सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरनापुर में कायाकल्प का पियर असेसमेंट सम्पन्न कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरनापुर में पियर असेसमेंट का आयोजन किया गया। यह असेसमेंट खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. वर्षा चौबे के मार्गदर्शन में डॉ. धर्मवीर मार्को द्वारा किया गया। पियर असेसमेंट के दौरान स्वास्थ्य संस्थान में स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण, अपशिष्ट प्रबंधन एवं सेवाओं की गुणवत्ता से संबंधित विभिन्न बिंदुओं का गहन मूल्यांकन किया गया। इस अवसर पर डॉ. प्रज्ञा बोरकर, डॉ. प्रथम दीक्षित, डॉ. हिमांशु सैयाम, BEE, सभी नर्सिंग ऑफिसर, समस्त सेक्शन प्रभारी एवं सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में कायाकल्प मानकों के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक सुधारात्मक बिंदुओं पर चर्चा की गई। यह जानकारी डॉ. परेश उपलप, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO), बालाघाट द्वारा दी गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरनापुर में कायाकल्प का पियर असेसमेंट सम्पन्न कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरनापुर में पियर असेसमेंट का आयोजन किया गया। यह असेसमेंट खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. वर्षा चौबे के मार्गदर्शन में डॉ. धर्मवीर मार्को द्वारा किया गया। पियर असेसमेंट के दौरान स्वास्थ्य संस्थान में स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण, अपशिष्ट प्रबंधन एवं सेवाओं की गुणवत्ता से संबंधित विभिन्न बिंदुओं का गहन मूल्यांकन
किया गया। इस अवसर पर डॉ. प्रज्ञा बोरकर, डॉ. प्रथम दीक्षित, डॉ. हिमांशु सैयाम, BEE, सभी नर्सिंग ऑफिसर, समस्त सेक्शन प्रभारी एवं सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में कायाकल्प मानकों के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक सुधारात्मक बिंदुओं पर चर्चा की गई। यह जानकारी डॉ. परेश उपलप, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO), बालाघाट द्वारा दी गई।
- कटंगी में अन्य राज्य से आयी 01 ट्रक धान जब्त की गई कटंगी एसडीएम श्री केसी ठाकुर ने बताया कि नेहलेसरा चेक पोस्ट पर 11 जनवरी को वाहनों की जांच के दौरान अन्य राज्य से धान लेकर आ रहे 01 ट्रक को जब्त किया गया है। इस ट्रक को कटंगी थाने में पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करा दिया गया है। इस धान को आयात करने वाले साकेत फूड्स एवं आनंद परबाईलिंग उद्योग के संचालक से कहा गया है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी होने तक यह धान पुलिस अभिरक्षा में रखी जाएगी, ताकि इसका समर्थन मूल्य पर विक्रय किये जाने की संभावना न रहे। अधिक मात्रा में किसानों का धान तौले जाने पर 03 केंद्रो के प्रभारियों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान किसानों से निर्धारित मात्रा से अधिक धान की तौल करने के कारण कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने उनके विरूद्ध थाने में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए है। इनमें धान उपार्जन केंद्र सेवती, मजगांव एवं बोदा केंद्र के उपार्जन प्रभारी शामिल है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आरके ठाकुर ने बताया कि किरनापुर विकासखंड के अंतर्गत उपार्जन केंद्र सेवती, परसवाडा विकासखंड के उपार्जन केंद्र मजगांव एवं बोदा के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि किसानों से अधिकांश बोरियों में 800 ग्राम तक अधिक धान की तौल की गई है। इन केंद्रो की जांच के दौरान पोर्टल पर दर्ज खरीदी की मात्रा और केंद्र पर उपलब्ध बोरियों की संख्या के आधार पर धान की अतिरिक्त मात्रा पायी गई है। जिस पर सेवती केंद्र के प्रभारी दामोदर पांचे, मजगांव केंद्र के प्रभारी सुनिल चौधरी एवं बोदा केंद्र के प्रभारी ओमकार एड़े के विरूद्ध थाने में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश संबंधित कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को दिये गए है।1
