Shuru
Apke Nagar Ki App…
डा० मुहम्मद इसरार खान ( राजू )
More news from Etah and nearby areas
- *हनुमान मंदिर पर साधु संतों को कम्बल वितरण* *रिपोर्टर आदित्य कुमार* *लोकेशन जलेसर* *सिटी जलेसर* नगर के प्रसिद्ध पसीने वाले हनुमान मंदिर परिसर में शीतलहर के बीच मानवता ओर सेवा का अनुपम उदाहरण देखने को मिला। श्री गोगा जी परिवार संगत आगरा के मुख्य सेवादार अन्नू महाराज जी के सानिध्य में सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा पाठ हुआ और। बाबा जी के जयकारों लगायेगे ओर गरीबों और साधु संतों को कम्बल वितरित किए और इस अवसर पर प्रदेश योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि अनु महाराज द्वारा किए जा रही सेवा कार्य अतुलनीय है जिससे जरूरतमंदों को कड़ाके की ठंड में राहत मिलेगी उन्होंने समाजसेवियों से अपील की इस सर्दी में कम्बल वितरण के साथ साथ अलाव जलवाकर भी गरीबों और असहायों की मदद की इस मौके पर मुख्य सेवादार अन्नू महाराज जी,प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह,शेखर सिंह, रामेश्वर सिंह, अरविंद सिंह ,मनोज , डंपी,राजेश, आकाश, अमित आदि बाबा जी के भक्त मौजूद रहे।4
- विपक्ष के हंगामे के बाद आरक्षण पर बोले केशव उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ऐसी सूचना पाने के लिए चैनल को subscribe जरूर करें https://www.youtube.com/@DSK79NEWS1
- गाज़ियाबाद मुरादनगर थाना परिषद से एंटी करप्शन मेरठ यूनिट टीम ने महिला दरोगा और सिपाही को 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एंटी करप्शन की टीम का पता चला तो एक अन्य दरोगा वहां से भाग निकला। हापुड़ जिले के गांव खड़खड़ी निवासी रजनीश के खिलाफ 12 अक्टूबर को मुरादनगर थाने में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच पिंक बूथ प्रभारी महिला दरोगा प्रिया सिंह कर रही थी। आरोप हैं,कि दरोगा प्रिया सिंह रजनीश त्यागी से उनकी मां कुसुम त्यागी और पिता संजीव त्यागी का नाम चार्जशीट से हटाने के लिए दो लाख रूपये की मांग कर रही थी। रिश्वत के पैसों को लेकर सिपाही शाहिद डील कर रहा था। सिपाही का मुरादनगर थाने में एक तरफा सिक्का चलता था। बताया जा रहा हैं, कि पैसे ना देने पर जेल भेजने की धमकी भी दी जा रही थी। काफी बातचीत के बाद 50 हजार में सौदा तय हुआ। रजनीश त्यागी ने 50 हजार रूपये की रिश्वत मांगे जाने की शिकायत मेरठ यूनिट के एंटी करप्शन विभाग में की। शिकायत के बाद एंटी करप्शन विभाग ने दरोगा और सिपाही को पकड़ने के लिए एक योजना तैयार की। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी श्री कृष्णापाल सिंह ने अपनी टीम के साथ थाना मुरादनगर पहुंचकर रजनीश त्यागी को केमिकल लगे नोटों की गड्डी दी। जैसे ही रजनीश त्यागी ने मुरादनगर थाना परिसर में महिला दरोगा प्रिया सिंह और सिपाही शाहिद को 50 हजार रूपये दिए, एंटी करप्शन टीम ने दोनों को रंगे हाथ दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद दरोगा और सिपाही के हाथ पानी के जग में डलवाये गए, जिससे पानी का रंग लाल हो गया। इसके बाद टीम ने दोनों को लेकर मोदी नगर थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला दरोगा ने 2 साल पहले किया ज्वानिंग दरोगा प्रिया सिंह फिरोजाबाद जिले के गांव गढ़ी हटटी की निवासी हैं। प्रिया सिंह 2023 बैच की दरोगा हैं। मेरठ में ट्रेनिंग करने के बाद पहली पोस्टिंग गाज़ियाबाद हुई। अभी दो साल की पूरी नौकरी भी नहीं हुए, जहां मुरादनगर थाने में पिंक बूथ का प्रभारी बना दिया।1
- रायपुर के मैग्नेटो मॉल मे बजरंग दल के गुंडों ने धर्म और जाति पूछकर हमला किया , 30 - 40 लोगो हाथ मे लाठी और हॉकी स्टिक लिए जय श्री राम के नारे लगाते हुए तोड़फोड़ की जिससे मैग्नेटो मॉल मे 20 लाख से ज़्यादा का नुकसान हुआ , मैग्नेटो मॉल मे एक कर्मचारी रो रहा है लेकिन हिम्मत दिखाते हुए बजरंग दल के लोगो को रोकने की कोशिश कर रहा है , छत्तीसगढ़ बंद के दौरान रायपुर के मैग्नेटो मॉल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ हुई। आरोप है कि बजरंग दल के 30-40 कार्यकर्ता लाठी-डंडे लेकर मॉल के अंदर घुसे और लोगों से धर्म और जाति पूछते हुए सामान तोड़ना शुरू कर दिया। इस घटना से मॉल में मौजूद स्टाफ और कर्मचारी दहशत में आ गए। मैग्नेटो मॉल की मार्केटिंग हेड आभा गुप्ता ने बताया कि मॉल पूरी तरह बंद था और उन्होंने बंद का समर्थन भी किया था। इसके बावजूद 50 से 100 लोग जबरदस्ती मॉल में घुस आए। उनके हाथों में लाठी, हॉकी स्टिक थे। वे कर्मचारियों और मौजूद लोगों से पूछ रहे थे 'आप हिंदू हो या क्रिश्चियन?', आपकी जाति क्या है?' यहां तक कि आईडी कार्ड और बैच देखकर सवाल किए जा रहे थे।1
- Post by Ajmeri Khan1
- 🚨 BREAKING NEWS 🚨 भारत की स्टार एथलीट ज्योति याराजी ने महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में इतिहास रचते हुए 12.96 सेकंड का नया चैंपियनशिप रिकॉर्ड बनाया भारत तक न्यूज़ #jyotiyaraji #viral #news #trending #video #viralvideo #breakingnews1
- रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार, पर समर्थन का इंतज़ार। 🏃♀️🥇 ज्योति याराजी ने फिर रचा इतिहास, बनाया नया चैंपियनशिप रिकॉर्ड! पर पोडियम पर उनकी 'अकेली' जीत हमारे खेल प्रेम पर सवाल खड़ा करती है। गर्व भी है और आत्ममंथन की जरूरत भी। भारत तक न्यूज़ #Champion #NewRecord #IndianSports #Athletics #indiaproud #viral #news #breakingnews1
- Post by Amit Kumar1
- बाजपेयी जी से तो मोदी जी को भी प्रेरणा लेनी चाहिए !! उन्होंने ही गुजरात में मुख्यमंत्री के तौर पर नाकाम रहने पर मोदी जी को राज धर्म का पालन करने की नसीहत दी थी, #बाजपेयी जी ने संसद में कहा था तोड़फोड़ की राजनीति से बनने वाली सरकार को चिमटे से भी छूना पसंद नहीं करूँगा। लेकिन #बीजेपी और मोदी जी सरकारें बनाने के लिए आज जो कर रहे हैं उससे बाजपेयी जी की आत्मा जरूर दुखती होगी1