*6 महीने से गड्ढ़ा खोद ठेकेदार ग़ायब, नाला-सड़क निर्माण अधर में, मुहलेवासी परेशान- सुरेंद्र* *स्थानीय लोगों की शिकायत पर भाकपा माले जांच टीम पहुंची निर्माण स्थल पर, लोगों से प्राप्त की जानकारी* *कोई भी निर्माण स्थल पर प्राक्कलन बोर्ड नहीं, नाला-सड़क आरसीसी या पीसीसी बनना है किसी को पता नहीं* *15 दिनों के अंदर निर्माण कार्य पूरा हो अन्यथा स्थानीय लोगों के सहयोग से भाकपा माले करेगी नगर निगम का घेराव-जांच टीम* समस्तीपुर, 25 जनवरी 2026 जिला मुख्यालय से सटे आधे दर्जन से अधिक मुहल्ले में नाला-सड़क निर्माण हेतु जेसीबी से गड्ढ़ा खोद ठेकेदार करीब 6 महीने से गायब है, काम बंद है, वाहन का तो छोड़िए मुहल्ले वासियों का घर से निकलना मुश्किल है, खोदे गये गड्ढे में गिरकर लोग लगातार दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। मामला समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 40 के गली नंबर 3B, नक्कू स्थान, वार्ड नंबर 34 के शांति विहार, वार्ड नंबर 34 के सरोजिनी गली समेत अन्य कई वार्डों का है। उक्त आशय की शिकायत के बाद भाकपा माले जांच टीम के सदस्य दीनबंधु प्रसाद, जीतेंद्र कुमार आदि ने सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में उक्त वार्डों के निर्माण स्थल पहुंचकर खोद गये गड्ढे, नाला एवं सड़क निर्माण की स्थिति को देखा, स्थानीय लोगों से जानकारी भी प्राप्त की। तत्पश्चात उन्होंने कहा कि किसी भी निर्माण स्थल पर प्राक्कलन का बोर्ड नहीं लगाया गया है। इससे नाला, सड़क आरसीसी है या पीसीसी यह पता ही नहीं चलाता, निर्माण एजेंसी कौन है, कार्य शुरूआत एवं समाप्ति की तिथि कब है, आवंटित राशि क्या है, यह पता ही नहीं चलता। उन्होंने आगे कहा है कि करीब 6 महीने से गड्ढ़े खोदकर, काम शुरू कर ठेकेदार एवं निर्माण एजेंसी गायब है। लोगों का एवं वाहनों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। बार-बार शिकायत के बाबजूद नगर निगम के जेई, आयुक्त, मेयर एवं उपमेयर कमीशनखोरी में बंधे रहने के कारण सुनने को तैयार नहीं है। निर्माण कार्य में घटिया स्तर का ईंट, बालू, गिट्टी, छड़, सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है। यह जनविरोधी के साथ भ्रष्टाचारपूर्ण रवैया है और यदि उक्त मामले की जांच कर निर्माण कार्य में सुधार नहीं किया जाता है, 15 दिन के अंदर रूका हुआ कार्य शुरू कर निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जाता है तो भाकपा माले स्थानीय लोगों को साथ लेकर नगर निगम का घेराव समेत निर्माण स्थल के आसपास सड़क जाम आंदोलन शुरू करेगी। उक्त आशय की घोषणा जांच टीम के नेतृत्वकर्ता सह भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने स्थानीय लोगों से विचार-विमर्श के बाद की है।
*6 महीने से गड्ढ़ा खोद ठेकेदार ग़ायब, नाला-सड़क निर्माण अधर में, मुहलेवासी परेशान- सुरेंद्र* *स्थानीय लोगों की शिकायत पर भाकपा माले जांच टीम पहुंची निर्माण स्थल पर, लोगों से प्राप्त की जानकारी* *कोई भी निर्माण स्थल पर प्राक्कलन बोर्ड नहीं, नाला-सड़क आरसीसी या पीसीसी बनना है किसी को पता नहीं* *15 दिनों के अंदर निर्माण कार्य पूरा हो अन्यथा स्थानीय लोगों के सहयोग से भाकपा माले करेगी नगर निगम का घेराव-जांच टीम* समस्तीपुर, 25 जनवरी 2026 जिला मुख्यालय से सटे आधे दर्जन से अधिक मुहल्ले में नाला-सड़क निर्माण हेतु जेसीबी से गड्ढ़ा खोद ठेकेदार करीब 6 महीने से गायब है, काम बंद है, वाहन का तो छोड़िए मुहल्ले वासियों का घर से निकलना मुश्किल है, खोदे गये गड्ढे में गिरकर लोग लगातार दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। मामला समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 40 के गली नंबर 3B, नक्कू स्थान, वार्ड नंबर 34 के शांति विहार, वार्ड नंबर 34 के सरोजिनी गली समेत अन्य कई वार्डों का है। उक्त आशय की शिकायत के बाद भाकपा माले जांच टीम के सदस्य