Shuru
Apke Nagar Ki App…
23/01/2026 बसंत पंचमी के दिन सुबह 10:00 से नाव घाट पर गंगा मंदिर का निर्माण भूमि पूजन नगर के सभी श्रद्धालु पहुंचने का कष्ट करें
Pushpendra hatta Press reporter
23/01/2026 बसंत पंचमी के दिन सुबह 10:00 से नाव घाट पर गंगा मंदिर का निर्माण भूमि पूजन नगर के सभी श्रद्धालु पहुंचने का कष्ट करें
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- वन विभाग ने कर दी बंदूक की बट से पिटाई ग्रामीण ने लगाए वन विभाग पर गंभीर आरोप1
- लोकेशन , नौगांव नौगांव का वार्ड नंबर एक पिपरी बनेगा मॉडल वार्ड वार्ड वासियों ने स्वयं उठाई स्वच्छता की जिम्मेदारी । वार्डवासी सुबह 6 बजे से जुड़ जाते हैं वार्ड की सफाई करने के लिए । आईऐ हम सब भी इन युवाओं के साथ जुडकर एक साफ सुथरा नौगांव शहर बनाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाएं । दैनिक दी बेस्ट न्यूज़ नौगांव1
- *ढीमरखेड़ा थाने को मिली सफलता* *भगवान के मुकुट चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार* कटनी से अभिमन्यु विश्वकर्मा की रिपोर्ट श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अभिनय विश्वकर्मा जी के निर्देशन में, एवम श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डाॅ संतोष डेहरिया और श्रीमान एसडीओपी महोदया श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में और श्रीमान टीआई महोदय ढीमरखेड़ा अभिषेक चौबे के नेतृत्व में चौकी प्रभारी सिलौडी उनि अनिल पांडे को आज एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है। घटना का संपूर्ण विवरण इस प्रकार है कि थाना ढीमरखेडा पुलिस को दिनांक 19/01/26 को सूचना प्राप्त हुई कि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिलोंडी चौकी अंतर्गत ग्राम सिलोंडी में धर्मपुरा हनुमान कुटी में मंदिर के अंदर से एबं सिलोंडी कस्बा में स्थित निजी मंदिर से हनुमान जी एबं राम लक्ष्मण जी के चांदी के मुकुट 4 नग वजनी करीब 30 तोला कीमती करीब 80,000 रुपये के चोरी कर लिये हैं इस पर थाना ढीमरखेड़ा में अप क्र 38/26 एवं 39/26 धारा 331 (3),305A BNS का अपराध पंजीबद्ध किया गया था घटना की सूचना पर थाना पुलिस द्वारा तत्परता से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी अभिषेक चौबे द्वारा चौकी प्रभारी उनि अनिल पांडे के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज, संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों एवं मुखबिर तंत्र की सहायता से सतत प्रयास किए गए। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त चोरी की वारदात में संलिप्त एक संदिग्ध व्यक्ति क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की गई, जिसने हनुमान मंदिर से मुकुट चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी गया भगवान का मुकुट बरामद कर लिया गया। आरोपी का नाम : निखिल सेन पिता विजय सेन उम्र 19 साल नि सिलोडी थाना ढीमरखेडा जिला कटनी बरामद माल : 4 चांदी के मुकुट आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। मामले की विवेचना जारी है। थाना ढीमरखेडा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर धार्मिक स्थल पर हुई चोरी का सफलतापूर्वक खुलासा किया गया है, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास और सुदृढ़ हुआ है।चोरी का खुलासा होने पर लोगो ने खुशी जाहिर की गई। आरोपी को न्यायालय पेश किया गया। जिसे माननीय न्यायालय के आदेश से जेल भेजा जा रहा है। कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम : अथक प्रयास कर चोरी के खुलासे में मुख्य भूमिका में थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा अभिषेक चौबे,चौकी प्रभारी अनिल पांडेय,प्रधान आर.अतुल शर्मा ,आर.रामसेवक,धरमवीर की मुख्य भूमिका रही। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।3
