कटंगी में अन्य राज्य से आयी 01 ट्रक धान जब्त की गई कटंगी एसडीएम श्री केसी ठाकुर ने बताया कि नेहलेसरा चेक पोस्ट पर 11 जनवरी को वाहनों की जांच के दौरान अन्य राज्य से धान लेकर आ रहे 01 ट्रक को जब्त किया गया है। इस ट्रक को कटंगी थाने में पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करा दिया गया है। इस धान को आयात करने वाले साकेत फूड्स एवं आनंद परबाईलिंग उद्योग के संचालक से कहा गया है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी होने तक यह धान पुलिस अभिरक्षा में रखी जाएगी, ताकि इसका समर्थन मूल्य पर विक्रय किये जाने की संभावना न रहे। अधिक मात्रा में किसानों का धान तौले जाने पर 03 केंद्रो के प्रभारियों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान किसानों से निर्धारित मात्रा से अधिक धान की तौल करने के कारण कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने उनके विरूद्ध थाने में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए है। इनमें धान उपार्जन केंद्र सेवती, मजगांव एवं बोदा केंद्र के उपार्जन प्रभारी शामिल है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आरके ठाकुर ने बताया कि किरनापुर विकासखंड के अंतर्गत उपार्जन केंद्र सेवती, परसवाडा विकासखंड के उपार्जन केंद्र मजगांव एवं बोदा के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि किसानों से अधिकांश बोरियों में 800 ग्राम तक अधिक धान की तौल की गई है। इन केंद्रो की जांच के दौरान पोर्टल पर दर्ज खरीदी की मात्रा और केंद्र पर उपलब्ध बोरियों की संख्या के आधार पर धान की अतिरिक्त मात्रा पायी गई है। जिस पर सेवती केंद्र के प्रभारी दामोदर पांचे, मजगांव केंद्र के प्रभारी सुनिल चौधरी एवं बोदा केंद्र के प्रभारी ओमकार एड़े के विरूद्ध थाने में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश संबंधित कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को दिये गए है।
कटंगी में अन्य राज्य से आयी 01 ट्रक धान जब्त की गई कटंगी एसडीएम श्री केसी ठाकुर ने बताया कि नेहलेसरा चेक पोस्ट पर 11 जनवरी को वाहनों की जांच के दौरान अन्य राज्य से धान लेकर आ रहे 01 ट्रक को जब्त किया गया है। इस ट्रक को कटंगी थाने में पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करा दिया गया है। इस धान को आयात करने वाले साकेत फूड्स एवं आनंद परबाईलिंग उद्योग के संचालक से कहा गया है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी होने तक यह धान पुलिस अभिरक्षा में रखी जाएगी, ताकि इसका समर्थन मूल्य पर विक्रय किये जाने की संभावना न रहे। अधिक मात्रा में किसानों का धान तौले जाने पर 03 केंद्रो के प्रभारियों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान किसानों से निर्धारित मात्रा से अधिक धान की तौल करने के कारण कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने उनके विरूद्ध थाने में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए है। इनमें धान उपार्जन केंद्र सेवती, मजगांव एवं बोदा केंद्र के उपार्जन प्रभारी शामिल है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आरके ठाकुर ने बताया कि किरनापुर विकासखंड के अंतर्गत उपार्जन केंद्र सेवती, परसवाडा विकासखंड के उपार्जन केंद्र मजगांव एवं बोदा के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि किसानों से अधिकांश बोरियों में 800 ग्राम तक अधिक धान की तौल की गई है। इन केंद्रो की जांच के दौरान पोर्टल पर दर्ज खरीदी की मात्रा और केंद्र पर उपलब्ध बोरियों की संख्या के आधार पर धान की अतिरिक्त मात्रा पायी गई है। जिस पर सेवती केंद्र के प्रभारी दामोदर पांचे, मजगांव केंद्र के प्रभारी सुनिल चौधरी एवं बोदा केंद्र के प्रभारी ओमकार एड़े के विरूद्ध थाने में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश संबंधित कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को दिये गए है।
- 7 करोड़ का धान चुहे खा गए, सिस्टम सोता रह गया गोदाम में धान, पहरे में चुहे कागजों में सुरक्षा, हकीकत में नुकसान किसान लुटा, जिम्मेदार कौन? #7करोड़धान #चूहेखागए #लापरवाही #सरकारीगोदाम #भ्रष्टाचार #किसाननुकसान #जिम्मेदारकौन #छत्तीसगढ़1
