कानपुर से नौबस्ता थाना अंतरगत गौशाला के पास कुछ गरीब झुग्गी झोपड़ी वाले 50 से 60 वर्षो से ये टूटे फूटे घरो. मे निवास कर रहे हैं आज कुछ ऐसा हुआ है साहब की झुग्गी से रातो रात सामान लेकर निकलना पड़ा रात मे कुछ पुलिस वाले आते है ओर सभी जुग्गी वासियों को कड़ी चितोनी दे कर बोलते है अगर कल जुग्गी खाली नहीं कि तो घर का सामान ब्लॉडोज़र से तोड़ दिया जायेगा फिर क्या था रातो रात अफरा तफरी का माहौल सज गया अपना अपना सामान लेकर लोग निकल पड़े बीती रात के बाद यहाँ की महिला बुजुर्ग अपनी जुग्गी की दिवार को टूटने से रोकने के लिए प्रसाशन से गुहार लगाती रहीं तक़रीबन दुपहर के 2 बजे प्रसाशन ने अस्वासन दिा कि 2 महीने के अंदर अगर जुग्गी नहीं खाली कि तो बड़ी कार्रवाही से गुजरना पड़े गा अब समझना ये मुश्किल है की कार्रवाही महा पॉवर पर्मिला पांडेय द्वारा की जा रहीं है यहां फिर यहाँ के इस्थाई बंगलो मे रहे रहे लोगो के जुग्गी मे रहने वाली महिलाओ का कहना है के जुग्गी के अस पास बंगले मे रहने वाले हमको भगा कार अपने बच्चो के खेलने के लिए पार्क बनना चाहते है दरसल ये ज़मीन केडीये के हिस्से मे अति है पुराने जमने से रहे राहें लोग का कहना है की हटना था तो बसाया क्यू और बसाया था तो अब हटना क्यू यहाँ से हटा दिए गए तो हम कहा जायेगे योगी सरकार से गुहार लगती हुई बुज़ुर्ग महिला अब देखना ये है क्या करती है सरकार उत्तर प्रदेश कानपुर मोहम्मद शाहरुख़
कानपुर से नौबस्ता थाना अंतरगत गौशाला के पास कुछ गरीब झुग्गी झोपड़ी वाले 50 से 60 वर्षो से ये टूटे फूटे घरो. मे निवास कर रहे हैं आज कुछ ऐसा हुआ है साहब की झुग्गी से रातो रात सामान लेकर निकलना पड़ा रात मे कुछ पुलिस वाले आते है ओर सभी जुग्गी वासियों को कड़ी चितोनी दे कर बोलते है अगर कल जुग्गी खाली नहीं कि तो घर का सामान ब्लॉडोज़र से तोड़ दिया जायेगा फिर क्या था रातो रात अफरा तफरी का माहौल सज गया अपना अपना सामान लेकर लोग निकल पड़े बीती रात के बाद यहाँ की महिला बुजुर्ग अपनी जुग्गी की दिवार को टूटने से रोकने के लिए प्रसाशन से गुहार लगाती रहीं तक़रीबन दुपहर के 2 बजे प्रसाशन ने अस्वासन दिा कि 2 महीने के अंदर अगर जुग्गी नहीं खाली कि तो बड़ी कार्रवाही से गुजरना पड़े गा अब समझना ये मुश्किल है की कार्रवाही महा पॉवर पर्मिला पांडेय द्वारा की जा रहीं है यहां फिर यहाँ के इस्थाई बंगलो मे रहे रहे लोगो के जुग्गी मे रहने वाली महिलाओ का कहना है के जुग्गी के अस पास बंगले मे रहने वाले हमको भगा कार अपने बच्चो के खेलने के लिए पार्क बनना चाहते है दरसल ये ज़मीन केडीये के हिस्से मे अति है पुराने जमने से रहे राहें लोग का कहना है की हटना था तो बसाया क्यू और बसाया था तो अब हटना क्यू यहाँ से हटा दिए गए तो हम कहा जायेगे योगी सरकार से गुहार लगती हुई बुज़ुर्ग महिला अब देखना ये है क्या करती है सरकार उत्तर प्रदेश कानपुर मोहम्मद शाहरुख़
- Ankit GuptaKanpurye kanpur me bahut jagah faile huee hai bagao madrchodo कोon 17 August
- Hariom SharmaKanpur, Kanpur Nagarye madrchodo katule pure india ke liye sar ka dard banchuke haion 16 August
- Rajesh TrivediKanpur, Kanpur Nagarइनकी बाप की जगह थोड़ी है जो कब्जा किये बैठे है सबon 15 August
- Ravindra PratapBhognipur, Kanpur Dehat🙏on 15 August
- ईश्वर की आशिम अनुकंपा से अब हमने अपनी निजी दुकान बनवा ली हैं। जो कि नगर पालिका रोड घाटमपुर में नगर पालिका ऑफिस के बगल में सानिया ब्यूटी पार्लर के पीछे घर में स्थित है। अब आप हेयर सैलून का सामान सुबह 6:00 बजे से रात के 9:00 तक किसी भी समय आकर ले सकते हैं। कुछ सामान के दाम अब इस प्रकार होंगे मेजर सेविंग क्रीम 20 वाली अब आपको 35 की *दो* और 50 की *तीन* मिलेगी 7up सेविंग क्रीम ₹25 वाली 45 की *दो* और 70 रुपए की *तीन* मिलेगी चाइना कूल मसाज क्रीम 1 किलो वाली ₹50 आई फेयर मसाज क्रीम 1 किलो वाली ₹55 1 लीटर नंबर एक का एक लीटर लोशन 80 नंबर दो का 1 लीटर लोशन 45 रुपए सेविंगजेल 1 किलो वाला ₹70 आधा किलो वाला ₹40 पंप वाला जो वैक्स कलर ₹40 वंडरसॉफ्ट कलर ₹50 सेविंग फोम जोवेक्स ₹70 रिवेरा ट्यूब वाला स्क्रब ₹25 अरोमा ट्यूब स्क्रब ₹35 1 किलो माइल स्क्रब ₹90 डेनिम शेविंग क्रीम ₹65 बड़ी डेटॉल सेविंग क्रीम ₹75 बड़ी वाली विजान सेविंग क्रीम 25 वाली 45 की *दो* गुलाब जल 1 लीटर 40 वाला *अब* 30 रुपए काला मोटा पाइप फोल्डिंग कुर्शी 2000 वाली 1650 रुपए की स्टील निकील मोटा पाइप फोल्डिंग कुर्सी 2700 वाली ₹2400 घूमने वाली प्रेशर कुर्सी 6000 वाली 57001