- ढीमरखेड़ा पुलिस की बड़ी सफलता 🙏 भगवान के चांदी के मुकुट चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी का खुलासा कटनी जिले के ढीमरखेड़ा थाना पुलिस को धार्मिक स्थल पर हुई चोरी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा जी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में गठित टीम ने इस सनसनीखेज चोरी का सफल खुलासा किया है। 🔹 घटना का विवरण दिनांक 19 जनवरी 2026 को थाना ढीमरखेड़ा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सिलोंडी चौकी अंतर्गत ग्राम सिलोंडी स्थित धर्मपुरा हनुमान कुटी एवं कस्बा सिलोंडी के एक निजी मंदिर से अज्ञात चोर द्वारा 👉 हनुमान जी एवं राम-लक्ष्मण जी के चांदी के मुकुट (4 नग) 👉 वजन लगभग 30 तोला, 👉 अनुमानित कीमत करीब 80,000 रुपये, चोरी कर लिए गए हैं। इस गंभीर अपराध पर थाना ढीमरखेड़ा में अप.क्र. 38/26 एवं 39/26, धारा 331(3), 305-A BNS के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। 🔹 तेज़ कार्रवाई, पुख्ता रणनीति मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अनिल पांडे के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया।2
- *पुलिस अधीक्षक, ललितपुर द्वारा थाना मड़ावरा के परिसर में स्थित कार्यालय, उ0नि0/मु0आ0/आरक्षी गण के आवास / बैरक, मेस आदि के जीर्णोद्धार की शिलापट्टिका का छात्राओं से अनावरण कर , किया गया उद्घाटन ।* *व्यापारीगण/संभान्त नागरिकों से वार्ता की गयी और साइबर अपराध, मिशन शक्ति, यातायात नियम, बाल विवाह आदि के प्रति जागरूक किया गया ।* ललितपुर जनपद की तहसील मडावरा की कोतवाली मडावरा में पुलिस अधीक्षक, जनपद ललितपुर श्री मो0 मुश्ताक द्वारा थाना मड़ावरा के परिसर में स्थित कार्यालय, उ0नि0/मु0आ0/आरक्षी गण के आवास / बैरक, मेस आदि के जीर्णोद्धार की शिलापट्टिका का अनावरण कर , पूर्ण विधि-विधान पूर्वक उद्घाटन किया गया । उन्होंने पुलिस विभाग के इस प्रयास व जनता के सहयोग की सराहना की । महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक व समस्त स्टाप को जनता की शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया । तत्पश्चात महोदय द्वारा उपस्थित व्यापारीगण/संभान्त नागरिकों से वार्ता की गयी और साइबर अपराध, मिशन शक्ति, यातायात नियम, बाल विवाह आदि के प्रति जागरूक किया गया । *यातायात जागरुकता अभियानः* महोदय द्वारा यातायात नियमों के बारे में निम्न जानकारी देकर किया गया जागरुक— 01.दो पहिया वाहन चालक हेलमेट व चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट अवश्य लगायें, जिससे की किसी दुर्घटना के घटित होने पर वह सुरक्षित रह सके । 02. वाहनों पर निर्धारित संख्या में ही सवारियों को बैठाएं तथा नियंत्रित गति से वाहन चलाएं । 03. शराब इत्यादि का नशा करके वाहन न चलाये । 04.सभी प्रकार के वाहनों पर निर्धारित मानक के अनुरुप नम्बर प्लेट लगाएं । 05.ब्लैक फिल्म लगाकर वाहन न चलाये । 06.वाहन चलाते समय स्टंटबाजी न करें । 07.अपने वाहन में हूटर/मोडिफाइड साईलेन्सर/मानक के विपरीत तीव्र ध्वनि वाले होर्न का प्रयोग न करें । *कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से अपील की गई कि सड़क दुर्घटना होने पर घायल को तत्काल उचित उपचार हेतु अस्पताल भेजने में आवश्यक सहयोग प्रदान करें, जिससे कि गोल्डन ऑवर में घायल को उपचार दे कर उसके बहुमूल्य जीवन को सुरक्षित किया जा सके ।* *साइबर क्राइमः* जागरुकता कार्यक्रम के दौरान साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी गयी तथा साइबर अपराध से बचाव के सम्बंध में निम्न जानकारियाँ दी गई— 01.डीप फेक, एआई, डिजिटल अरेस्ट आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया । 02.किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें तथा प्लेस्टोर/आईओएस से जेनुइन app ही download करें, इनके अतिरिक्त किसी अन्य प्लेटफॉर्म से कोई app download न करें । 