ग्राम गोपलिया मजरा इस्लामपुर जगाई पोस्ट ईश्वरपुर साई ब्लाक मल्लावा थाना माधोगंज तहसील बिलग्राम जिला हरदोई का मामला है ग्राम गोपलिया में कुछ दबंगों द्वारा खड़ंजा व कच्चा गलियारा जो 50 वर्षों से चला आ रहा है जिसे बन्द कर दिया गया है जिश्मे 50+घरों का पानी का बहान बाधित हो गया है जिसके चलते हमारे घर यानी उमाशंकर गौतम के घर के सामने पानी का बहान जबरदस्ती किया जा रहा है और नाली का निर्माण नहीं है हमारी मांग है जॉच करें और नाली का निर्माण हो पानी का बहान करने की सरकार से अपील हैं कई वर्षो से पानी बह रहा था जिसमें कुछ दबंगों ने कच्चा गलियारा अपनी प्रापर्टी बताकर नाली का निर्माण नहीं होने दे रहे है घर के सामने पानी भर जाता है गन्दगी बहुत ज्यादा होने के कारण हमारे घर में आए दिन बीमारी फैलती जा रहीं हैं उन्हीं दबंगों द्वारा मैन रोड डामर की सरकारी खंती में मिट्टी डालकर बन्द कर दिया हिस्से घर और बारिश का पानी इकठ्ठा होकर हमारे घर में घुसने लगता हैं सरकार से हाथ 🙏 जोड़कर विनम्र निवेदन है कि इस समस्या का हल किया जाए आपकी महान दया होगी प्राथी उमाशंकर गौतम 9235130552
ग्राम गोपलिया मजरा इस्लामपुर जगाई पोस्ट ईश्वरपुर साई ब्लाक मल्लावा थाना माधोगंज तहसील बिलग्राम जिला हरदोई का मामला है ग्राम गोपलिया में कुछ दबंगों द्वारा खड़ंजा व कच्चा गलियारा जो 50 वर्षों से चला आ रहा है जिसे बन्द कर दिया गया है जिश्मे 50+घरों का पानी का बहान बाधित हो गया है जिसके चलते हमारे घर यानी उमाशंकर गौतम के घर के सामने पानी का बहान जबरदस्ती किया जा रहा है और नाली का निर्माण नहीं है हमारी मांग है जॉच करें और नाली का निर्माण हो पानी का बहान करने की सरकार से अपील हैं कई वर्षो से पानी बह रहा था जिसमें कुछ दबंगों ने कच्चा गलियारा अपनी प्रापर्टी बताकर नाली का निर्माण नहीं होने दे रहे है घर के सामने पानी भर जाता है गन्दगी बहुत ज्यादा होने के कारण हमारे घर में आए दिन बीमारी फैलती जा रहीं हैं उन्हीं दबंगों द्वारा मैन रोड डामर की सरकारी खंती में मिट्टी डालकर बन्द कर दिया हिस्से घर और बारिश का पानी इकठ्ठा होकर हमारे घर में घुसने लगता हैं सरकार से हाथ 🙏 जोड़कर विनम्र निवेदन है कि इस समस्या का हल किया जाए आपकी महान दया होगी प्राथी उमाशंकर गौतम 9235130552
- Gautam Umashankarबिलग्राम, हरदोई, उत्तर प्रदेशकृपया करके इस विडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकी हमारे घर में पानी भरने से बचा लो आप लोग गांव में तो प्रधान व विधायक कोई लोग इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं जबकि प्रधान को इस बात को हमने बताया भी है पिछले पांच में प्रधान थे अशोक सिंह ठाकुर B J P के नेता खुद थे प्रधान वो खुद जोर लगाया था नाली बनाने के लिए मगर दबंगों ने हमारी ही जमीन में बनाने के लिये दबाव बनाया था लेकिन फ़िर भी नहीं बनाने दी लोगों ने नाली हमे बारिश में बहुत समस्या होती हैं हमारे बच्चे गंदे पानी से निकलते है तो बीमार पड़ जाते है शासन प्रशासन को एक बार निष्पक्ष जाँच करना चाहिए ये सब आप लोगों के सपोर्ट से ही संभव है हमारी मदद करो आप लोग सभी से 🙏 जोड़कर विनम्र निवेदन करते है जितना हो सके आप लोग शेयर करें प्लीज़ आप सभी की महान दया होगी 🙏2 hrs ago
