Shuru
Apke Nagar Ki App…
Rajkumar Paswan
More news from बिहार and nearby areas
- समस्तीपुर मे जहां सरस्वती मां की मूर्ति का विसर्जन कर लौट रहा ट्रैक्टर पलट गया दो आदमी की मौत। ट्रेक्टर पलटने से चार लोग दब गए। जिसमें एक ट्रैक्टर ड्राइवर और तीन शामिल है। दो लोगों के मौत हो गई है। घटना चकमहेशी थाना क्षेत्र के नामापुर शांति नदी पुल के पास की है। घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ जुड़ गई है। लोगों ने ट्रैक्टर को उठा कर अंदर दबे चारों लोगों को कल्याणपुर पीएचसी भेजा है, जहां दो लोगों की जान चली गई गई। कल्याणपुर पीएचसी की ओर से सभी को सदर अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के संबंध में बताया गया है कि सभी लोग चकमहेसी के भुसकौल गांव से एक ट्रैक्टर पर सवार होकर सरस्वती प्रतिमा विसर्जन करने के लिए सोरमार ढाल से नामापुर शांति नदी किनारे गये थे। लोगों ने बताया की सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के बाद सभी लोग ट्रैक्टर से वापस भुसकौल लौट रहे थे। ट्रैक्टर पर 25 से 30 लोग सवार थे। इसी दौरान शांति नदी पुल के पास एक चार चक्का वाहन से साइड लेने के दौरान ट्रैक्टर असंतुलित हो गया। जिस कारण ट्रेक्टर करीब 20 फीट नीचे गड्ढे में पलट गया। ट्रैक्टर के पलटने से कई लोग नीचे दब गए। हल्ला होने पर नामापुर एवं आसपास के गांव के लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई। साथ ही लोगों ने जेसीबी आदि बुलाकर तत्काल ट्रैक्टर के ढाला को उठाया गया जिसमें चार की स्थिति नाजुक बनी हुई थी। बाद में सभी लोगों को उपचार के लिए कल्याणपुर पीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने चकमहेसी थाना क्षेत्र के भूसकौल गांव निवासी उमाशंकर ठाकुर के 7 वर्षीय पुत्र अभिराज और उनकी पुत्री अनुष्का 4 वर्ष को मृत घोषित कर दिया । जबकि इसी गांव के विजय त्रिवेदी और बिट्टू राम का पुत्र सुमन कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है। विजय त्रिवेदी ट्रैक्टर का चालक बताया गया है। गंभीर रूप से जख्मी दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है। बाइट:स्थानीय ग्रामीण1
- Post by Sujeet kumar1
- मनीष कश्यप ने जन सुराज को लेकर कही बड़ी बात !! #bihar #jansuraajparty #Manishkashyap #BiharPolitics #reelsviralシ #reelsfbシ #reelsfypシ #reelsfacebook #kamod1
- समस्तीपुर डीएम श्री रोशन कुशवाहा जी को आज दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में महामहिम राष्ट्रपति महोदया ने किया सम्मानित1
- 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर, राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा नई दिल्ली में #AxiomMission4 को ऐतिहासिक सफलता तक पहुँचाकर देश का गौरव बढ़ाने वाले सपूत, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी को उनके अद्वितीय साहस, पराक्रम और समर्पण के लिए ‘अशोक चक्र’ से सम्मानित किया गया भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम को नई दिशा और नई ऊँचाई दी है।1
- ye dekhiye mere gav kala dikhane ayega hai1
- Post by Rajkumar Paswan1
- *6 महीने से गड्ढ़ा खोद ठेकेदार ग़ायब, नाला-सड़क निर्माण अधर में, मुहलेवासी परेशान- सुरेंद्र* *स्थानीय लोगों की शिकायत पर भाकपा माले जांच टीम पहुंची निर्माण स्थल पर, लोगों से प्राप्त की जानकारी* *कोई भी निर्माण स्थल पर प्राक्कलन बोर्ड नहीं, नाला-सड़क आरसीसी या पीसीसी बनना है किसी को पता नहीं* *15 दिनों के अंदर निर्माण कार्य पूरा हो अन्यथा स्थानीय लोगों के सहयोग से भाकपा माले करेगी नगर निगम का घेराव-जांच टीम* समस्तीपुर, 25 जनवरी 2026 जिला मुख्यालय से सटे आधे दर्जन से अधिक मुहल्ले में नाला-सड़क निर्माण हेतु जेसीबी से गड्ढ़ा खोद ठेकेदार करीब 6 महीने से गायब है, काम बंद है, वाहन का तो छोड़िए मुहल्ले वासियों का घर से निकलना मुश्किल है, खोदे गये गड्ढे में गिरकर लोग लगातार दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। मामला समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 40 के गली नंबर 3B, नक्कू स्थान, वार्ड नंबर 34 के शांति विहार, वार्ड नंबर 34 के सरोजिनी गली समेत अन्य कई वार्डों का है। उक्त आशय की शिकायत के बाद भाकपा माले जांच टीम के सदस्य दीनबंधु प्रसाद, जीतेंद्र कुमार आदि ने सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में उक्त वार्डों के निर्माण स्थल पहुंचकर खोद गये गड्ढे, नाला एवं सड़क निर्माण की स्थिति को देखा, स्थानीय लोगों से जानकारी भी प्राप्त की। तत्पश्चात उन्होंने कहा कि किसी भी निर्माण स्थल पर प्राक्कलन का बोर्ड नहीं लगाया गया है। इससे नाला, सड़क आरसीसी है या पीसीसी यह पता ही नहीं चलाता, निर्माण एजेंसी कौन है, कार्य शुरूआत एवं समाप्ति की तिथि कब है, आवंटित राशि क्या है, यह पता ही नहीं चलता। उन्होंने आगे कहा है कि करीब 6 महीने से गड्ढ़े खोदकर, काम शुरू कर ठेकेदार एवं निर्माण एजेंसी गायब है। लोगों का एवं वाहनों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। बार-बार शिकायत के बाबजूद नगर निगम के जेई, आयुक्त, मेयर एवं उपमेयर कमीशनखोरी में बंधे रहने के कारण सुनने को तैयार नहीं है। निर्माण कार्य में घटिया स्तर का ईंट, बालू, गिट्टी, छड़, सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है। यह जनविरोधी के साथ भ्रष्टाचारपूर्ण रवैया है और यदि उक्त मामले की जांच कर निर्माण कार्य में सुधार नहीं किया जाता है, 15 दिन के अंदर रूका हुआ कार्य शुरू कर निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जाता है तो भाकपा माले स्थानीय लोगों को साथ लेकर नगर निगम का घेराव समेत निर्माण स्थल के आसपास सड़क जाम आंदोलन शुरू करेगी। उक्त आशय की घोषणा जांच टीम के नेतृत्वकर्ता सह भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने स्थानीय लोगों से विचार-विमर्श के बाद की है।1
- Post by Sujeet kumar1