*10 दिन के अंदर पीएचसी उवार के निर्माण में सही सामग्री का उपयोग नहीं हुआ तो बैठूंगा धरने पर :- राहुल उवार* गाँव उबार में पीएससी का निर्माण चल रहा है जिसमें बिलकुल घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा है। राहुल उवार के नेतृत्व में पीएससी पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया राहुल उवार ने बताया कि हमने काफी संघर्षों के बाद काफी। नेताओं के दरवाजे खटखटाने के बाद हमने पीएससी अपने गाँव उबार के लिए मंजूर करवाई हमें आस और विश्वास था कि हमारे गाँव के आस-पास के गाँव के लोगों को बड़े बुजुर्गों को माताएं वहनों को प्राथमिक उपचार हेतु इधर बिदर नहीं भटकना पड़ेगा लेकिन जैसे आप सभी को पता है। ऐसे कार्य निर्माण कार्य जैसे पचासों साल 100 साल बाद वनने का नंबर आता है लेकिन कुछ ठेकेदार विधायकों से मंत्रियों से साठगांठ बैठाके खराब सामग्री का उपयोग करके लीपापोती करके उसे खड़ा करके भगते हुए दिखाई देते हैं चाहे उसके बाद पूरा हॉस्पिटल गिरे चाय फिर कोई मरे चाहे कोई गिरे उन्हें किसी से कोई मतलब नहीं होता राहुल उबार ने बताया हमने पीएससी पर हो रहे कार्य निर्माण को जब पहले देखा तो यहां पर बिलकुल घटिया सामग्री का उपयोग होते हुए हमने दिखाई दिया। हमने काम को भी रुकवाया और ठेकेदार और गांववालों की सहमति पर हमने अपने विरोध को कम किया लेकिन अब भी ठेकेदार अपनी मनमानी पर पूरा तुला हुआ है न तो कोई ईंटों को हटाया गया। ना ही कोई क्रेसर का उपयोग किया गया न ही कोई अच्छी सामग्री लाई गई बल्कि उसी घटिया सामग्री का उपयोग करके और काम को बढ़ाना चालू कर दिया आगे बनाते जा रहे हैं। पीछे की दीवारें तरक्की हुई गिरती हुई जा रही हैं।लेकिन ठेकेदार और विधायक और मंत्री अपने घर में आराम कर रहे हैं। आज हमने लास्ट एंड फाइनल विरोध किया है उसके बाद हम सभी ग्रामवासी धरने पर बैठेंगे और अच्छा निर्माण कार्य लेंगे। नहीं तो इस निर्माण को होने ही नहीं देंगे इस बीच ग्रामीणवासी मौजूद रहे सेठी उवार, लोकेंद्र उवार, दीपक, राहुल, नरेन्द्र, सुभाष, दिलीप, रोहतास, कालू, प्रदीप नगरा, कान्हा नगरा, देवा नगरा आदि उपस्थित रहे
*10 दिन के अंदर पीएचसी उवार के निर्माण में सही सामग्री का उपयोग नहीं हुआ तो बैठूंगा धरने पर :- राहुल उवार* गाँव उबार में पीएससी का निर्माण चल रहा है जिसमें बिलकुल घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा है। राहुल उवार के नेतृत्व में पीएससी पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया राहुल उवार ने बताया कि हमने काफी संघर्षों के बाद काफी। नेताओं के दरवाजे खटखटाने के बाद हमने पीएससी अपने गाँव उबार के लिए मंजूर करवाई हमें आस और विश्वास था कि हमारे गाँव के आस-पास के गाँव के लोगों को बड़े बुजुर्गों को माताएं वहनों को प्राथमिक उपचार हेतु इधर बिदर नहीं भटकना पड़ेगा लेकिन जैसे आप सभी को पता है। ऐसे कार्य निर्माण