- कवर्धा विधानसभा में बुनियादी ढांचे को मिल रही मजबूती, 3.38 करोड़ के सड़क निर्माण कार्यों का हुआ भूमिपूजन कवर्धा विधानसभा क्षेत्र निरंतर विकास की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहा है। उप मुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा के दूरदर्शी नेतृत्व और सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप ग्रामीण अंचलों को मजबूत एवं टिकाऊ सड़क नेटवर्क की सौगात मिल रही है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत दो महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्यों का आज विधिवत भूमिपूजन किया गया। इन दोनों कार्यों पर कुल 3 करोड़ 38 लाख 65 हजार रुपए की लागत आएगी।1
- बिसनपुरा के अतिक्रमण हटाओ गौ माता राज्य माता को बचावो पटवारी हल्का 22 जय गौमाता राज्य माता4
- बेमेतरा जिला के पिकरी मुक्ति धाम से नाबालिक बच्ची की चिता से अस्थियां चोरी परिजनों ने जादू टोना और तंत्र-मंत्र की जताई आशंका जांच में जुटी बेमेतरा पुलिस बेमेतरा जिला मुख्यालय से आज एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने पूरी मानवता को शर्मसार कर दिया है। शहर के पिकरी मुक्तिधाम में एक नाबालिग बच्ची की चिता से अस्थियां चोरी होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में भारी आक्रोश है और पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों ने इस कृत्य के पीछे जादू-टोना और तंत्र-मंत्र की आशंका जताई है पुरे परिजन सिटी कोतवाली पहुंचे और शिकायत किये अब पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है। जिला मुख्यालय स्थित पिकरी मुक्तिधाम इन दिनों एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना की वजह से चर्चा में है मामला एक सड़क हादसे में जान गंवाने वाली नाबालिग बालिका के अंतिम संस्कार से जुड़ा है बीते शुक्रवार, 9 जनवरी को बेमेतरा बस स्टैंड के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक नाबालिग बच्ची की मौत हो गई थी परिजनों ने नम आंखों से पिकरी मुक्तिधाम में उसका अंतिम संस्कार किया रीति-रिवाजों के अनुसार,आज सुबह जब परिजन 'तीसरे' की रस्म निभाने और अस्थियां संचय करने मुक्तिधाम पहुंचे, तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए चिता के स्थान पर पूजा सामग्री और अन्य सामान तो बिखरा पड़ा था, लेकिन वहां से अस्थियां पूरी तरह गायब थीं।परिजनों के आरोप मृतक बालिका के परिजनों, विशेषकर उसकी मां और भाई युवराज यादव का कहना है कि यह सामान्य चोरी नहीं है। जिस तरह से अस्थियां गायब की गई हैं, उससे साफ़ जाहिर होता है कि किसी ने तंत्र-मंत्र या अंधविश्वास के चलते इस घृणित कार्य को अंजाम दिया है घटना की सूचना मिलते ही बेमेतरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुक्तिधाम के आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही संदिग्धों से पूछताछ की तैयारी की जा रही है1
- इंस्टाग्राम में दोस्ती फिर अफेयर, अब इस वजह से लड़की ने, लड़के पर किया रेप केस...1
- सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसके एक्सप्रेशन पर यूज़र्स ने लिखा, अब होगी पूरी फैमिली की फील्डिंग सेट।वीडियो को ह्यूमर और रिएक्शन मीम के तौर पर खूब शेयर किया जा रहा है। #Viral #TrendingReels #InternetBuzz #FunnyVideo #MemeCulture #Reels1
- ग्राम बाघुटोला में एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर की आत्महत्या जांच में जुटी कोतवाली पुलिस दरअसल घटना कवर्धा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बाघुटोला का है जहां पर रविवार की दोपहर 12:00 के आसपास ग्राम बाघुटोला में एक व्यक्ति ने किसी अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया हैं सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस फांसी के फंदे से मृतक व्यक्ति के शव को नीचे उतरकर मार्ग व पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मर्चयूरी भेज दिया गया है और पूरे मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है फिलहाल मृतक व्यक्ति का पहचान अभी तक नहीं हो पाई है1
- बेमेतरा नगर पालिका क्षेत्र में अवैध रूप से कब्जा करने वाले व्यापारियों पर होगी बड़ी कार्यवाही प्रशासन ने दी जानकारी1
- आरंग/फरफौद में अज्ञात कारण से झूला युवक फांसी पर,,,🖋️सच के साथ ⏰वक्त के साथ,,,Ajit1