Shuru
Apke Nagar Ki App…
सतना जिला में एक युवक को चोरी के पर पीटा गया और जांच के दौरान मिली दो सुखी रोटी और नमक की पुड़िया
Rakesh kumar
सतना जिला में एक युवक को चोरी के पर पीटा गया और जांच के दौरान मिली दो सुखी रोटी और नमक की पुड़िया
- राघवेंद्र सिंह राजूRaghurajnagar Nagareey, Satnaऐसे गानो को बीच चौराहे में खड़ा करके गोली मारना चाहिएon 10 August
- Indrajit TiwariKarwi, Chitrakootis kutte ko maro use Kareeb ko itni berahmi se kyon maar raha hai sharm nahin aati sale koon 8 August
- Ll seeMaihar, Satna🤝on 10 August
More news from Panna and nearby areas
- अपर कलेक्टर ने देवेन्द्रनगर एवं ककरहटी खरीदी केन्द्र का किया निरीक्षण अपर कलेक्टर मधुवंतराव धुर्वे ने शनिवार को धान उपार्जन केन्द्र देवेन्द्रनगर एवं ककरहटी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान स्कंध की आवक सहित निरंतर रूप से किसानों की सुविधाओं के दृष्टिगत आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही स्लॉट मुताबिक धान के उपार्जन के लिए ग्रेडिंग के साथ सही तौल के संबंध में भी निर्देशित किया। उपस्थित किसानों से चर्चा कर उपार्जन संबंधी आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा केन्द्र में अब तक उपार्जित धान के समुचित रखरखाव, परिवहन व भंडारण के निर्देश भी दिए। अपर कलेक्टर ने किसानों की समस्याएं सुनकर निराकरण भी किया। केन्द्र प्रभारी से बारदाना की उपलब्धता और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उपार्जन केन्द्र पर मौजूद एवं अन्य अधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क कर कुछ कमियों में अपेक्षित सुधार के लिए भी निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार शिवनाथ सोनी भी उपस्थित रहे।3
- कौशाम्बी | कनैली सीएचसी कनैली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण उत्सव (1–31 दिसंबर) को लेकर अधीक्षक डॉ. मुक्तेश द्विवेदी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभी सीएचओ, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि केएन दुबे व यूनिसेफ प्रतिनिधि राम निरंजन मौजूद रहे। 👉 प्रत्येक सत्र के बाद ड्यू-लिस्ट तैयार करने व एक दिन पूर्व अपडेट के निर्देश 👉 यू-विन पोर्टल पर टीकाकरण का तत्काल अपडेट अनिवार्य 👉 कुपोषित बच्चों का ई-कवच पोर्टल पर नियमित फॉलोअप 👉 टीकाकरण से इनकार करने वाले परिवारों की पहचान कर शीघ्र टीकाकरण 👉 सुपरवाइजरों को शत-प्रतिशत टीकाकरण पर ही पूर्ण वेतन का निर्देश 👉 टीबी मुक्त अभियान के तहत अधिक से अधिक आईडी बनाने पर जोर अधीक्षक ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों से जिम्मेदारीपूर्वक कार्य कर अभियान को सफल बनाने की अपील की। #Kaushambi #KanailiCHC #टीकाकरणउत्सव #ImmunizationDrive #Vaccination #HealthDepartment #PublicHealth #UPHealth #UWIN #EKavach #PoshanAbhiyan #TBMuktBharat #UNICEF #WHO #CommunityHealth #HealthcareWorkers #MissionMode1
- मौदहा में शीत लहर के बीच प्रशासन का मानवीय प्रयास कंबल वितरण से मिली राहत मौदहा नगर में ठंड के बढ़ते प्रकोप और लगातार चल रही शीत लहर को देखते हुए प्रशासन द्वारा गरीब व असहायक लोगों के लिए कंबल वितरण अभियान चलाया गया भीषण सर्दी के बीच यह पहेल जरूरतमंदों के लिए राहत बनकर सामने आए जिसकी स्थानीय स्तर पर जमकर सराहना की जा रही है कंबल वितरण का आयोजन कस्बे के प्रमुख स्थान बड़ा चौराहा, मलीकुआ चौराहा, रेलवे स्टेशन सहित अन्य इलाकों में किया गया देर शाम तक प्रशासनिक अधिकारी स्वयंम मौके पर पहुंचकर गरीब और असहाय लोगों के पास जाकर कंबल वितरित करते रहे गर्म कंबल प्रकार जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली इस मानवीय कार्य में उप जिला अधिकारी कर्मवीर सिंह, तहसीलदार शेखर मिश्रा, नायब तहसीलदार महेंद्र गुप्ता, तथा मौदहा लेखपाल अवनीश कुमार मौजूद रहे1
- जिला फतेहपुर न्यायालय कचहरी चेहरे में मां जी को 15 साल से कैसे लड़ते हो गया अभी तक उनको इंसाफ नहीं मिल पाया है मैं सभी गैस लोगों से रिक्वेस्ट करता हूं जितना हो सके उतना शेयर करिए इस वीडियो को की बताइए हमारे देश का कानून व्यवस्था कैसा है कि सिर्फ तारीख के ऊपर तारीख डेट के ऊपर डेट इंसाफ कब मिलेगा इसका कोई पता नहीं आपके पास जीती जागती माझी है खुद बात बाय कर रही हैं जरा गौर से सुना इन बातों को क्योंकि आपके मन के समान है भारत माता की जय इंकलाब जिंदाबाद1
- बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश सचिव पहुंचे धारूपुर ग्राम सभा लोधी समाज के उपाध्यक्ष श्री राम गोपाल लोधी जी की पत्नी के अंतिम संस्कार पर परिवार को दी सांत्वना जय मूलनिवासी जय भारत जय भीम जय संविधान!1
- अंकुर त्रिवेदी के खिलाफ सड़कों पर विद्यालय की छात्र गुंडा जैसे नारे के साथ पन्ना जिले में रोड परABVP के कार्यकर्ताओं और वैष्णो माता महाविद्यालय के संचालक अंकुर त्रिवेदी नकल के नाम पर पैसा लेता न देने बालो पर मार -पीट करवाता1
- धान खरीदी केंद्र सिमरिया में किसान परेशान और खरीदी केंद्र प्रभारी भी परेशान काम करने के लिए लेबर नहीं मिल रही है जिससे किसानों को बहुत ज्यादा दिक्कत आ रही है धान तलाई में देरी हो रही है पांच-पांच दिन तक इंतजार कर रहा किसान प्रबंधक कवि कहना है कि लेबर नहीं मिल रही है तो धन तोले में टाइम लग रहा है एक ग्रेड चल रहा है जिसमें कैसे इतनी किसने की धान तोले होगी कलेक्टर उषा परमार से कहना है कि निरीक्षण करें और किसने की समस्या का हल करें पन्ना में सिमरिया खरीदी केंद्र2
- मोबाइल टावर लगाने का मोहल्ले वासियों ने किया विरोध पुलिस कर रही जांच मौदहा नगर के मोहल्ला पूर्वी तारौस स्थित पंछी पीर बाबा के निकट एयरटेल और जिओ के 5G मोबाइल टावर लगाए जाने को लेकर एक बार फिर माहौल गर्मा गया टावर लगाने का कार्य शुरू होते ही मोहल्ले के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस नें स्थिति को नियंत्रित करते हुए मामला शांत कराया1
- बसावनपुर गांव जूनियर स्कूल में विद्यालय पढ़ने वाले बच्चों को सही सर्विस ना देने से बच्चे गुल्ली डंडा खेलते हैं और भी सर्विस दे सकते हैं मगर इतनी लापरवाह मास्टर और टीचर हैं कि उनके बच्चे यूनिवर्सिटी और हॉस्टल इंग्लिश मीडियम में पढ़ते हैं जो किसान और मजदूर के बच्चे हैं सरकारी विद्यालय में पढ़ते हैं उनको सही सर्विस नहीं दी जाती इंकलाब जिंदाबाद भारत माता की जय1