुओं पर अत्याचार एवं उनकी हत्या पर विरोध दर्ज कराया गया। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री रोशन पुरी ने कहा कि बांग्लादेश सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों की रक्षा में नाकाम हो चुकी है और वहां कट्टरपंथी हिंदुओं को चिन्हित करते हुए उन पर हमला कर उनकी हत्या कर रहे हैं। इस मामले पर उन्होंने भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है जिससे कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं के अधिकारों की रक्षा की जा सके।2