- *बालाघाट शहर के रिहायसी एरिया जयहिंद टॉकीज छेत्र में संचालित गुरुकृपा सेल्स कारपोरेशन में लगी भीषण आग, लाखो रुपये का सामान जलकर हुआ खाक*1
- 7 करोड़ का धान छत्तीसगढ़ सरकार के VIP चूहे खा गए! गरीब किसान की मेहनत पर सबसे बड़ा घोटाला!”1
- सायबर सेल बेमेतरा एवं परपोडी थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही जुआ एक्ट के एक प्रकरण में 17 जुआरियों की गिरफ्तारी 1 लाख 26हजार जब्त आईजीपी महोदय दुर्ग रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (IPS) के मार्गदर्शन एवं एसएसपी बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर साइबर सेल एवं थाना परपोडी पुलिस टीम की संयुक्त बड़ी कार्यवाही । थाना परपोडी में जुआ एक्ट के तहत 01 प्रकरण में 17 जुआडियों से नगदी रकम 1,26,000/- रूपये एवं 52 पत्ती तास जप्त। *• विभिन्न कंपनी के 16 नग स्मार्ट मोबाईल, 08 नग मोटर साइकिल जप्त।* ----------------------------------- *बेमेतरा, 11 जनवरी 2026 :-* बेमेतरा जिले में पुलिस महानिरीक्षक महोदय दुर्ग रेंज (IGP) श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश कुमार यादव के निर्देशन एवं एसडीओपी बेरला श्री विनय कुमार के मार्गदर्शन में अपराध एवं अवैध गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मयंक मिश्रा, थाना प्रभारी उप निरीक्षक अलील चंद एवं साइबर सेल व थाना परपोडी पुलिस टीम द्वारा जरिए मुखबिर सुचना पर नहर नाली खार धरसा रोड ग्राम बेंदरचुआ में रेड कार्यवाही कर 17 जुआड़ी से नगदी रकम 1,26,000/- रूपये एवं 52 पत्ती तास व विभिन्न कंपनी के 16 नग स्मार्ट मोबाईल कीमती करीबन 64,000/- रूपये, 08 नग मोटर साइकिल कीमती करीबन 4,00,000/- रूपये, कुल जुमला कीमती करीबन 5,90,900/- रूपये को जप्त किया गया। *10 जनवरी 2026 को* साइबर सेल एवं थाना परपोडी पुलिस टीम को सूचना मिली कि नहर नाली खार धरसा रोड ग्राम बेंदरचुआ में कुछ लोग बैठ कर रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सुचना पर साइबर सेल एवं थाना परपोडी पुलिस टीम के द्वारा नहर नाली खार धरसा रोड ग्राम बेंदरचुआ पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर 17 जुआड़ी पकड़े गए। *जिसमें थाना परपोडी में* 01 प्रकरण दर्ज कर 17 जुआडियानो 01. मन्नु वर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग, 02. देवराम वर्मा उम्र 31 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग, 03. रामरतन वर्मा उम्र 35 वर्ष साकिन डुण्डा थाना खैरागढ़ जिला केसीजी, 04. रोमकृष्ण तिवारी उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 06 कैलाश नगर गण्डई जिला केसीजी, 05. रोहित वर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग,06. चन्द्रेश वर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग, 07. जितेन्द्र वर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी अतरिया थाना खैरागढ़ जिला केसीजी, 08. रूपेन्द्र साहू उम्र 35 वर्ष निवासी चिल्फी थाना साजा जिला बेमेतरा, 09. कौशल