Shuru
Apke Nagar Ki App…
मध्य प्रदेश के रतलाम में VHP की एक संगठनात्मक बैठक के दौरान, एक वक्ता ने भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के लिए मुस्लिम विरोधी ग!ली "मदरसाछाप" का इस्तेमाल किया।
MAKKI TV NEWS
मध्य प्रदेश के रतलाम में VHP की एक संगठनात्मक बैठक के दौरान, एक वक्ता ने भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के लिए मुस्लिम विरोधी ग!ली "मदरसाछाप" का इस्तेमाल किया।
More news from Ratlam and nearby areas
- आलोट मंडी सोयाबीन का भाव 15 दिसंबर 20251
- blo द्वारा ग्राम वासियों से रूबरू1
- यह कुत्ता है इसके ऊपर 140000 रुपए वीडियो पर जिस किसी को भी मिल जाए प्लीज हमारे भाई रईस को फोन लगे उनके नंबर दे रखे हैं इसमें1
- इन्दौर ... विजय दिवस पर 07 मातृ-शक्तियों को इन्दिरा अवॉर्ड से श्री गीता रामेश्वरम ट्रस्ट ने सम्मानित किया इन्दौर। श्री गीता रामेश्वरम ट्रस्ट द्वारा विजय दिवस 16 दिसम्बर पर 07 मातृ-शक्तियों को इन्दिरा अवॉर्ड से सम्मानीत किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद सत्यनारायण पटेल, समाज सेवी मदन परमालिया ने बताया की इस अवसर पर समाज में अपनी सेवाए देने वाली 7 मातृ-शक्तियों को इन्दिरा अवॉर्ड दिया गया। इसमें श्रीमती साधना भण्डारी, नीता नामदेव, किरण जिरेती, भाग्यश्री खरखड़िया, शशी यादव, डॉ. पायल प्रमाणीक, हेमलता धीमान को इण्डीयन कॉफी हाउस रीगल तिराहा पुलिस अधिक्क्षक कार्यालय समीप मुख्य अतिथि अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व पुर्व विधायक सत्यनारायण पटेल, श्याम सुन्दर यादव, राधेश्याम पटेल, चेतन सिंह चौधरी, अभ्यास मण्डल के अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता, शिवाजी मोहिते के आतिथ्य में दिया गया। इस अवसर पर राधेश्याम पटेल ने कहा कि, इन्दिरा माता इन्दिरा नहीं राष्ट्रमाता थी जिन्होंने हिन्दुस्तान का सर झूकने नहीं दिया और ना ही अमेरिका के आगे हाथ टेके। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंटक नेता श्री श्यामसुंदर यादव ने इन्दिराजी के बारे में सम्पूर्ण इतिहास दौराया और मॉ दुर्गा के स्वरूप की वन्दना की। इस अवसर पर प्रारंभ में राष्ट्रीय देशभक्ति गीतगायक आफताब आलम कुरैशी ने देशभक्ति गीत एवं कवियत्री श्रीमती महिमा मनस्वती दवे ने काव्य पाठ किया। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत नरेन्द्र सूर्यवंशी, गणेश वर्मा, जगदीश सतैया, जगदीश जोशी आदि ने किया। संचालन मदन परमालिया ने किया एवं आभार राहूल निहोरे ने माना। बांग्लादेश (तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान) का पाकिस्तान से अलग होकर एक स्वतंत्र देश बनना 1971 में हुआ था, जिसका अंतिम दिन 16 दिसंबर 1971 था, जब पाकिस्तानी सेना ने भारत और बांग्लादेश मुक्ति वाहिनी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था, जिससे बांग्लादेश मुक्ति संग्राम समाप्त हुआ और बांग्लादेश का जन्म हुआ. पृष्ठभूमिः 1947 भारत के विभाजन के बाद, पाकिस्तान दो हिस्सों - पश्चिमी पाकिस्तान (वर्तमान पाकिस्तान) और पूर्वी पाकिस्तान (वर्तमान बांग्लादेश) में बंटा था, जो भाषाई और सांस्कृतिक रूप से अलग थे. 1970 का चुनावः पूर्वी पाकिस्तान में बंगाली लोगों ने अपनी भाषाई और सांस्कृतिक पहचान के लिए आवाज उठाई, जिसे पश्चिमी पाकिस्तान द्वारा दबाया गया. 1971 का युद्ध पाकिस्तान सेना के अत्याचारों के खिलाफ पूर्वी पाकिस्तान में आंदोलन शुरु हुआ. भारत ने इसमें हस्तक्षेप किया और 3 दिसंबर 1971 को भारत-पाकिस्तान युद्ध शुरु हुआ. परिणामः 16 दिसंबर 1971 को ढाका में पाकिस्तानी सेना के आत्मसमर्पण के साथ, पूर्वी पाकिस्तान एक स्वतंत्र राष्ट्र, बांग्लादेश के रूप में उभरा. यह भारत के लिए विजय दिवस भी कहलाता है। मदन परमालिया1
- Post by Pushpendra Rajak1
- मध्य प्रदेश: संत और उनके शिष्यों द्वारा मौलाना मौज दरगाह परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ! वीडियो सामने आने के बाद उज्जैन में शिप्रा नदी किनारे स्थित मौलाना मौज दरगाह कमेटी ने इस पर आपत्ति जताते हुए विरोध किया है। कमेटी का कहना है कि संत ने उनसे कव्वाली और चादर चढ़ाने की अनुमति ली थी, लेकिन हनुमान चालीसा पाठ की जानकारी नहीं दी गई थी जिससे हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।1
- किसान ही देश का अन्न दाता होता है कई बार खबरें आती है किसानों के साथ खाद के लिए मारामारी होती है लाठियां खाते हैं शर्मा आनी चाहिए उन नेताओं को जो किसानों के नाम पर नेतागिरी करते हैं2
- पढ़ाई का बैग लेकर घर से निकली बेटी… माँ-पापा को लगा उनका बच्चा अपने भविष्य को संवार रहा है, लेकिन हकीकत कुछ और ही थी। यह वीडियो समाज के लिए एक चेतावनी है कि केवल भरोसा ही नहीं, संवाद और समझ भी उतनी ही ज़रूरी है। गलत संगत और भावनात्मक बहकावे में युवा कब फँस जाते हैं, इस सच्चाई को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। वीडियो पूरा देखें, अपनी राय कमेंट में लिखें1
- any. how. information plese contect me Pankaj darwai 83598666241