03.किसी अनजान व्यक्ति से अपनी बैंकिंग सम्बंधी कोई भी डिटेल शेयर न करें तथा ओटीपी आदि मांगने पर न दें । 04.सोशल मीडिया का प्रयोग करते समय सावधानियां बरते । किसी भी पोस्ट की सच्चाई जाने विना उसे शेयर न करें , अनजान लोगो की फ्रैन्ड रिक्वेस्ट आने पर उसे एक्सेप्ट न करें तथा सिक्योरिटी फीचर हमेशा ऑन रखें । 05. कॉल पर किसी भी व्यक्ति द्वारा दिए गए ऑफर, लालच, या धमकी पर विश्वास न करें । 06.सभी प्रकार के ईलेक्ट्रानिक उपकरण, सभी डिजिटल अकाउंट का स्ट्रांग पासवर्ड बनाएं तथा टू-स्टेप ऑथेंटिकेशन की सेटिंग अनिवार्य रुप से ऑन रखें । *साइबर फ्राड होने पर तत्काल अपनी शिकायत साइबर हेल्प लाइन नं0 1930, NCCRP पोर्टल पर शिकायत रजिस्टर्ड करने या www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड करायें अथवा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अपने निकटतम थाने या डायल-112 पर सूचना दें, जिससे कि वित्तीय धोखाधड़ी होने पर साइबर क्राइम के गोल्डन ऑवर में सम्बंधित एजेंसी द्वारा आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जा सके ।* *मिशन शक्तिः* महोदय द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु शासन द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, वन स्टाप सेन्टर, आदि की जानकारी दी गई । महिलाओं की सुरक्षा व सहायता हेतु जनपद के प्रत्येक थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केन्द्र, एण्टी रोमियो स्क्वॉड की कार्य प्रणाली के विषय में जागरुक किया गया तथा विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसे- (वूमेन पावर लाइन 1090), (महिला हेल्प लाइन 181), (एम्बुलेंस सेवा 108),(मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन 1076), (पुलिस आपातकालीन सेवा 112), (चाइल्ड हेल्पलाइन 1098), (स्वास्थ्य सेवा 102), (ऑन लाइन साइबर फ्राड हेल्प लाइन नं-1930) आदि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी । *बाल विवाह के प्रति जागरूकताः* उपस्थित सभी लोगो को बाल विवाह तथा बाल विवाह से सम्बन्धित अधिनियम में निहित प्रावधानों के विषय में जागरूक किया गया, जिसके अंतर्गत छात्राओं को बाल विवाह की समस्या, उसके कारण, दुष्परिणाम तथा इससे जुड़े कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई । बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 (Prohibition of Child Marriage Act– PCMA, 2006) में वर्णित मुख्य कानूनी प्रावधानों के बारे में छात्र/छात्राओं को सरल भाषा में जानकारी दी गई ।3
- आबकारी विभाग द्वारा राजसात वाहनों की नीलामी हुई। आबकारी विभाग और पुलिस द्वारा मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम में राजसात हुए दुपहिया और चार पहिया वाहनों की नीलामी जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन पन्ना में संपन्न हुई । जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कुमार मौर्य ने बताया कि मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 47- क (2) के अंतर्गत राजसात किए वाहनों की नीलामी हेतु सीलबंद टेंडर आमंत्रित किए गए थे। जिसमें 6 चार पहिया वाहन और 12 दो पहिया वाहन नीलामी में शामिल किए गए थे। 18 वाहनों के लिए 15 टेंडर प्राप्त हुए । जिसमें 10 वाहनो पर ऑफर मूल्य निर्धारित ऑफसेट मूल्य एक लाख सत्तावन हजार रुपए से अधिक मूल्य एक लाख सतासी हजार रुपए के प्राप्त हुए थे । शेष वाहनों पर कोई टेंडर प्राप्त नहीं हुआ । इस नीलामी के लिए गठित समिति में जिला आबकारी अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम), जिला परिवहन अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (लोक निर्माण विभाग) शामिल है । इसके अलावा आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय, हरीश पाण्डेय, सहायक ग्रेड 3 अरुण चौरसिया, आईटी ऑपरेटर ऋषिकांत सोनी सहित आबकारी स्टाफ उपस्थित रहा । शेष वाहनों की नीलामी की तिथि बाद में घोषित की जाएगी ।1
