Shuru
Apke Nagar Ki App…
मालथौन का गौरव दिवस 2026 14 जनवरी मकर संक्रांति
प्रफुल्ल बोहरे
मालथौन का गौरव दिवस 2026 14 जनवरी मकर संक्रांति
More news from Sagar and nearby areas
- मालथौन का गौरव दिवस 2026 14 जनवरी मकर संक्रांति1
- बीना टीवी न्यूज़ 24 अच्रवाल पेट्रोल पंप पर चल रही है भागवत कथा1
- बीना भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का प्रथम बीना आगमन, गोदना मित्र मंडली ने किया भव्य स्वागत1
- बेतवा नदी में हो रहे अवैध उत्खनन और पर्यावरण से छेड़छाड़ की पोल खोलते हुए इंदर सिंह ठाकुर #bina24hoursnews1
- सागर के सूबेदार वार्ड निवासी गगन राज ने तबला वादन की साधना को पहचान में बदला। क्लर्क पिता की मेहनत, गुरु–शिष्य परंपरा और 18 वर्षों की तपस्या ने उन्हें MPPSC सहायक प्राध्यापक (संगीत) के पद तक पहुँचाया।1
- सागर के "राहतगढ़ में हुआ मंत्री क्रिकेट महाकुंभ का भव्य शुभारंभ"जितना बड़ा संघर्ष होगा, उतनी बड़ी आपकी जीत होगी ” आकाश सिंह राजपूत* By नीरज वैद्यराज पत्रकार 07582888100 सागर दिनांक 12 जनवरी2026: राहतगढ़ स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में आज स्वामी विवेकानंद जी की 163वीं जन्म जयंती के पावन अवसर पर मंत्री क्रिकेट महाकुंभ का भव्य शुभारंभ हुआ। इस ऐतिहासिक आयोजन का उद्घाटन युवा शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष आकाश सिंह राजपूत, मंत्री प्रतिनिधि अरविंद सिंह ‘टिंकू राजा शैलेंद्र श्रीवास्तव, डैनी जैन, जहिर कुरैशी, प्रवीण गोस्वामी एवं समस्त युवा शक्ति संगठन की साथियों द्वारा किया गया। उद्घाटन मुकाबला टीम रोनाल्डो सीसी एवं सानू 11 के बीच खेला गया। रोनाल्डो सीसी के कप्तान जाकिर कुरैशी तथा सानू 11 के कप्तान सानू कुरैशी रहे। टॉस जीतकर रोनाल्डो सीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सानू 11 की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 4 ओवर में 2 विकेट खोकर 90 रन बनाकर मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया। सानू 11 के मूसा कुरैशी को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस अवसर पर उद्बोधन में जिला अध्यक्ष आकाश सिंह राजपूत ने स्वामी विवेकानंद जी को नमन करते हुए कहा कि “स्वामी विवेकानंद जी ने युवाओं को आत्मविश्वास, साहस और राष्ट्रनिर्माण का मार्ग दिखाया। उनका जीवन हमें सिखाता है कि उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत। आज राष्ट्रीय युवा दिवस पर इस क्रिकेट महाकुंभ का शुभारंभ करना, उनके विचारों को खेल और अनुशासन के माध्यम से युवाओं तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम है। युवा शक्ति ही राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत है और विवेकानंद जी का दर्शन आज भी युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।” “जितना बड़ा संघर्ष होगा, उतनी बड़ी आपकी जीत होगी। हम स्वयं अपने भविष्य के निर्माता हैं।” उनके प्रेरक वक्तव्य से खिलाड़ियों और उपस्थित युवाओं में उत्साह का संचार हुआ। उल्लेखनीय है कि यह भव्य क्रिकेट महाकुंभ युवा शक्ति संगठन द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसे विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट महाकुंभ भी कहा जाता है। इस ऐतिहासिक आयोजन में उपस्थित अमित राय , शैलेंद्र श्रीवास्तव, डैनी जैन , जहर कुरैशी , प्रवीण गोस्वामी , सुरेंद्र रघुवंशी , आयुष श्रीवास्तव , सचिन घोषी , विकास जैन, प्रियंक तिवारी , विशाल खटीक , उमाशंकर कोरी , राहुल टिंकू तिवारी , संदीप शुक्ला , सोनू सोनी , विक्की अग्रवाल , राजकुमार सेन , चिन्नू भाई , हनुमत कुशवाहा , वैभव कपूर, अंकु चौरसिया , अनिल श्रीवास्तव, अनुराग पाठक, लखन सिंह ठाकुर, राजेंद्र सिंह, विपिन घोड़ी , गोलू कोरी , आमिर कुरैशी , सलमान कुरेशी, नदीम मंसूरी, मोहम्मद अली, सुमित, अमित चौबे, बबलू बरखेड़ा , राजा बाबू कुशवाहा, रमेश पटेल, आरक्षण, अंश, अरमान, तनिक, हर्ष ठाकुर, राजेश राजपूत, प्रदीप कुर्मी, रोहन, अभिषेक राज, अभयजीत यादव, शिवम विश्वकर्मा, अभिषेक जाट, और अमित साहू ,सहित सैकड़ों संगठन कार्यकर्ता, वरिष्ठ अतिथिगण एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।4
- *चंदेरी पुलिस द्वारा कॉमबिंक गस्त के दौरान 14 स्थाई वारंटी एवं 03 गिरफ्तारी वारंट तामील कराये व निगरानी बदमाश व गुंडो को किया चेक* चंदेरी में रात्रि कोमबिंक अगस्त के दौरान चंदेरी पुलिस द्वारा ग्राम सकवारा, खानपुर, चंदेरी, तूबोन शेर माननीय न्यायालय द्वारा जारी विविध धाराओं में फरार स्थाई गिरफ्तारी वारंटीयो की कोमबिंक अगस्त के दौरान उनके ग्राम बाग घर पर तलाश कर पुलिस टीम गठित कर घेराबंदी कर कल 14 स्थाई वारंटीयो पकड़ा2
- सम्मान वह समाज के काम आए1