राजस्थान के लोगों को आज सीएम भजनलाल शर्मा ने खास तोहफा दिया। रविवार के दिन सीएम ने जयपुर में अमर जवान ज्योति से 128 नई 'ब्लू लाइन' बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा गांव को जोड़ने वाली 7 और बसों का भी शुभारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 1 महीने में अब तक 300 से अधीक नई बसें लॉन्च की हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लिखा कि अमर जवान ज्योति, जयपुर से राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की 128 ब्लू लाइन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर राजस्थान रोडवेज की वातानुकूलित बसों में कैटरिंग व्यवस्था का भी शुभारंभ किया। साथ ही 'आपणी बस राजस्थान रोडवेज' योजना की शुरुआत कर ग्रामीण अंचलों को बेहतर परिवहन सुविधा से जोड़ने हेतु बसों के संचालन का शुभारंभ किया, जिससे गाँव-गाँव तक सुरक्षित, किफायती और सुलभ यातायात की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने न्यूज 18 को बताया कि नई बसों का संचालन रोडवेज करेगा और इन बसों में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। बैरवा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य राजस्थान में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को आधुनिक, सुरक्षित और भरोसेमंद बनाना है। रोडवेज की एसएमडी (SMD) शुभ्रा सिंह ने कहा, "मुख्यमंत्री ने पिछले एक महीने में 300 से अधिक बसें लॉन्च की हैं। दो प्रकार की सेवाएँ शुरू की गई हैं... आज मुख्यमंत्री ने ग्रामीण बस सेवा शुरू की है है। जो बसें ग्राम पंचायतों से जुड़ी नहीं थीं, उन्हें राजस्व-साझाकरण (revenue-sharing) के आधार पर शुरू किया गया है।
राजस्थान के लोगों को आज सीएम भजनलाल शर्मा ने खास तोहफा दिया। रविवार के दिन सीएम ने जयपुर में अमर जवान ज्योति से 128 नई 'ब्लू लाइन' बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा गांव को जोड़ने वाली 7 और बसों का भी शुभारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 1 महीने में अब तक 300 से अधीक नई बसें लॉन्च की हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लिखा कि अमर जवान ज्योति, जयपुर से राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की 128 ब्लू लाइन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर राजस्थान रोडवेज की वातानुकूलित बसों में कैटरिंग व्यवस्था का भी शुभारंभ किया। साथ ही 'आपणी बस राजस्थान रोडवेज' योजना की शुरुआत कर ग्रामीण अंचलों को बेहतर परिवहन सुविधा से जोड़ने हेतु बसों के संचालन का शुभारंभ किया, जिससे गाँव-गाँव तक सुरक्षित, किफायती और सुलभ यातायात की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने न्यूज 18 को बताया कि नई बसों का संचालन रोडवेज करेगा और इन बसों में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। बैरवा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य राजस्थान में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को आधुनिक, सुरक्षित और भरोसेमंद बनाना है। रोडवेज की एसएमडी (SMD) शुभ्रा सिंह ने कहा, "मुख्यमंत्री ने पिछले एक महीने में 300 से अधिक बसें लॉन्च की हैं। दो प्रकार की सेवाएँ शुरू की गई हैं... आज मुख्यमंत्री ने ग्रामीण बस सेवा शुरू की है है। जो बसें ग्राम पंचायतों से जुड़ी नहीं थीं, उन्हें राजस्व-साझाकरण (revenue-sharing) के आधार पर शुरू किया गया है।
- @nilesh Verma-1997Jaipur, Rajasthan🙏on 5 November
- SUमहेंद्र पाल सिंह नयागांवNarwar, Shivpuri👏on 5 October
- Post by Osho rajneesh1
- ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र के विद्यालयों में करीब 600 बच्चे रोड पर स्थित विद्यालयों में पढ़ने के लिए आते हैं जो बच्चे पढ़ने से भयभीत है2
- नगरकोट माता रानी की तृतीय ध्वज यात्रा निकाली,भंडारा में भीड़ उमड़ी* विराटनगर के स्थित बागावास चौरासी नगरकोट माता रानी सेवा समिति के तत्वावधान में श्री संत आश्रम से तृतीय ध्वज यात्रा निकाली गई,हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालु और उल्लास के साथ सैकड़ो महिलाओं ने जयकारे लगाते हुए यात्रा में हिस्सा लिया, महिलाएं डीजे की धुन पर माता के जयकारे लगाती हुई यात्रा में शामिल हुई, यात्रा मुख्य मार्ग के विभिन्न स्थानों पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर ध्वज यात्रा का उत्साहपूर्वक स्वागत किया,जिस दौरान त्रिवेणी धाम बनारसी दास महराज,प्रहलाद दास,कुंडा धाम प्रहलाद दास महराज ,लीलाका धाम मोहन दास, खोरी धाम हरिओम दास, कुम्हास बालकदास, जवानपुरा स्टैंड शंकर दास,लोबड़वास सुरज्ञान गुरुदेव जी, नगरकोट माता रानी मन्दिर कमेटी अध्यक्ष नन्द लाल यादव, कोषाध्यक्ष धूणी लाल कुम्हार ,इंद्राज ,जयराम ,सुभाष ,जगदीश ,शंकर ,लालचंद ,सीताराम ,राहुल कुम्हार ,कैलाश ,विकास, लक्ष्मण मीणा ,गोपाल, गोकुल कारिगर, कुंदन बुनकर,संतोष जांगिड़ ,कानाराम यादव सहित अन्य सदस्य कार्यक्रम में मौजूद रहे, यात्रा के बाद रविवार को श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का आयोजन किया, समिति के सदस्यों ने यात्रा को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सभी स्थानों पर व्यवस्था सुनिश्चित की1
- गंगापुर सिटी राष्ट्रीय स्वयंसेवक पथ संचलन का नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल ने किया पुष्प वर्षा कर किया स्वागत1
- नगरकोट माता रानी का विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं का उमड़ी भीड़#बागावास चौरासी#viratnagar#1
- special lacchedar paratha Munna Bhai lachha paratha ajmer dargah Sharif1
- mobile chip leval repairing course in jaipur Rajasthan call 99820554491
- Post by Osho rajneesh1
- गंगापुर सिटी में स्वदेशी जागरण मंच ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पद संचलन में स्वय सेवकों का स्वागत कर पुष्प वर्षा कर किया हार्दिक अभिनंदन1