- SV भारत न्यूज़ संवाददाता रामबाबूHardoi, Uttar PradeshHii3 hrs ago
- Sk rajहरदोई, हरदोई, उत्तर प्रदेश😤3 hrs ago
- Amresh Rajput Paterkarसवायाजपुर, हरदोई, उत्तर प्रदेश😡4 hrs ago
- ग्राम गोपलिया मजरा इस्लामपुर जगाई पोस्ट ईश्वरपुर साई ब्लाक मल्लावा थाना माधोगंज तहसील बिलग्राम जिला हरदोई का मामला है ग्राम गोपलिया में कुछ दबंगों द्वारा खड़ंजा व कच्चा गलियारा जो 50 वर्षों से चला आ रहा है जिसे बन्द कर दिया गया है जिश्मे 50+घरों का पानी का बहान बाधित हो गया है जिसके चलते हमारे घर यानी उमाशंकर गौतम के घर के सामने पानी का बहान जबरदस्ती किया जा रहा है और नाली का निर्माण नहीं है हमारी मांग है जॉच करें और नाली का निर्माण हो पानी का बहान करने की सरकार से अपील हैं कई वर्षो से पानी बह रहा था जिसमें कुछ दबंगों ने कच्चा गलियारा अपनी प्रापर्टी बताकर नाली का निर्माण नहीं होने दे रहे है घर के सामने पानी भर जाता है गन्दगी बहुत ज्यादा होने के कारण हमारे घर में आए दिन बीमारी फैलती जा रहीं हैं उन्हीं दबंगों द्वारा मैन रोड डामर की सरकारी खंती में मिट्टी डालकर बन्द कर दिया हिस्से घर और बारिश का पानी इकठ्ठा होकर हमारे घर में घुसने लगता हैं सरकार से हाथ 🙏 जोड़कर विनम्र निवेदन है कि इस समस्या का हल किया जाए आपकी महान दया होगी प्राथी उमाशंकर गौतम 92351305521
- प्रधान का बड़ा खेल!" या "पैसा हजम, काम खत्म?" #EtahNews #BreakingNews #VillagePolitics #CorruptionExposed #EtahPolice #UPNews #PanchayatNews1
- भाई लोग हमारे गेहूं की फसल बर्बाद हो जा रही है गुरु जानवर बहुत चढ़ते हैं रात दिन परेशान कर लेते कोई1
- channel ko hamare jahan tak aur pahunchane ki kripya Karen aap ek dikha rahe hain1
- शाहाबाद में हरदोई बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित टीम का भव्य स्वागत शाहाबाद नगर में हरदोई बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जे. पी. त्रिवेदी, महामंत्री पंकज सिंह तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव सिंह कुशवाहा सहित उनकी विजयी टीम का भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया गया। वे शाहाबाद व्यापार मंडल द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में अपने अधिवक्ता साथियों आलोक अवस्थी आदि के साथ प्रतिभाग करने के लिए शाहाबाद पहुंचे थे। इस अवसर पर सर्वप्रथम नगर स्थित मिलन ढाबा पर शाहाबाद बार एसोसिएशन की ओर से उनका जोरदार अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में व्यापार मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके उपरांत स्वागत का क्रम मौलागंज चौराहा स्थित राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा के प्रतिष्ठान पर भी जारी रहा, जहां आरती मिश्रा, ने अपने भाई हार्दिक मिश्रा व पिता राजेंद्र प्रसाद मिश्रा एवं अन्य के साथ स्वागत किया तदुपरान्त शाहाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविन्द राम दीक्षित, पूर्व अध्यक्ष रामजी तिवारी, विमलेश सिंह लोधी, पूर्व महामंत्री एवं प्रतिनिधि गन्ना कल्याण परिषद, रामराज सिंह,, बसंत गुप्ता मानव, अमित मिश्रा, महामंत्री अमित गुप्ता, आशुतोष मिश्रा (सुचित) सौरभ त्रिवेदी, अनिरुद्ध मिश्रा सहित अभिषेक गुप्ता सहित अन्य अधिवक्ता साथियों एवं समाजसेवी अंकित त्रिवेदी (बब्बू), तौकीर खां, आदि द्वारा शिष्टाचार भेंट एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं आदि ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए बार और बेंच की गरिमा, अधिवक्ता हितों की रक्षा तथा न्यायिक व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और अंत में “अधिवक्ता एकता जिंदाबाद” के नारों के साथ स्वागत समारोह का समापन हुआ।4
