Shuru
Apke Nagar Ki App…
SU
ब्यूरो चीफ विकाश सिंह
More news from Jalaun and nearby areas
- जालौन बाइक से घर लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर बुरी तरह से घायल हुए युवक को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तथा शेष विधिक कार्रवाई शुरू जालौन जिले के जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रताप पुरा के पास हुआ घटनाक्रम1
- Post by ब्यूरो चीफ विकाश सिंह1
- सर्दी के मौसम मे सर्व समाज के गरीबो को कंबल वितरण करते हुए मा० मु० इरशाद पूर्व राज्य मंत्री पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष औरैया |1
- Dharmendra Singh nayak gurdahi bujurg sikandra kanpur dehat Uttar Pradesh India1
- ब्रेकिंग न्यूज बड़ी खबर जालौन कार हादसे में हुई 2 युवकों की मौत का मामला हादसे का लाइव CCTV फुटेज आया सामने स्टेट हाइवे पर सड़क किनारे लगे बालू के ढेर की बजह से हुआ था हादसा जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र का मामला1
- Post by Ranjeet bihar1
- जालौन में उत्तर प्रदेश शासन की कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस गर्ग ने आज बीज विकास निगम परियोजना कार्यालय उरई व ग्राम इकलासपुरा में कृषकों के प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीज विधायन संयंत्र का गहनता से अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वही उन्होने जनपद में खाद की किल्लत व सहकारी समितियों में खाद की उपलब्धता न होने के सवाल पर कहा जनपद में खाद पर्याप्त है कोई दिक्कत नही हैं, जितनी पिछली साल यूज हुई थी और सेल हुई थी उससे ज्यादा खाद आज भी हर जनपद में उपलब्ध है पिछले साल सप्लाई बहुत ज्यादा थी उतनी सप्लाई की आवश्यकता नही है जितनी आवश्यकता थी उससे ज्यादा इस साल उपलब्ध है और मुझे नही लगता खाद की दिक्कत आई है और एक बहुत बड़ा निर्णय जो प्रदेश सरकार ने किया वो ये कि प्राइवेट रेक से भी कोऑपरेटिव सोसाइटीज को खाद उपलब्ध कराई। जिसके कारण 14 नबम्बर से 30 नबम्बर तक इफको कृभको ने उनको जितनी सप्लाई की थी 65 हजार मैट्रिक टन उतनी ही सप्लाई उन्होंने प्राइवेट रेक से भी ले ली तो इससे कोऑपरेटिव सोसाइटीज पे खाद की उपलब्धता विशेष रूप से डीएपी खाद की उपलब्धता हो गई और किसानों को आसानी से खाद मिले हमारे पास ऐसी कोई कंप्लेन खाद की दिक्कत वाली आई नही। #orai jalaun #OraiNews #oraijalaun #uttarpradesh #BJPGovernment1
- एस डी एम के हथबंदी आदेश को लेकर दो पक्ष भिड़े एक पक्ष ने दुसरे पक्ष पर लगाया जे सी बी सहित समान जब्त करने आरोप उरई। दो पक्षो का जमीनी विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है जिसमे एक पक्ष दुसरे पक्ष पर आरोप लगा रहे है।बुधवार को एस डी एम के हदबंदी आदेश को लेकर दो पक्ष पुन: आपस मे भिड़ गये। यह जमीनी विवाद मे कही कोई बड़ी घटना न हो जाए । इस लिए प्रशासन को चाहिए कि दोनो पक्षो को भरोसे मे लेकर निष्पक्ष उचित कार्यवाही कर मामले का पटापेक्ष किया जाये। प्राप्तजानकारी के अनुसार कोतवाली उरई के मुहल्ला कबीरनगर निवासी अली सुलेमानी पुत्र शफी ने बुधवार को पुलिस कार्यालय पहुंचकर अपर पुलिस अधिक्षक प्रदीप कुमार वर्मा को बताया । कि वह अधिवक्ता है और उसने हदबंदी गाटा 290 रकवा 0.182 स्थित मौजा उरई ग्रामीण परगना उरई की जमीन को लेकर न्यायालय उपजिलाधिकारी महोदय के आदेश संख्या 4925/2024 का पालन करते हुये वह अपने गाटा संख्या पर शांतिपूर्ण ढंग से काम करा रहा था तभी पड़ोसी गाटा संख्या 289 के जमीदार पूरन सिंह के पुत्र महेन्द्र, शिवकुमार गुड्डू, रणवीर, रघुवीर, मधुर, एवं अन्य लोग आकर भद्दी - भद्दी गालियाॅ व हाथापाई करने लगे तथा जान से मारने की धमकी दे रहे है। और हदबंदी कर रहे जे सी बी चालक के साथ मारपीट की एवं जेसीबी सहित सारा सामान जब्त कर लिया। जिस पर पीड़ित ने पुलिस अधिक्षक से मांग कि उसकी प्रार्थना स्वीकार करते हुये जेसीबी को मुक्त कराया जाये और दोषियो पर कार्यवाही कर युवक ने न्याय की गुहार लगाई । 1