दीनबंधु प्रसाद, जीतेंद्र कुमार आदि ने सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में उक्त वार्डों के निर्माण स्थल पहुंचकर खोद गये गड्ढे, नाला एवं सड़क निर्माण की स्थिति को देखा, स्थानीय लोगों से जानकारी भी प्राप्त की। तत्पश्चात उन्होंने कहा कि किसी भी निर्माण स्थल पर प्राक्कलन का बोर्ड नहीं लगाया गया है। इससे नाला, सड़क आरसीसी है या पीसीसी यह पता ही नहीं चलाता, निर्माण एजेंसी कौन है, कार्य शुरूआत एवं समाप्ति की तिथि कब है, आवंटित राशि क्या है, यह पता ही नहीं चलता। उन्होंने आगे कहा है कि करीब 6 महीने से गड्ढ़े खोदकर, काम शुरू कर ठेकेदार एवं निर्माण एजेंसी गायब है। लोगों का एवं वाहनों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। बार-बार शिकायत के बाबजूद नगर निगम के जेई, आयुक्त, मेयर एवं उपमेयर कमीशनखोरी में बंधे रहने के कारण सुनने को तैयार नहीं है। निर्माण कार्य में घटिया स्तर का ईंट, बालू, गिट्टी, छड़, सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है। यह जनविरोधी के साथ भ्रष्टाचारपूर्ण रवैया है और यदि उक्त मामले की जांच कर निर्माण कार्य में सुधार नहीं किया जाता है, 15 दिन के अंदर रूका हुआ कार्य शुरू कर निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जाता है तो भाकपा माले स्थानीय लोगों को साथ लेकर नगर निगम का घेराव समेत निर्माण स्थल के आसपास सड़क जाम आंदोलन शुरू करेगी। उक्त आशय की घोषणा जांच टीम के नेतृत्वकर्ता सह भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने स्थानीय लोगों से विचार-विमर्श के बाद की है।
- *वार्ड पार्षदों के अनिश्चितकालीन अनशन आंदोलन को भाकपा माले करेगी सक्रिय समर्थन- सुरेंद्र* *आवास योजनाओं में वसूली, सरकारी राजस्व विश्रामकक्ष पर अपव्यय करने, विकास कार्यों की अनदेखी करने, ईओ के मनमानीपूर्ण एवं तानाशाही रवैया से ख़फ़ा हैं वार्ड पार्षद* ताजपुर/समस्तीपुर 26 जनवरी 2026 आवास योजनाओं में अवैध वसूली, विकास योजनाओं को लटकाये रहने, विश्राम कक्ष पर बेतहाशा सरकारी राजस्व खर्च करने, वार्ड पार्षदों एवं एमटीएस-सफाई कर्मियों से दुर्व्यवहार के खिलाफ नगर पार्षदों द्वारा नगर परिषद कार्यालय पर 27 जनवरी से शुरू किये जाने वाले अनिश्चितकालीन आमरण अनशन आंदोलन को भाकपा माले सक्रिय समर्थन देगी। इस आशय से संबंधित प्रेस विज्ञप्ति सोमवार को जारी कर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि नगर परिषद में विगत 6 महीने से एक भी विकास योजना संचालित होते हुए नहीं देखा जा रहा है। आवास योजनाओं में पात्र को कुपात्र एवं कुपात्र को पात्र बनाकर भारी अनियमितता- घूसखोरी की बात सामने आ रही है। 5 लाख रूपये खर्च किये जाने वाला विश्राम कक्ष पर 25 लाख सरकारी राजस्व खर्च किया जा रहा है। योजना के बारे में जानकारी मांगने से वार्ड पार्षद समेत एमटीएस एवं सफाई कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। यह कार्यपालक पदाधिकारी का मनमानीपूर्ण एवं तानाशाही रवैया है और इसके खिलाफ वार्ड पार्षदों के आंदोलनों के साथ भाकपा माले समस्यामुक्त, विकसित एवं खुशहाल ताजपुर बनाने के अपने लक्ष्य को लेकर खड़ा रहेगी।1
- Post by Rajkumar Paswan1
- Sahil Mahato Nasha Mukt Bharat Abhiyaan Nashe Ke Khilap Abhiyaan All District All Placs Jai Hind Jai Bharat 🙏1
- 🔴#samastipur AHS ग्लोबल हास्पिटल के संचालक डाक्टर कामरान हक ने जिलावासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामना1
- समस्तीपुर के कई वार्डों में सड़क-नाला निर्माण अधर में1
