Shuru
Apke Nagar Ki App…
किशनगंज में 14-15 जनवरी को 36वांजिला स्थापना दिवस: शहीद अशफाक उल्लाखान स्टेडियम में आयोजन, 60 स्थानीयकलाकार चयनित, बड़े कलाकार देंगे प्रस्तुति किशनगंज में 36वां जिला स्थापना दिवस, मकरसंक्रांति महोत्सव और खगड़ा मेला महोत्सव-2026का आयोजन 14 और 15 जनवरी 2026 को कियाजाएगा। यह कार्यक्रम शहीद अशफाक उल्ला खानस्टेडियम में आयोजित होगा।
Kne live
किशनगंज में 14-15 जनवरी को 36वांजिला स्थापना दिवस: शहीद अशफाक उल्लाखान स्टेडियम में आयोजन, 60 स्थानीयकलाकार चयनित, बड़े कलाकार देंगे प्रस्तुति किशनगंज में 36वां जिला स्थापना दिवस, मकरसंक्रांति महोत्सव और खगड़ा मेला महोत्सव-2026का आयोजन 14 और 15 जनवरी 2026 को कियाजाएगा। यह कार्यक्रम शहीद अशफाक उल्ला खानस्टेडियम में आयोजित होगा।
More news from बिहार and nearby areas
- किशनगंज में 14-15 जनवरी को 36वांजिला स्थापना दिवस: शहीद अशफाक उल्लाखान स्टेडियम में आयोजन, 60 स्थानीयकलाकार चयनित, बड़े कलाकार देंगे प्रस्तुति किशनगंज में 36वां जिला स्थापना दिवस, मकरसंक्रांति महोत्सव और खगड़ा मेला महोत्सव-2026का आयोजन 14 और 15 जनवरी 2026 को कियाजाएगा। यह कार्यक्रम शहीद अशफाक उल्ला खानस्टेडियम में आयोजित होगा।1
- पोठिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उच्च विद्यालय आज़ाद नगर छत्तरगाछ में मंगलवार को किशनगंज विधायक कमरुल होदा की उपस्थिति में वीएसएस (विद्यालय शिक्षा समिति) का गठन किया गया। इस दौरान विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के उच्च एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए समिति गठन की प्रक्रिया को लेकर विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों एवं संबंधित लोगों से बातचीत कर आवश्यक दिशा-निर्देश देते नजर आए। हालांकि, कमिटी गठन के बाद स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर की। उनका आरोप है कि समिति में ऐसे लोगों को भी शामिल किया गया है, जिनके बच्चे उक्त विद्यालय में अध्ययनरत नहीं हैं। समाजसेवी नजरुल इस्लाम, राजा, अफरोज खान और साहबज़ आलम ने बताया कि उन्हें कमिटी गठन की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई। बाहर से जानकारी मिलने पर वे विद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि पहले से तय “सेटिंग” के आधार पर कमिटी का गठन किया गया है। युवाओं ने विधायक से पुनः कमिटी गठन कराने की मांग की है। इस संबंध में विधायक कमरुल होदा ने कहा कि किशनगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी उच्च विद्यालयों में वीएसएस कमिटी का गठन किया जाना है। उन्होंने बताया कि समिति गठन के माध्यम से विद्यालयों की वास्तविक स्थिति का भी जायजा लिया जाता है। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में स्थित 12 कमरों वाले एक जर्जर भवन को खतरनाक घोषित करते हुए उसे उपयोग से वर्जित कर दिया गया है। विधायक ने कहा कि उक्त भवन कभी भी गिर सकता है, इसलिए किसी भी व्यक्ति या छात्र को वहां जाने से रोका गया है। भविष्य में प्रस्ताव बनाकर इसे ध्वस्त कर नया भवन निर्माण कराने का प्रयास किया जाएगा। विधायक ने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि प्रत्येक तीन माह में कमिटी सदस्यों के साथ बैठक आयोजित कर उनके दायित्व और कर्तव्यों की जानकारी दी जाए। उन्होंने यह भी बताया कि गुरुवार को बुढ़नई विद्यालय एवं बक्सा विद्यालय में भी कमिटी का गठन किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान विधायक ने विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार की स्पष्ट पहचान न होने की समस्या भी उठाई। उन्होंने कहा कि यदि सामने की ओर भूमि उपलब्ध कराई जाती है, तो वे अपने फंड से भव्य मुख्य द्वार का निर्माण कराएंगे। इस अवसर पर छत्तरगाछ मुखिया अबुल कासिम, भोटाथाना मुखिया मरगूब आलम, छत्तरगाछ सरपंच अज़हरुद्दीन, कोल्था समिति सदस्य फज़ले हक़, राजद नेता ज़ैनुल आबेदीन, मो. शाहिद, मो. नुरुल, रुहुल अमीन, राजा, शाहबज़, एजिकल हासदा, अबुल कलाम, अफरोज खान सहित विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।2
