योग से आत्मविश्वास, आत्मशक्ति, स्फूर्ति बढ़ती है - मंत्री गोविंद सिंह राजपूत By नीरज वैद्यराज पत्रकार 07582888100 MP15NEWSmpcg 13-Jan-2026 सागर में राष्ट्रीय युवा दिवस पर पी टी सी ग्राउंड में योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजिन किया गया। मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि बड़ी प्रसन्नता का विषय है सारे प्रदेश में और सारे देश में आज हम युवा शक्ति, युवा साहस के प्रतीक स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मना रहे हैं और आज योग दिवस के रूप में हम सब यहां इस खेल प्रांगण में पीटीसी ग्राउंड पर बैठे हम सब जानते हैं स्वामी विवेकानंद जी केवल एक संत नहीं थे बल्कि वह युवाओं के विचार साहस और आत्मविश्वास के प्रतीक थे। उन्होंने हमेशा कहा डरो मत, साहस के साथ आगे बढ़ो जब तक हमारा लक्ष्य हासिल न हो तब तक आगे बढ़ते रहो, आज इस सिद्धांत लेकर जो युवा आगे चल रहे हैं वह अपने लक्ष्य को हासिल भी कर रहे हैं और उनमें आत्मविश्वास की भरपूर शक्ति भी प्रतीत होती है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत आज युवा दिवस के अवसर पर पीटीसी मैदान में योग कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि आज हम सब लोग स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर एक संकल्प लें कि हम डर नहीं साहस के साथ चलेंगे, निराश नहीं आत्मविश्वास अपनाएंगे और अपने कर्मों से एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करेंगे।आज योग दिवस है। हम देखते हैं जो सूर्य नमस्कार हम लोग कर रहे हैं यह सूर्य नमस्कार सूर्य केवल एक तारा नहीं है हम सबके लिए शक्ति, साहस, का स्रोत है। सूर्य के प्रकाश से हमारे शरीर को विटामिन डी की प्राप्ति होती है जिससे हमारा शरीर मजबूत और स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में बहुत व्यस्तताएं होती हैं हर आदमी कहीं ना कहीं व्यस्त है पर अगर वह थोड़ा सा भी समय सूर्य नमस्कार को देता है तो सूर्य नमस्कार एक ऐसी प्रक्रिया है कि बहुत कम समय में हम प्राणायाम के द्वारा अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते। जब हम बीमार होते हैं जब कभी तनाव होता है तब हमें ऐसा लगता है कि हम डॉक्टर के पास जाएं लेकिन आज के जमाने में हम देखते हैं कि डॉक्टर भी कहता है कि आप थोड़ा समय अपने अन्य काम के अलावा शरीर को भी दें चाहे पैदल चले, खेल खेले, योग करें और कुछ नहीं कर पा रहे हो तो सबसे सीधा सरल साधन है सूर्य नमस्कार जो आपके घर में छोटी सी जगह में बहुत बड़ी जगह नहीं चाहिए बहुत बड़ा बगीचा नहीं चाहिए कोई खेलने के लिए ग्राउंड होनी चाहिए हम अपने छोटी से घर में भी इस प्राणायाम को कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि आज हम सब यह योग करने बैठे हुए हैं और में आशा करता हु कि हम सब आगे भी ऐसे योग करते रहेंगे और एक स्वस्थ भारत का निर्माण करेंगे।इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, श्याम तिवारी, संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी, कलेक्टर संदीप जी आर, जिला पंचायत सीईओ विवेक के वी, नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री, एसडीएम अमन मिश्रा, संयुक्त संचालक शिक्षा एसपीएन बिसेन, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन, विकासखंड शिक्षा अधिकारी भारती निगम, जिला खेल अधिकारी संजय दादर, संतोष सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं एवं आम नागरिक मौजूद थे
योग से आत्मविश्वास, आत्मशक्ति, स्फूर्ति बढ़ती है - मंत्री गोविंद सिंह राजपूत By नीरज वैद्यराज पत्रकार 07582888100 MP15NEWSmpcg 13-Jan-2026 सागर में राष्ट्रीय युवा दिवस पर पी टी सी ग्राउंड में योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजिन किया गया। मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि बड़ी प्रसन्नता का विषय है सारे प्रदेश में और सारे देश में आज हम युवा शक्ति, युवा साहस के प्रतीक स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मना रहे हैं और आज योग दिवस के रूप में हम सब यहां इस खेल प्रांगण में पीटीसी ग्राउंड पर बैठे हम सब जानते हैं स्वामी विवेकानंद जी केवल एक संत नहीं थे बल्कि वह युवाओं के विचार साहस और आत्मविश्वास के प्रतीक थे। उन्होंने हमेशा कहा डरो मत, साहस के साथ आगे बढ़ो जब तक हमारा लक्ष्य हासिल न हो तब तक आगे बढ़ते रहो, आज इस सिद्धांत लेकर जो युवा आगे चल रहे हैं वह अपने लक्ष्य को हासिल भी कर रहे हैं और उनमें आत्मविश्वास की भरपूर शक्ति भी प्रतीत होती है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत आज युवा दिवस के अवसर पर पीटीसी मैदान में योग कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि आज हम सब लोग स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर एक संकल्प लें कि हम डर नहीं साहस के साथ चलेंगे, निराश नहीं आत्मविश्वास अपनाएंगे और अपने कर्मों से एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करेंगे।