Shuru
Apke Nagar Ki App…
Kr monu raj
- Kr monu rajAurangabad, Bihar🤝on 22 September
More news from Jehanabad and nearby areas
- डीएम ने धराउत स्थित दो विद्यालयों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश शनिवार को जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे ने मखदुमपुर प्रखंड के धराउत पंचायत स्थित दो महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय के कैंपस का निरीक्षण किया तथा इसके साथ ही उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय 10+2 धराउत का भी जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने विद्यालय परिसर में चल रहे कार्यों की समीक्षा की और उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय में चारदीवारी निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को दिया। साथ ही पूरे विद्यालय परिसर के सौंदर्यीकरण एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। इसके अतिरिक्त विद्युत कनेक्शन से संबंधित कार्यों में तेजी लाने का भी निर्देश दिया गया, ताकि विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों में कोई बाधा न आए। वहीं जिला पदाधिकारी ने उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय 10+2 धराउत में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से बातचीत कर उनकी पढ़ाई, सुविधाओं एवं समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय परिसर में उपलब्ध खेल संरक्षण सामग्री का भी निरीक्षण किया और विद्यार्थियों को खेलकूद के प्रति प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिला एवं प्रखंड स्तर के कई पदाधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने जिला पदाधिकारी को विद्यालय से संबंधित विभिन्न जानकारियां उपलब्ध कराईं।1
- सम्राट चौधरी देख लो आँख फाड़ के तुम्हारा पुलिस निर्दोष को कैसे मार मार के अधमरा कर दिया बिहार में अपराधियों से कम बर्दीवाला गुंडा से ज्यादा ड़र लगता हैँ1
- Post by Nitish kumar (arwal)1
- गया जिले में जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी अवैध वसूली निरंतर जारी, स्थानीय थाना खामोश क्यों?1
- #जहां_चाह_वहां_राह ... इस कामयाब एवं होनहार बेटी की नसीहत को सुने और अपनाएं। PVM आज सचमुच इस बेटी आलिया परवीन को सम्मानित करके गौरांवित हुआ। ❤️ #ProudMoment #AirForce #AirForceSelection #Hazaribagh #jharkhand #hazaribaghnews #JharkhandNews1
- मैं बिहार के लिए पूरी तरह से समर्पित हूं!! #reels #viral #trending #fbreels1
- मखदुमपुर स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर घर जाने के दौरान टेम्पू चालक ने छात्रा के साथ किया दुष्कर्म पुलिस ने आरोपी टेम्पो चालक को गिरफ्तार कर भेजा जेल मखदुमपुर। शुक्रवार की शाम लगभग 7 बजे परीक्षा देकर एक छात्रा ट्रेन से मखदुमपुर स्टेशन पर उतरी जहां से अपने घर जाने के लिए टेंपो तलाश करने लगी। इसी दौरान एक टेंपो चालक ने उसे रिजर्व करके पहुचाने पर राजी हुआ ।छात्रा ने टेंपो रिजर्व कर घर जाने लगी। इसी बीच टेंपो चालक ने आधे रास्ते में ले जाकर सुनसान जगह देख टेम्पू रोका और छात्रा के साथ दुष्कर्म का अंजाम दिया। दुष्कर्म करने के बाद टेंपो चालक ने छात्रा को मखदुमपुर बाईपास के समीप लाकर उतार दिया। वही पीड़ित छात्रा ने तत्परता दिखाते हुए टेंपो का तस्वीर अपने मोबाइल में खींच ली और सीधे मखदुमपुर थाने में जाकर आपबीती बताई, घटना की सूचना पाकर मखदुमपुर थाने की पुलिस हरकत में आई और मोबाइल पर खींची तस्वीर में जो टेंपो का नंबर था उसके आधार पर टेंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया। टेंपो चालक की पहचान भीमपुरा गांव निवासी वृज कुमार उर्फ छोटू के रूप में की गई है। जो वर्तमान में मखदुमपुर में घर बनाकर रह रहा है। पूरे घटना की पुष्टि करते हुए घोसी एसडीपीओ 2 संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही फौरन आरोपी युवक टेंपो चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। साथ ही मामले की छानबीन की जा रही है। वही महज़ 7 बजे शाम में ही टेंपो चालक द्वारा परीक्षा देकर लौट रही छात्रा के साथ इस तरह की घटना को लेकर पूरे दिन मखदुमपुर बाजार में चर्चा का विषय बना रहा, साथ ही अभिभावकों के मन में बच्ची को लेकर चिंता देखा गया।1
- “गया और शेरघाटी में लोक अदालत का आयोजन, न्यायिक और पैनल अधिवक्ताओं ने किया सफल निष्पादन”1
- जन सुराज भले चुनाव हारा हो लेकिन उसकी ईमानदारी और शुद्धता ने करोड़ों लोगों के दिलों को छुआ है!! #reels #viral #trending #fbreels1