Shuru
Apke Nagar Ki App…
Rajkumar Paswan
More news from बिहार and nearby areas
- उजियारपुर के महेशपट्टी पंचायत मे मुखिया के द्वारा झंडातोलन किया गया! लोहिया स्वक्षता अभियान के तहत अपने पंचायतो मे गाड़ी, ठेला, टोपी, वर्दी बाटी गई समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के महेशपट्टी पंचायत के मुखिया बेनजीर बानो एवं पूर्व मुखिया मो0 रिजवी उर्फ़ भाई जान के द्वारा लोहिया स्वक्षता अभियान के तहत अपने पंचायतो मे ठेला, कूड़ादान,टोपी,सिटी कम्बल देकर सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया! देश मे मोदी सरकार के द्वारा स्वक्षता अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत महेश पट्टी पंचायत मे सबसे पूर्व झंडातोलन किया गया तत्पश्चात स्वक्षता अभियान के तहत सफाई कर्मियों को सफाई के लिए कूड़ादान, ठेला गाड़ी सफाई कर्मी की गाड़ी और अपने पंचायतो मे हजारों कम्बल का वितरण हर साल के तहत इस बार भी कम्बल का वितरण किया गया!1
- मनीष कश्यप ने जन सुराज को लेकर कही बड़ी बात !! #bihar #jansuraajparty #Manishkashyap #BiharPolitics #reelsviralシ #reelsfbシ #reelsfypシ #reelsfacebook #kamod1
- Post by Sujeet kumar1
- मिथिला माइनोरिटी डेंटल कॉलेज में जोश फेस्ट-2026 का भव्य शुभारंभ, 1 फरवरी तक चलेंगी खेल प्रतियोगिताएं। दरभंगा संवाददाता:- लक्ष्मण कुमार दरभंगा। मिथिला माइनोरिटी डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल, मनसुख नगर, एकमीघाट, लहेरियासराय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता “जोश फेस्ट-2026” का आयोजन आज 26 जनवरी से विधिवत रूप से प्रारंभ हो गया। यह खेल महोत्सव 1 फरवरी 2026 तक चलेगा। कॉलेज परिसर में आयोजित इस आठ दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकगण भी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। आयोजन को लेकर रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कॉलेज के प्रबंध निदेशक इम्बेशात शौकत ने बताया कि जोश फेस्ट-2026 का उद्घाटन आज सुबह 11 बजे किया गया, जबकि पुरस्कार वितरण समारोह 1 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 14 खेल इवेंट शामिल किए गए हैं, जिनमें क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, शतरंज, कैरम के अलावा 100 मीटर एवं 400 मीटर दौड़, लॉन्ग जंप, हाई जंप, शॉट पुट एवं डिस्कस थ्रो जैसी एथलेटिक प्रतियोगिताएं शामिल हैं। श्री शौकत ने कहा कि कॉलेज के छात्र-छात्राएं दिन-रात पढ़ाई में व्यस्त रहते हैं, जिससे मानसिक थकान होना स्वाभाविक है। ऐसे खेलकूद आयोजनों से न केवल मानसिक तनाव कम होता है, बल्कि छात्रों में आपसी समन्वय, अनुशासन और खेल भावना भी विकसित होती है। उन्होंने यह भी बताया कि सभी प्रतिभागी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर चुके हैं और खेल मैदान पूरी तरह से प्रतियोगिता के लिए तैयार है। उन्होंने गर्व के साथ बताया कि मिथिला माइनोरिटी डेंटल कॉलेज बिहार का एकमात्र ऐसा डेंटल कॉलेज है, जहां प्रतिवर्ष इस तरह का खेलकूद महोत्सव आयोजित किया जाता है। यह महाविद्यालय मिथिलांचल एवं उत्तर बिहार का एकमात्र PG-Dental कॉलेज है, जहां आधुनिक तकनीक से अनुभवी चिकित्सकों द्वारा दांतों का उपचार किया जाता है। साथ ही यहां 8 विभागों में स्नातकोत्तर शिक्षा, लगभग 37 वर्षों से बीडीएस की पढ़ाई तथा डेंटल हाइजिनिस्ट एवं डेंटल मैकेनिक्स जैसे डिप्लोमा कोर्स भी संचालित हैं। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ए. सुधीर ने कहा कि इस खेल महोत्सव में छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकगण की भागीदारी इसे और भी विशेष बनाती है। उन्होंने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आयोजन की सराहना की। मौके पर डॉ. अभिषेक सिंघा रॉय (विभागाध्यक्ष, ऑर्थोडोंटिक्स), डॉ. तौसीफ फजल (ओएसडी), डॉ. हसन असरफ, डॉ. आदित्य परासर, डॉ. मेधा सिन्हा, डॉ. रंजीत कुमार तिवारी सहित अन्य शिक्षक एवं आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे।4
- 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर, राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा नई दिल्ली में #AxiomMission4 को ऐतिहासिक सफलता तक पहुँचाकर देश का गौरव बढ़ाने वाले सपूत, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी को उनके अद्वितीय साहस, पराक्रम और समर्पण के लिए ‘अशोक चक्र’ से सम्मानित किया गया भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम को नई दिशा और नई ऊँचाई दी है।1
- ye dekhiye mere gav kala dikhane ayega hai1
- Post by Rajkumar Paswan1
- समस्तीपुर मे जहां सरस्वती मां की मूर्ति का विसर्जन कर लौट रहा ट्रैक्टर पलट गया दो आदमी की मौत। ट्रेक्टर पलटने से चार लोग दब गए। जिसमें एक ट्रैक्टर ड्राइवर और तीन शामिल है। दो लोगों के मौत हो गई है। घटना चकमहेशी थाना क्षेत्र के नामापुर शांति नदी पुल के पास की है। घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ जुड़ गई है। लोगों ने ट्रैक्टर को उठा कर अंदर दबे चारों लोगों को कल्याणपुर पीएचसी भेजा है, जहां दो लोगों की जान चली गई गई। कल्याणपुर पीएचसी की ओर से सभी को सदर अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के संबंध में बताया गया है कि सभी लोग चकमहेसी के भुसकौल गांव से एक ट्रैक्टर पर सवार होकर सरस्वती प्रतिमा विसर्जन करने के लिए सोरमार ढाल से नामापुर शांति नदी किनारे गये थे। लोगों ने बताया की सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के बाद सभी लोग ट्रैक्टर से वापस भुसकौल लौट रहे थे। ट्रैक्टर पर 25 से 30 लोग सवार थे। इसी दौरान शांति नदी पुल के पास एक चार चक्का वाहन से साइड लेने के दौरान ट्रैक्टर असंतुलित हो गया। जिस कारण ट्रेक्टर करीब 20 फीट नीचे गड्ढे में पलट गया। ट्रैक्टर के पलटने से कई लोग नीचे दब गए। हल्ला होने पर नामापुर एवं आसपास के गांव के लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई। साथ ही लोगों ने जेसीबी आदि बुलाकर तत्काल ट्रैक्टर के ढाला को उठाया गया जिसमें चार की स्थिति नाजुक बनी हुई थी। बाद में सभी लोगों को उपचार के लिए कल्याणपुर पीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने चकमहेसी थाना क्षेत्र के भूसकौल गांव निवासी उमाशंकर ठाकुर के 7 वर्षीय पुत्र अभिराज और उनकी पुत्री अनुष्का 4 वर्ष को मृत घोषित कर दिया । जबकि इसी गांव के विजय त्रिवेदी और बिट्टू राम का पुत्र सुमन कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है। विजय त्रिवेदी ट्रैक्टर का चालक बताया गया है। गंभीर रूप से जख्मी दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है। बाइट:स्थानीय ग्रामीण1
- मुजफ्फरपुर :- नाबालिक की दर्दनाक मौत ओराई बिधानसभा के तेहवारा पंचायत मोहना धनवारा गाँव का मामला #folowersシ゚ #bihar #Muzaffarpur #ramanisad #Aurai #Muzaffarpurpolice #BiharGovernment #bijalivibhag #Crime #NitishKumarCM #Bijalibill #murders Part 121