कार्य जैसे पचासों साल 100 साल बाद वनने का नंबर आता है लेकिन कुछ ठेकेदार विधायकों से मंत्रियों से साठगांठ बैठाके खराब सामग्री का उपयोग करके लीपापोती करके उसे खड़ा करके भगते हुए दिखाई देते हैं चाहे उसके बाद पूरा हॉस्पिटल गिरे चाय फिर कोई मरे चाहे कोई गिरे उन्हें किसी से कोई मतलब नहीं होता राहुल उबार ने बताया हमने पीएससी पर हो रहे कार्य निर्माण को जब पहले देखा तो यहां पर बिलकुल घटिया सामग्री का उपयोग होते हुए हमने दिखाई दिया। हमने काम को भी रुकवाया और ठेकेदार और गांववालों की सहमति पर हमने अपने विरोध को कम किया लेकिन अब भी ठेकेदार अपनी मनमानी पर पूरा तुला हुआ है न तो कोई
ईंटों को हटाया गया। ना ही कोई क्रेसर का उपयोग किया गया न ही कोई अच्छी सामग्री लाई गई बल्कि उसी घटिया सामग्री का उपयोग करके और काम को बढ़ाना चालू कर दिया आगे बनाते जा रहे हैं। पीछे की दीवारें तरक्की हुई गिरती हुई जा रही हैं।लेकिन ठेकेदार और विधायक और मंत्री अपने घर में आराम कर रहे हैं। आज हमने लास्ट एंड फाइनल विरोध किया है उसके बाद हम सभी ग्रामवासी धरने पर बैठेंगे और अच्छा निर्माण कार्य लेंगे। नहीं तो इस निर्माण को होने ही नहीं देंगे इस बीच ग्रामीणवासी मौजूद रहे सेठी उवार, लोकेंद्र उवार, दीपक, राहुल, नरेन्द्र, सुभाष, दिलीप, रोहतास, कालू, प्रदीप नगरा, कान्हा नगरा, देवा नगरा आदि उपस्थित रहे
- दिल्ली मुंबई हाईवे पर बड़ा हादसा कोरे के कारण 200 गाड़ी आपस में टकराई सभी भाईयों से रिक्वेस्ट की कोरे में गाड़ी धीरे चलाएं1
- आज का पंचांग https://amzn.to/3NfW7Z61
- मथुरा...... मथुरा में आई सी आई सी आई बैंक में कार्यरत युवती का फिल्मी स्टाइल में अपहरण काली गाड़ी में जबरन बैठा कर ले भागे बदमाश घटना सीसीटीवी में हुई कैद फिल्मी स्टाइल में अपहरण अन्य बैंक कर्मियों ने दी पति को जानकारी पति भी आई सी आई सी बैंक कोसी कला में हे बैंककर्मी थाना कोतवाली में लिखित तहरीर देकर पत्नी की सुरक्षा की लगाई गुहार बैंक के मेन गेट पर लगे सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी पुलिस मथुरा के थाना कोतवाली के भूतेश्वर चौराहे की घटना1
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे प्रयागराज संगम में लगाई डुबकी माघ मेला को लेकर तीर्थराज प्रयाग में पुण्य प्रदायिनी माँ गंगा का दर्शन एवं पूजन MYogiAdityanath Atv India #समाचार #atvindiahd1
- मथुरा जिला के अंतर्गत थाना राया हाथरस रोड स्तिथ अम्बेडकर पार्क मे बाबा अम्बेडकर की मूर्ती को अज्ञात लोगो द्वारा दिनांक 8जनवरी की रात को क्षति ग्रस्त कर दिया गया जिससे जाटव समुदाय मे रोश का माहौल छा गया जाटव समुदाय के पुरूश तथा महिलाओ ने मिलकर पार्कमे किया धरना प्रदर्सन1
- मथुरा में श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाला जाएगा भव्य नगर कीर्तन।#news1
- दिल्ली में कुछ लोगों को अवैध कब्जा करने की क्यों है आदत ? मंदिर मस्जिद के नाम पर भी करोड़ों की जमीन हथियाने से नहीं चूकते? और जब बुल्डोजर चलता है तो धर्म का वास्ता देकर आस्था के नाम पर भड़काते हैं?... देखिए राजनीतिक बहस राजपथ न्यूज़ पर....1
- आगरा के सहिए के गांव भीरेरू में महिलाओं ने शराब का ठेका तोड़ा 5 लाख का नुकसान किया1