Shuru
Apke Nagar Ki App…
Vinod singh
More news from Ayodhya and nearby areas
- अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील गेट के सामने प्रयागराज हाइवे के सामने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू युवा वाहिनी सहित अनेक हिंदू संगठनों ने मोहम्मद यूनुस व बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंक कर जताया विरोध।बीकापुर नगर क्षेत्र में जुलूस निकालकर बंगलादेश सरकार के विरुद्ध लगाए नारे। जितेंद्र सिंह संतोष दूबे, राजा पांडे, ललित तिवारी, संतोष तिवारी, सन्त निषाद ,सूर्यकांत पांडे, उदयभान उपाध्याय सहित कई हिंदूवादी नेता मौजूद रहे। कोतवाल अमरेंद्र बहादुर सिंह मय फोर्स मौजूद रहे।पवनदेव महराज द्वारा मामले में दी जानकारी।1
- पत्रकार रामजी दीक्षित बाराबंकी पटरे से पीट कर बड़े #भाई ने की #छोटे भाई की हत्या. बाराबंकी शहर के #बड़ेल में हुई सुबह सुबह घटना #उमाशंकर मिश्र के बड़े भाई और भतीजों ने जमीन और रास्ते को लेकर दिया वारदात को अंजाम घर पर अकेले थे #उमाशंकर मिश्रा #पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार3
- बाराबंकी जनपद के मसौली थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह घने कोहरे के कारण एक सड़क हादसा हुआ। बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर नहामऊ मोड़ के पास एक एक्सयूवी कार बालू लदे ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन कार में सवार पांचों लोग सुरक्षित बच गए। जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना टीआर भट्ठा चौराहे के पास नहामऊ मोड़ पर हुई। गोंडा की ओर से आ रही एक्सयूवी कार (यूपी 32 जीसी 0070) सामने मुड़ रहे ट्रक (यूपी 41 एटी 4535) से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह के समय घना कोहरा होने के कारण दृश्यता बेहद कम थी, जिससे कार चालक ट्रक को देख नहीं पाया। कार चालक सद्दाम पुत्र दिलदार अपने मालिक और उनके परिवार को लेकर लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट जा रहा था। मसौली थाना क्षेत्र में नहामऊ मोड़ के पास पहुंचते ही यह हादसा हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में बैठे सभी लोग सहम गए। हादसे के बाद चौराहे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई और यातायात भी प्रभावित हुआ। सूचना मिलते ही मसौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार सवार सभी पांचों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें दूसरी गाड़ी से उनके गंतव्य तक रवाना किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर घने कोहरे के कारण लगातार हादसे बढ़ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद न तो चेतावनी संकेत लगाए गए हैं और न ही यातायात नियंत्रण की पर्याप्त व्यवस्था है। इस संबंध में मसौली थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और पुलिस ने वाहन चालकों से कोहरे में सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की है।1
- Breking Amethi नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत एक गिरफ्तार, थाना कमरौली पुलिस ने कब्जे से 100 ग्राम स्मैक किया बरामद, कमरौली पुलिस ने रईश पुत्र सईद निवासी ग्राम पूरे शिवदीन मिश्र मजरे सौना को दबोचा, विधिक कार्रवाई में जुटी पुलिस।1
- कलियर शरीफ को लेकर बड़ा दावा हिंदू स्वाभिमान परिषद का आरोप है कि दो युवकों ने खुलासा किया है कि कलियर शरीफ में बनने वाली बिरयानी में मांस के इस्तेमाल को लेकर लोगों को गुमराह किया जा रहा था। परिषद के गोरखा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के अनुसार, धार्मिक प्रतीकों और पद्धतियों का सहारा लेकर लोगों को ठगने की कोशिश की जा रही थी। आस्था से खिलवाड़ नहीं, सच्चाई सामने आनी चाहिए। प्रशासन से निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग। #CowMeatIssue #BeefAllegation #KaliyarSharif #ReligiousFraud #FoodAdulteration #PublicSentiment #YogiAdityanath #LawAndOrderUP #InvestigationDemand #HinduSwabhiman #MuslimYouth #TruthMatters #IndiaNews #BreakingClaim1
- Pramod Kumar Goswami. 25/12/20251
- जागो जागो कल उ प्र में 26 DEC 25 को SIR फार्म जमा करने का अंतिम तिथि खत्म हो जाएगी1
- अयोध्या जिले में थाना कोतवाली नगर अंतर्गत हवाई पट्टी पुलिस चौकी के सामने ओवर ब्रिज के नीचे कुछ दिनों से रह रही एक मानसिक विक्षिप्त महिला कड़कड़ाती ठंड व कोहरे से कपकपाती हुई मिली,आते जाते लोग इस ठंड से कपकपाती महिला को जो खुले आसमान के नीचे रह रही थी नजरअंदाज करते नजर आए,सूचना पर पहुंची वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी प्रभा मणि पाल का लावारिस महिला को आश्रय घर भेजने का प्रयास रंग लाया,लगभग 3,4 दिनो के अथक प्रयास से कोतवाली नगर अयोध्या के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार पाण्डेय हवाई पट्टी पुलिस चौकी इंचार्ज द्वारा कानूनी औपचारिकता पूरी कर महिला का जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य परीक्षण करवाकरमहिला अस्पताल के आशा राम के सहयोग से महिला को वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी प्रतिभा मणि पाल,चिकित्सालय के आशाराम के सहयोग से स्टाफ नर्स नगर कोतवाली की महिला आरक्षी के सहयोग से मातृ छाया उम्मीद संस्था लखनऊ भेजवाया गया।1
- यह उत्तर प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि श्रद्धेय अटल जी की पैतृक भूमि उत्तर प्रदेश में ही, आगरा जनपद का बटेश्वर है। उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा भी उत्तर प्रदेश के कानपुर में अर्जित की थी और सार्वजनिक जीवन की शुरुआत भी उत्तर प्रदेश में, बलरामपुर जनपद से करते हुए, देश की संसद में सर्वाधिक समय तक उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। — मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी1