विधानसभा नानपारा के समस्त बूथों पर मेगा कैंप-खुली बैठकों का आयोजन आज :- *मोनालिसा जौहरी एसडीएम नानपारा* *अगर आप वोटर नहीं तो आज फिर है मौका* बहराइच। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत यदि आपका वोट किसी कारण से कट गया है या अभी तक आप वोटर नहीं हैं तो आपके के लिए आज का दिन (रविवार) महत्वपूर्ण है। आज रविवार को विधानसभा 283-नानपारा के समस्त बूथों पर मेगा कैंप खुली बैठकों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बीएलओ द्वारा आलेख्य निर्वाचक नामावली को पढ़कर सुनाया जाएगा। इन कैंपों पर अधिक से अधिक फार्म 6, 7 व 8 भी प्राप्त किए जायेंगे। उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में समस्त बूथों पर आज मेगा कैंपों में आना न भूलें अभियान-2026 के तहत विधानसभा 283-नानपारा में अवस्थित समस्त मतदेय स्थलों पर रविवार को प्रातः 09 बजे से सायं 04 बजे तक मेगा कैम्प खुली बैठक का आयोजन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त मेगा कैंप खुली बैठक में बीएलओ द्वारा आलेख्य निर्वाचक नामावली को पढ़कर सुनाया जाएगा तथा अधिक से अधिक फार्म-6, 7 व 8 प्राप्त किए जाएंगे। मेगा कैम्प मतदेय स्थल पर ही आयोजित होगा। इनमें बीएलओ, समस्त बीएलए (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दल), सुपरवाइजर, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, क्षेत्रीय लेखपाल, नगरीय क्षेत्रों में संबंधित नगर निकाय के क्षेत्रीय कर्मचारी जैसे टैक्स कलेक्टर, सैनेटरी इंस्पेक्टर, सफाई नायक, सफाई कर्मी, ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत पंचायत सहायक, रोजगार सेवक इत्यादि, राशन डीलर, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, विद्युत विभाग के लाइन मेन व मीटर रीडर, आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, क्षेत्रीय विद्यालय के समस्त अध्यापक आदि उक्त कैंपों में उपस्थित रहेंगे। *मेगा कैंप का लाभ लें* उपजिलाधिकारी नानपारा ने सभी से अपील की है कि वह इन मेगा कैंपों का लाभ उठाते हुए आवेदन कर सकते हैं, ताकि उनको किसी भी तरह मताधिकार से वंचित न रहना पड़े। मेगा कैंपों पर फार्म-6,7, 8 भी उपलब्ध रहेंगे। आयोग द्वारा निर्धारित में कोई एक अभिलेख भी साथ लाना होगा। आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन प्राप्त हुए हैं उन्होंने बताया कि नये वोटर जहां इन कैंपों में आवेदन कर सकते हैं, वहीं जिनके नाम विशेष पुनरीक्षण में किसी कारण से कट गए हैं, वे भी अपने आवेदन कर सकते हैं। वर्ष 2003 की मतदाता सूची में जिनके नाम हैं और 2025 की मतदाता सूची में उनके नाम नहीं हैं, वे भी अपने आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में वर्ष 2003 की मतदाता सूची व भाग संख्या आदि का उल्लेख करना होगा। #nanpara #NNP #newsupdate2026 #updates2026 #bahraichupdates #bahraichupdates #BahraichBreaking #loqnews_new #official_qadri_news_ #live_official_qadri_news_ #DMBahraich #SPBahraich #bahraichupdate #bahraichup40 #ALAW #ठंडा #ठंडक #जाड़ा #DM #SDM #co #sports
विधानसभा नानपारा के समस्त बूथों पर मेगा कैंप-खुली बैठकों का आयोजन आज :- *मोनालिसा जौहरी एसडीएम नानपारा* *अगर आप वोटर नहीं तो आज फिर है मौका* बहराइच। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत यदि आपका वोट किसी कारण से कट गया है या अभी तक आप वोटर नहीं हैं तो आपके के लिए आज का दिन (रविवार) महत्वपूर्ण है। आज रविवार को विधानसभा 283-नानपारा के समस्त बूथों पर मेगा कैंप खुली बैठकों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बीएलओ द्वारा आलेख्य निर्वाचक नामावली को पढ़कर सुनाया जाएगा। इन कैंपों पर अधिक से अधिक फार्म 6, 7 व 8 भी प्राप्त किए जायेंगे। उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में समस्त बूथों पर आज मेगा कैंपों में आना न भूलें अभियान-2026 के तहत विधानसभा 283-नानपारा में अवस्थित समस्त मतदेय स्थलों पर रविवार को प्रातः 09 बजे से सायं 04 बजे तक मेगा कैम्प खुली बैठक का आयोजन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त