- गोरखपुर महोत्सव की गजब तस्वीर। बेकाबू भीड़ पर लाठियां चलाती पुलिस। और मंच से बजता गाना- "बार-बार दिन ये आए.....!" मंच पर पवन सिंह के जन्मदिन का केक काटा जा रहा था। योगी आदित्यनाथ के मनोरंजन प्रतिनिधि और सांसद रविकिशन शुक्ला भी मंच पर थे। गोरखपुर की जनता अभी तक कंफ्यूज है कि 'बार-बार दिन ये आए....' वाला गाना पवन सिंह के जन्मदिन के संदर्भ में बजाया जा रहा था, या फिर पुलिस की लाठियों के संदर्भ में!!!!1
- आज डेट 14/01/2026 दिन बुधवार को ब्लॉक भरखनी हरदोई ग्राम आदमपुर में कथा भागवत का आयोजन हुआ है जिसमें कथावाचक श्री पंडित देवेश मिश्रा श्री पंडित उमेश मिश्रा भागवत कथा में कलश यात्रा, कथा के शुभारंभ से पहले निकाली जाने वाली एक महत्वपूर्ण शोभायात्रा है, जिसमें महिलाएं सिर पर पवित्र जल से भरे कलश (घड़े) लेकर गाजे-बाजे के साथ नगर के मुख्य मार्गों से निकलती हैं, जो देवी-देवताओं का आह्वान कर कथा स्थल पर स्थापित किए जाते हैं और पूरे वातावरण को शुभ ऊर्जा से भर देती है, जिससे कथा के सफल आयोजन और सभी के कल्याण की कामना की जाती है। कलश यात्रा का उद्देश्य और महत्व: पवित्र जल का आह्वान: कलश में सभी देवी-देवताओं और 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास माना जाता है, और इस यात्रा से सभी को कथा स्थल पर आमंत्रित किया जाता है। नकारात्मकता का नाश: यह यात्रा नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है और वातावरण में सकारात्मकता लाती है। कथा की शुरुआत: कलश यात्रा के साथ ही कथा का शुभारंभ होता है, यह कथा के लिए एक शुभ और मंगलमय शुरुआत होती है। रिद्धि-सिद्धि का प्रतीक: कलश को रिद्धि-सिद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है, जिससे सभी के जीवन में सुख-समृद्धि आती है। सामूहिक भागीदारी: इसमें बड़ी संख्या में महिलाएँ और पुरुष पीले वस्त्र पहनकर भाग लेते हैं, जिससे सामूहिक भागीदारी और भक्ति का प्रदर्शन होता है। पारिवारिक सदस्य श्री नेकराम राठौर जगदीश राठौर हिमांशु राठौर शिवकुमार राठौर रामदीन राठौर आत्माराम राठौर वा अन्य सदस्य है3
- उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के एक मंदिर से अनोखा दृश्य सामने आया है, जहां एक कुत्ता पिछले 48 घंटे से लगातार हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा कर रहा है. बिना थके बिना रुके सोमवार सुबह चार बजे से कुत्ता लगातार बजरंगबली की मूर्ति के चारों ओर चक्कर काट रहा है. इस दृश्य को देखकर सभी लोग काफी हैरान हैं. यह घटना इलाके में आकर्षण और चर्चा का केंद्र बनी हुई है. इस अनोखे और दिव्य दृश्य को देखकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. #UttarPradesh | #Bijnor | #HanumanTemple | (Uttar Pradesh, Bijnor, Hanuman Temple)1