वर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग, 10. लच्छू वर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग,11. जितेन्द्र वर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग, 12. देवेन्द्र निर्मलकर उम्र 25 वर्ष निवासी गोरपा थाना धमधा जिला दुर्ग, 13. कलाराम साहू उम्र 50 वर्ष निवासी कुकुरमुड़ा थाना छुईखदान जिला केसीजी,14. हेमकुमार सतनामी उम्र 30 वर्ष निवासी अगार थाना धमधा जिला दुर्ग 15. तीरथ लोधी उम्र 35 वर्ष साकिन ढंडार थाना गण्डई जिला केसीजी,16. रंजीत साहू उम्र 50 वर्ष निवासी कुकुरमुड़ा थाना छुईखदान जिला केसीजी,17. तेजराम जंघेल उम्र 40 वर्ष निवासी चोरभट्टी थाना साजा जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 3(2),छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 एवं धारा 112 (2) बीएनएस के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी रकम 1,26,000/- रूपये एवं 52 पत्ती तास व विभिन्न कंपनी के 16 नग स्मार्ट मोबाईल कीमती करीबन 64,000/- रूपये, 08 नग मोटर साइकिल कीमती करीबन 4,00,000/- रूपये, कुल जुमला कीमती करीबन 5,90,900/- रूपये को जप्त किया गया। *इस संपूर्ण कार्रवाई में* वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मयंक मिश्रा, थाना प्रभारी परपोडी उप निरीक्षक अलील चंद, साइबर सेल प्रधान आरक्षक योगेश यादव, आरक्षक संजय पाटिल, नुरेश वर्मा, रेखन साहू,।1
- कार के बोनट में गांजा छीपाकर लेजा रहे दो अंतर्राज्यीय तस्कर को बोड़ला पुलिस ने किया गिरफ्तार बोड़ला थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर बोलेरो वाहन में विशेष रूप से बनाए गए सीक्रेट चैंबर कार के बोनट में गांजा के 25 पैकेट छिपाकर तस्करी कर रहे थे। बोड़ला पुलिस ने रविवार की दोपहर 1:30 के आसपास बोलेरो वाहन सहित गांजा को मौके पर जप्त कर गया और आरोपियों से पूछताछ एवं आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं बताया जा रहा की महिंद्रा बोलेरो व्हाइट कलर Mp 17 ZJ 6484 जिसमें लाला चर्मकार पिता कामता प्रसाद चर्मकार उम्र 31 वर्ष ग्राम जवा थाना जवा जिला रीवा मध्य प्रदेश और राधिका मल्ला पिता रामचंद्र मल्ला उम्र 28 वर्ष ग्राम जवा थाना जवा जिला रीवा मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही हैं1
- कवर्धा : ओडिशा से मध्य प्रदेश 26.860 किलोग्राम गांजा ले जा रहे थे बोड़ला पुलिस ने धर दबोचा।1
- कबीरधाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई थाना बोड़ला क्षेत्र में दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार आज दिनांक 11 जनवरी 2026 को थाना बोड़ला क्षेत्र में कबीरधाम पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर बोलेरो वाहन में विशेष रूप से बनाए गए सीक्रेट चैंबर में गांजा के 25 पैकेट छिपाकर तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने बोलेरो वाहन सहित गांजा को मौके पर जप्त कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ एवं आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। महिंद्रा बोलेरो व्हाइट कलर Mp 17 ZJ 6484 1. लाला चर्मकार पिता कामता प्रसाद चर्मकार उम्र 31 वर्ष ग्राम जवा थाना जवा जिला रीवा मध्य प्रदेश, 2. राधिका मल्ला पिता रामचंद्र मल्ला उम्र 28 वर्ष ग्राम जवा थाना जवा जिला रीवा मध्य प्रदेश2
- 7 करोड़ का धान चुहे खा गए, सिस्टम सोता रह गया गोदाम में धान, पहरे में चुहे कागजों में सुरक्षा, हकीकत में नुकसान किसान लुटा, जिम्मेदार कौन? #7करोड़धान #चूहेखागए #लापरवाही #सरकारीगोदाम #भ्रष्टाचार #किसाननुकसान #जिम्मेदारकौन #छत्तीसगढ़1