- सोना मणि गोदाम चौक होते हुए आमगाछी कैंप परासी होते हुए फारबिसगंज रोड में जुड़ने वाली सड़क 2017 से अब तक जर्जर हो चूका है और आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सोना मणि गोदाम चौक से आमगाछी कैंप के बीच में एक कैल भट्ट पड़ता है वाह कैल भट्ट टूटा हुआ 3 साल हो गया है सिर्फ 5 इंटेन प्रति कन्वर्ट रुका हुआ है अगर वह 5 इंटेन टूट जाएगा टू कन्वर्ट भी टुट1
- Post by Rahis Nusrat Vlog1
- purnia east village shekhpura ka pul hai bahut din se damege hai4
- गेड़ाबाड़ी एनएच थाना के सामने चला वाहन जांच अभियान, कई बाइक चालकों पर कार्रवाई हेलमेट नहीं पहनने वालों पर सख्ती, डीटीओ की मौजूदगी में कटा चालान संवाद सूत्र, कोढ़ा (कटिहार) राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर कोढ़ा थाना के सामने परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत बिना हेलमेट, बिना कागजात व ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जांच के दौरान कई बाइक चालकों का चालान काटा गया, जिससे एनएच पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। अभियान के दौरान डीटीओ कटिहार सुधीर रंजन स्वयं मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोजाना सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिनमें सबसे अधिक दोपहिया वाहन चालक घायल या मृत हो रहे हैं। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर एनएच पर लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।डीटीओ ने कहा कि हेलमेट पहनना सिर्फ कानून का पालन ही नहीं बल्कि जीवन की सुरक्षा के लिए भी बेहद जरूरी है। अधिकतर मामलों में देखा गया है कि हेलमेट नहीं पहनने के कारण दुर्घटना में गंभीर चोट या मौत हो जाती है। इसलिए जो चालक हेलमेट नहीं पहन रहे हैं, उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जा रही है, वहीं दूसरी ओर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि परिवहन विभाग का उद्देश्य केवल जुर्माना वसूलना नहीं है, बल्कि लोगों को सुरक्षित यात्रा के लिए प्रेरित करना है। वाहन चालकों को रोककर उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है और हेलमेट, लाइसेंस, बीमा व अन्य जरूरी कागजात साथ रखने की अपील की जा रही है।इस जांच अभियान में कोढ़ा थाना की पुलिस व परिवहन विभाग के कर्मी भी मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियान नियमित रूप से चलने चाहिए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लग सके और लोगों की जान बचाई जा सके।1
- RPIA basuki nath sah kanaujiya rashtriy sachiv purv sansad pratyashi Katihar Bihar All India railway su shine worker union rashtriy upadhyaksh AVN Bhartiya Sonar Sangh ke rashtriy sanrakshak police India reform adhyaksh Bihar Bhartiya go raksha sangathan Pradesh adhyaksh Bihar Bhartiya manvadhikar Pradesh adhyaksh Bihar Bhartiya1
- बथनाहा सब्जी बाजार होते हुए सोनापुरबाजार पर जो रोड जाती है उसे रोड का चौराही करण का काम चालू हो चुका है बथनाहा बहुत जल्दी ही रोड पूरा मिलेगाबाजार1