- मिथिला माइनोरिटी डेंटल कॉलेज में जोश फेस्ट-2026 का भव्य शुभारंभ, 1 फरवरी तक चलेंगी खेल प्रतियोगिताएं। दरभंगा संवाददाता:- लक्ष्मण कुमार दरभंगा। मिथिला माइनोरिटी डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल, मनसुख नगर, एकमीघाट, लहेरियासराय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता “जोश फेस्ट-2026” का आयोजन आज 26 जनवरी से विधिवत रूप से प्रारंभ हो गया। यह खेल महोत्सव 1 फरवरी 2026 तक चलेगा। कॉलेज परिसर में आयोजित इस आठ दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकगण भी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। आयोजन को लेकर रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कॉलेज के प्रबंध निदेशक इम्बेशात शौकत ने बताया कि जोश फेस्ट-2026 का उद्घाटन आज सुबह 11 बजे किया गया, जबकि पुरस्कार वितरण समारोह 1 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 14 खेल इवेंट शामिल किए गए हैं, जिनमें क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, शतरंज, कैरम के अलावा 100 मीटर एवं 400 मीटर दौड़, लॉन्ग जंप, हाई जंप, शॉट पुट एवं डिस्कस थ्रो जैसी एथलेटिक प्रतियोगिताएं शामिल हैं। श्री शौकत ने कहा कि कॉलेज के छात्र-छात्राएं दिन-रात पढ़ाई में व्यस्त रहते हैं, जिससे मानसिक थकान होना स्वाभाविक है। ऐसे खेलकूद आयोजनों से न केवल मानसिक तनाव कम होता है, बल्कि छात्रों में आपसी समन्वय, अनुशासन और खेल भावना भी विकसित होती है। उन्होंने यह भी बताया कि सभी प्रतिभागी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर चुके हैं और खेल मैदान पूरी तरह से प्रतियोगिता के लिए तैयार है। उन्होंने गर्व के साथ बताया कि मिथिला माइनोरिटी डेंटल कॉलेज बिहार का एकमात्र ऐसा डेंटल कॉलेज है, जहां प्रतिवर्ष इस तरह का खेलकूद महोत्सव आयोजित किया जाता है। यह महाविद्यालय मिथिलांचल एवं उत्तर बिहार का एकमात्र PG-Dental कॉलेज है, जहां आधुनिक तकनीक से अनुभवी चिकित्सकों द्वारा दांतों का उपचार किया जाता है। साथ ही यहां 8 विभागों में स्नातकोत्तर शिक्षा, लगभग 37 वर्षों से बीडीएस की पढ़ाई तथा डेंटल हाइजिनिस्ट एवं डेंटल मैकेनिक्स जैसे डिप्लोमा कोर्स भी संचालित हैं। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ए. सुधीर ने कहा कि इस खेल महोत्सव में छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकगण की भागीदारी इसे और भी विशेष बनाती है। उन्होंने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आयोजन की सराहना की। मौके पर डॉ. अभिषेक सिंघा रॉय (विभागाध्यक्ष, ऑर्थोडोंटिक्स), डॉ. तौसीफ फजल (ओएसडी), डॉ. हसन असरफ, डॉ. आदित्य परासर, डॉ. मेधा सिन्हा, डॉ. रंजीत कुमार तिवारी सहित अन्य शिक्षक एवं आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे।4
- 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर, राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा नई दिल्ली में #AxiomMission4 को ऐतिहासिक सफलता तक पहुँचाकर देश का गौरव बढ़ाने वाले सपूत, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी को उनके अद्वितीय साहस, पराक्रम और समर्पण के लिए ‘अशोक चक्र’ से सम्मानित किया गया भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम को नई दिशा और नई ऊँचाई दी है।1
- उजियारपुर के महेशपट्टी पंचायत मे मुखिया के द्वारा झंडातोलन किया गया! लोहिया स्वक्षता अभियान के तहत अपने पंचायतो मे गाड़ी, ठेला, टोपी, वर्दी बाटी गई समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के महेशपट्टी पंचायत के मुखिया बेनजीर बानो एवं पूर्व मुखिया मो0 रिजवी उर्फ़ भाई जान के द्वारा लोहिया स्वक्षता अभियान के तहत अपने पंचायतो मे ठेला, कूड़ादान,टोपी,सिटी कम्बल देकर सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया! देश मे मोदी सरकार के द्वारा स्वक्षता अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत महेश पट्टी पंचायत मे सबसे पूर्व झंडातोलन किया गया तत्पश्चात स्वक्षता अभियान के तहत सफाई कर्मियों को सफाई के लिए कूड़ादान, ठेला गाड़ी सफाई कर्मी की गाड़ी और अपने पंचायतो मे हजारों कम्बल का वितरण हर साल के तहत इस बार भी कम्बल का वितरण किया गया!1