मेगा कैंप खुली बैठक में बीएलओ द्वारा आलेख्य निर्वाचक नामावली को पढ़कर सुनाया जाएगा तथा अधिक से अधिक फार्म-6, 7 व 8 प्राप्त किए जाएंगे। मेगा कैम्प मतदेय स्थल पर ही आयोजित होगा। इनमें बीएलओ, समस्त बीएलए (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दल), सुपरवाइजर, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, क्षेत्रीय लेखपाल, नगरीय क्षेत्रों में संबंधित नगर निकाय के क्षेत्रीय कर्मचारी जैसे टैक्स कलेक्टर, सैनेटरी इंस्पेक्टर, सफाई नायक, सफाई कर्मी, ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत पंचायत सहायक, रोजगार सेवक इत्यादि, राशन डीलर, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, विद्युत विभाग के लाइन मेन व मीटर रीडर, आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, क्षेत्रीय विद्यालय के समस्त अध्यापक आदि उक्त कैंपों में उपस्थित रहेंगे। *मेगा कैंप का लाभ लें* उपजिलाधिकारी नानपारा ने सभी से अपील की है कि वह इन मेगा कैंपों का लाभ उठाते हुए आवेदन कर सकते हैं, ताकि उनको किसी भी तरह मताधिकार से वंचित न रहना पड़े। मेगा कैंपों पर फार्म-6,7, 8 भी उपलब्ध रहेंगे। आयोग द्वारा निर्धारित में कोई एक अभिलेख भी साथ लाना होगा। आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन प्राप्त हुए हैं उन्होंने बताया कि नये वोटर जहां इन कैंपों में आवेदन कर सकते हैं, वहीं जिनके नाम विशेष पुनरीक्षण में किसी कारण से कट गए हैं, वे भी अपने आवेदन कर सकते हैं। वर्ष 2003 की मतदाता सूची में जिनके नाम हैं और 2025 की मतदाता सूची में उनके नाम नहीं हैं, वे भी अपने आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में वर्ष 2003 की मतदाता सूची व भाग संख्या आदि का उल्लेख करना होगा। #nanpara #NNP #newsupdate2026 #updates2026 #bahraichupdates #bahraichupdates #BahraichBreaking #loqnews_new #official_qadri_news_ #live_official_qadri_news_ #DMBahraich #SPBahraich #bahraichupdate #bahraichup40 #ALAW #ठंडा #ठंडक #जाड़ा #DM #SDM #co #sports
- *बहराइच में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: 45 वाहनों का चालान* बहराइच में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 11वें दिन सघन प्रवर्तन अभियान चलाया गया। यात्री कर अधिकारी अवधराज गुप्ता के नेतृत्व में विभागीय टीम ने विभिन्न प्रमुख मार्गों पर चेकिंग की। इस दौरान 45 वाहनों का चालान किया गया, जिनमें शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर स्पीडिंग, बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने और मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले चालक शामिल थे। यात्री कर अधिकारी ने वाहन चालकों से अपील की कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अपने और दूसरों के जीवन की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।1
- विकासखंड रमियाबेहड़ के ग्राम पंचायत जम्हौरा ग्राम प्रधान जवाहरलाल के प्रतिनिधि से खास बातचीत। #jawaherlalyadav #lakhimpurkheridatsk1
- आंगनवाड़ी एजुकेटर भर्ती प्रक्रिया को लेकर एक बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। इस मामले में लोधी विकिल राजपूत ने विधायक विनोद शंकर अवस्थी द्वारा लगाए गए गुमराह करने के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कैमरे के सामने खुला बयान दिया है। विकिल लोधी ने साफ शब्दों में कहा— “अगर मेरे द्वारा लगाए गए आरोप गलत या निराधार साबित होते हैं, तो मेरे ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।” उन्होंने दावा किया कि उनके पास ठोस और प्रमाणिक साक्ष्य मौजूद हैं, जो यह साबित करते हैं कि आंगनवाड़ी एजुकेटर भर्ती मैरिट के आधार पर नहीं, बल्कि पैसों के आधार पर की जा रही है। विकिल लोधी का कहना है कि विधायक द्वारा लगाए गए सभी आरोप भ्रामक और तथ्यहीन हैं, और लेटर पैड पर लिखे गए सभी तथ्यों की प्रति विधायक जी को विधिवत रिसीव कराई जा चुकी है। अब सवाल यह है— क्या आंगनवाड़ी भर्ती की निष्पक्ष जांच होगी? क्या दोषियों पर कार्रवाई होगी? और क्या सच्चाई जनता के सामने आएगी? 👉 पूरी खबर देखने के लिए वीडियो अंत तक देखें 👉 सच के साथ खड़े होने के लिए वीडियो को Like, Share और Subscribe करें1
- क्या माननीय मुख्यमंत्री योगी जी की सरकार में सिद्ध पीठ मुड़िया बाबा कुटी श्रावस्ती उत्तर प्रदेश और वहां के महन्त तथा सनातन धर्म को न्याय मिल पाएगा 4 साल से हम जनता दर्शन में भी 50 बार जा चुके हैं मंदिर पर कब्जा किया हुआ है जो 90 दिन भूख हड़ताल के बाद 50% फैसला हुआ डिम कप्तान ने बताया कि यह आप की जमीन आपके नाम है और आपके पुरखा की समाधि है इसलिए ढाई सौ साल से आपकी देखरेख में पूजा पाठ हो रही है और होती रहेगी उसके बावजूद भी गुंडे भूमाफिया का दान पात्र वहां पर रखा हुआ है भंडार खाने पर कब्जा किया हुआ है क्या ऐसे ही दान पत्र इन लोगों के मुख्यमंत्री महोदय जी अयोध्या राम मंदिर गोरखपुर मंदिर देवीपाटन मंदिर व अन्य मंदिरों पर भी रखवा सकते हैं ताकि वहां से भी पैसा निकालते रहें क्या न्याय की कोई उम्मीद है हम 4 साल से प्रयास करके थक चुके हैं2
- विशेष बूथ दिवस के अवसर पर डीएम ने किया कई बूथों का निरीक्षण बीएलओ से संवाद कर दिए आवश्यक निर्देश श्रावस्ती!विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत आज विशेष बूथ दिवस के अवसर पर 289-भिनगा विधानसभा अन्तर्गत मतदान केन्द्र अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज भिनगा के बूथ संख्या-170, 171, 172, 173, 174, 175, 176 व 177 का जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने निरीक्षण किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित बी0एल0ओ0 को नए अर्ह मतदाताओं का पंजीकरण, अपात्र का विलोपन एवं संशोधन, बी0एल0ओ0 एप पर क्वालिटी चेक ऑफ इलेक्टर फोटो आप्शन में मतदाता की फोटो को चेक करने व संशोधन हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित बी0एल0ओ0 से वार्ता की तथा उनके द्वारा किये जा रहे कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ससमय कार्य को सम्पादित किया जाए। इस अवसर पर सम्बंधित बूथ के बीएलओ उपस्थित रहे।1
- ये मेरे दोस्त लौट के आजा acting video 🌹🥀🪻🌱🪴1
- लखीमपुर खीरी | कोतवाली सदर (सिंघनिया थाना क्षेत्र) सिंघनिया थाना क्षेत्र में हिंदू परिवारों के घरों पर हमले व उत्पीड़न की गंभीर शिकायत सामने आई है। पीड़ित परिवारों ने आज पुलिस अधीक्षक महोदय से मुलाकात कर पूरे मामले से अवगत कराया और दोषियों के विरुद्ध कठोर व निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। जनपद में शांति, कानून-व्यवस्था और नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है। प्रशासन से अपेक्षा है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि क्षेत्र में भय का माहौल समाप्त हो और आपसी सौहार्द बना रहे। टैग: @PoliceLakhimpurKheri @SP_LakhimpurKheri @DM_LakhimpurKheri @UPPolice @HomeUPGov हिंदू संगठन: @VishwaHinduParishad @BajrangDal @HinduYuvaVahini @RSS #LakhimpurKheri #Singhaniya #LawAndOrder #निष्पक्ष_कार्रवाई #शांति_व्यवस्था1
- तालाब में मिलीं मां-दो बेटियों की लाशें, ससुराली फरार; बहराइच में विवाहिता और उसकी दो मासूम बेटियों के शव तालाब से मिले हैं। मृतका के मायकेवालों ने ससुरालवालों पर बेटा न होने पर प्रताड़ित करने और दहेज के लिए मां-बेटी की हत्या करके शव तालाब में फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। कोट बाजार निवासी बजरंगी लाल गुप्ता के पुत्र विष्णु गुप्ता पयागपुर बस स्टॉप के पास किराये के मकान में रहकर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते हैं। उनके मकान के पीछे एक गहरा तालाब है। शनिवार देर रात आसपास के लोगों को अचानक तालाब में कुछ गिरने की जानकारी हुई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पता चला कि विष्णु की पत्नी आशा उर्फ मीनू (35), अपनी बेटी नंदिनी (7) और प्राची (2) के साथ तालाब में डूब रही है। केस दर्ज... ससुरालवाले फरार पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी कि यह आत्महत्या है या हत्या। घटना के बाद से ससुराल पक्ष के लोग घर से गायब बताए जा रहे4