आज योग दिवस है। हम देखते हैं जो सूर्य नमस्कार हम लोग कर रहे हैं यह सूर्य नमस्कार सूर्य केवल एक तारा नहीं है हम सबके लिए शक्ति, साहस, का स्रोत है। सूर्य के प्रकाश से हमारे शरीर को विटामिन डी की प्राप्ति होती है जिससे हमारा शरीर मजबूत और स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में बहुत व्यस्तताएं होती हैं हर आदमी कहीं ना कहीं व्यस्त है पर अगर वह थोड़ा सा भी समय सूर्य नमस्कार को देता है तो सूर्य नमस्कार एक ऐसी प्रक्रिया है कि बहुत कम समय में हम प्राणायाम के द्वारा अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते। जब हम बीमार होते हैं जब कभी तनाव होता है तब हमें ऐसा लगता है कि हम डॉक्टर के पास जाएं लेकिन आज के जमाने में हम देखते हैं कि डॉक्टर भी कहता है कि आप थोड़ा समय अपने अन्य काम के अलावा शरीर को भी दें चाहे पैदल चले, खेल खेले, योग करें और कुछ नहीं कर पा रहे हो तो सबसे सीधा सरल साधन है सूर्य नमस्कार जो आपके घर में छोटी सी जगह में बहुत बड़ी जगह नहीं चाहिए बहुत बड़ा बगीचा नहीं चाहिए कोई खेलने के लिए ग्राउंड होनी चाहिए हम अपने छोटी से घर में भी इस प्राणायाम को कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि आज हम सब यह योग करने बैठे हुए हैं और में आशा करता हु कि हम सब आगे भी ऐसे योग करते रहेंगे और एक स्वस्थ भारत का निर्माण करेंगे।इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, श्याम तिवारी, संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी, कलेक्टर संदीप जी आर, जिला पंचायत सीईओ विवेक के वी, नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री, एसडीएम अमन मिश्रा, संयुक्त संचालक शिक्षा एसपीएन बिसेन, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन, विकासखंड शिक्षा अधिकारी भारती निगम, जिला खेल अधिकारी संजय दादर, संतोष सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं एवं आम नागरिक मौजूद थे
- सागर के सूबेदार वार्ड निवासी गगन राज ने तबला वादन की साधना को पहचान में बदला। क्लर्क पिता की मेहनत, गुरु–शिष्य परंपरा और 18 वर्षों की तपस्या ने उन्हें MPPSC सहायक प्राध्यापक (संगीत) के पद तक पहुँचाया।1
- मालथौन का गौरव दिवस 2026 14 जनवरी मकर संक्रांति1
- राजस्थान में डूंगरपुर जिले में एक व्यक्ति की अंतिम यात्रा में 50 से अधिक गौ माता भी हुई शामिल विश्वास नहीं होता तो यह वीडियो देखें ...🙏1
- दो मोटरसाइकिलो की जोरदार भिडंत, एक गंभीर घायल1
- बीना टीवी न्यूज़ 24 अच्रवाल पेट्रोल पंप पर चल रही है भागवत कथा1
- बेतवा नदी में हो रहे अवैध उत्खनन और पर्यावरण से छेड़छाड़ की पोल खोलते हुए इंदर सिंह ठाकुर #bina24hoursnews1
- मुंगावली विधायक बृजेंद्र सिंह यादव ने दिया मानवता का परिचय सड़क दुर्घटना में घायल हुए चार लोगों को अपनी गाड़ी से पहुंचाया उपचार के लिए जिला अस्पताल अशोकनगर अलीम डायर अशोकनगर। जिला अंतर्गत आने वाले ग्राम अथाईखेड़ा के पास बमुरिया रास्ते पर हुए एक सड़क हादसे में 4 लोग घायल हो गए। उसी समय वहां से गुजर रहे मुंगावली विधायक बृजेंद्र सिंह यादव ने अपनी गाड़ी को रुकवा कर तुरंत स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान कई लोगों ने एंबुलेंस को भी फोन लगाया लेकिन उसको आने में देरी को देखते हुए मुंगावली विधायक बृजेंद्र सिंह यादव ने तुरंत सभी घायलों की स्थिति को समझते हुए संवेदनशीलता और मानवता का परिचय दिया। बिना किसी विलंब के अपनी गाड़ी से सभी घायलों को जिला अस्पताल अशोक नगर पहुंचाया और समय पर उपचार सुनिश्चित कराया। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजने से पूर्व विधायक बृजेंद्र सिंह यादव ने स्वयं अस्पताल फोन लगाकर डॉक्टर को घायलों की स्थिति की जानकारी दी और उनके उपचार के लिए कहा।4
- सम्मान वह समाज के काम आए1