- *आदिवासी की कस्टडी में मौत*लोकेशन कटनी* *ब्रेकिंग न्यूज़ कटनी* कटनी जिले के कटनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत सिमरा गांव से एक बेहद दुखद और संवेदनशील मामला सामने आया है। वन्यजीव शिकार के संदेह में पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए 65 वर्षीय आदिवासी बुजुर्ग फूलचंद कोल की मौत हो गई है। हिरासत के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना ने वन विभाग की कार्यप्रणाली और हिरासत में लिए गए व्यक्ति की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। VO 01 कटनी वन परिक्षेत्र के ग्राम सिमरा निवासी फूलचंद कोल, उम्र 65 वर्ष, को वन विभाग की टीम वन्यजीव शिकार के संदेह में पूछताछ के लिए सिमरा स्थित जंगल रेंज कार्यालय लेकर पहुंची थी। बताया जा रहा है कि उस समय रेंज कार्यालय में पहले से ही दो अन्य लोगों से पूछताछ चल रही थी। वन विभाग को संदेह था कि फूलचंद कोल किसी शिकार की घटना से जुड़े हो सकते हैं। VO 02 (आरोप) मृतक के परिजनों का गंभीर आरोप है कि फूलचंद कोल को उनके घर से जबरन उठाकर लाया गया और पूछताछ के दौरान मारपीट की गई, जिसके कारण उनकी तबीयत बिगड़ी। परिजनों का कहना है कि हालत गंभीर होने पर वन विभाग के कर्मचारी उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। VO 03 जिला अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा तत्काल उपचार शुरू किया गया, लेकिन कुछ ही घंटों बाद फूलचंद कोल की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश और शोक का माहौल है। मामले ने हिरासत में पूछताछ की प्रक्रिया, मानवाधिकार और आदिवासी सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। बाइट्स बाइट – कोदूलाल | मृतक का बेटा “मेरे पिता को घर से जबरन ले गए थे… पूछताछ के नाम पर मारपीट की गई… हमें न्याय चाहिए।” बाइट – आलू कोल | मृतक का दामाद “अगर कोई दोष था तो कानूनी प्रक्रिया होती, मारपीट क्यों की गई?” बाइट – राम टेकाम | तहसीलदार “मामले की जानकारी मिली है… जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।” फिलहाल सवाल यही है कि क्या हिरासत में पूछताछ के दौरान नियमों का पालन किया गया? क्या एक बुजुर्ग आदिवासी की जान लापरवाही की भेंट चढ़ी? जवाब अब जांच और प्रशासनिक कार्रवाई से ही सामने आएंगे।1
- ढीमरखेड़ा पुलिस की बड़ी सफलता 🙏 भगवान के चांदी के मुकुट चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी का खुलासा कटनी जिले के ढीमरखेड़ा थाना पुलिस को धार्मिक स्थल पर हुई चोरी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा जी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में गठित टीम ने इस सनसनीखेज चोरी का सफल खुलासा किया है। 🔹 घटना का विवरण दिनांक 19 जनवरी 2026 को थाना ढीमरखेड़ा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सिलोंडी चौकी अंतर्गत ग्राम सिलोंडी स्थित धर्मपुरा हनुमान कुटी एवं कस्बा सिलोंडी के एक निजी मंदिर से अज्ञात चोर द्वारा 👉 हनुमान जी एवं राम-लक्ष्मण जी के चांदी के मुकुट (4 नग) 👉 वजन लगभग 30 तोला, 👉 अनुमानित कीमत करीब 80,000 रुपये, चोरी कर लिए गए हैं। इस गंभीर अपराध पर थाना ढीमरखेड़ा में अप.क्र. 38/26 एवं 39/26, धारा 331(3), 305-A BNS के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। 🔹 तेज़ कार्रवाई, पुख्ता रणनीति मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अनिल पांडे के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया।1
- लोकेशन , नौगांव संत रामपाल के कार्यक्रम के पोस्टर फाड़ने पर दीपू शर्मा सहित तीन पर एफआईआर दर्ज । सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण । दैनिक दी बेस्ट न्यूज़ नौगांव1