- बांग्लादेश में शेख हसीना के विरोधी नेता उस्मान हादी की कल रात मौत हो गई। उन्हें पिछले हफ्ते सिर में गोली लगी थी। इसके बाद बांग्लादेश में कई जगह हिंसा फैल गई है। देश के सबसे बड़े अखबार डेली स्टार और प्रोथोम आलो के ऑफिस में आगजनी हुई। शेख हसीना के पिता पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान के आवास पर तोड़फोड़ की। पुलिस ने हादी के हत्यारों पर 37 लाख का इनाम रखा है।1
- 4 करोड़ वोटों को अगर भाग देंगे 403 विधानसभाओं से तो बीजेपी का 84 हजार वोट कट गया। इन्हें 84 हज़ार हराएगा और हमें 40 हजार जिताएगा। Akhilesh Yadav #vote #result #SIR #public #election1
- MP के ग्वालियर में घर के बाहर बुजुर्ग पर गिरा गिट्टी भरा डंपर, बुजुर्ग की दर्दनाक मौत ग्वालियर के बहोड़ापुर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां घर के बाहर बैठकर धूप सेंक रहे 90 साल के बुजुर्ग पर अचानक गिट्टी से भरा डंपर पलट गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है1
- #घाटमपुर में मड पंप बनने के बाद भी नहीं खाली हुआ पानी#सीआरपीएफ के जवान ने गंवाई जान@ #nagarpalika #mudpump #CRPF1
- ब्रेकिंग जालौन जालौन में इंसाफ की आस में पीड़िता दर-दर भटकने को मजबूर, एसडीएम के आदेश पर महिला पुलिस और पीएससी लेकर पहुँची थी ससुराल, ससुर और सास ने पुलिस और पीड़ित महिला पर पानी और पत्थर बरसाए, कड़कड़ाती ठंड में पीड़िता और पुलिस लौटी बैरंग, पानी और पत्थर बरसाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, पीड़िता ने उच्च अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार, जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के नया पटेल नगर का मामला।1
- *जिलाधिकारी के अध्यक्षता में नरवल तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन* कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज तहसील नरवल में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल 159 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से 11 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। लगभग एक दर्जन से अधिक प्रकरणों में संबंधित विभागों की संयुक्त टीम का गठन किया गया है, जो स्थल पर जाकर समस्या का परीक्षण करते हुए समाधान सुनिश्चित करेगी। जिलाधिकारी ने शेष लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए संपूर्ण समाधान दिवस से संबंधित शासनादेश के अंतर्गत निर्धारित सात दिवस की समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। करबिगवां, नरवल निवासी बउवन उर्फ रणजीत सिंह पुत्र महावीर सिंह द्वारा पड़ोसी के साथ नाली एवं जल निकासी को लेकर उत्पन्न विवाद के संबंध में जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी नरवल विवेक कुमार मिश्रा एवं एसीपी अभिषेक पांडेय द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थिति का परीक्षण किया गया। मौके पर प्रथम पक्ष राकेश सिंह एवं बउवन उर्फ रणजीत सिंह पुत्र महावीर सिंह तथा द्वितीय पक्ष सीता देवी पत्नी सत्येंद्र सिंह के बीच रास्ते पर नाली निर्माण एवं जल निकासी को लेकर विवाद पाया गया। प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में दोनों पक्षों एवं गांव के संभ्रांत नागरिकों के बीच आपसी सहमति से समाधान निकाला गया। समझौते के अनुसार प्रथम पक्ष राकेश सिंह द्वारा निजी व्यय से पक्की नाली का निर्माण कर उस पर पटिया रखवाई जाएगी, जबकि द्वितीय पक्ष सीता देवी द्वारा संबंधित रास्ते को छोड़ते हुए अपनी दीवार का निर्माण किया जाएगा। यह सहमति गांव के संभ्रांत नागरिकों की उपस्थिति में लिखित रूप से स्वीकार की गई। सरसौल निवासी जसवंत सिंह द्वारा आयुष्मान कार्ड में त्रुटि निवारण से संबंधित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था, जिस पर तत्काल सुधार कर निस्तारण किया गया। इसी प्रकार महाराजपुर निवासी आशुतोष पाण्डेय द्वारा ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी कराने हेतु दिए गए प्रार्थना पत्र का भी मौके पर निस्तारण किया गया और प्रार्थी कार्यवाही से संतुष्ट रहे। कमालपुर, नरवल निवासी बन्द्रशेखर के अमलदरामद से संबंधित प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर खतौनी उपलब्ध करा दी गई। मंगलियापुरवा, ग्राम रामखेड़ा निवासी सुमेर सिंह द्वारा अपने मृत भाई की भूमि की वरासत के संबंध में दिए गए प्रार्थना पत्र पर आदेश पारित कर उन्हें अवगत कराया गया। परदेवनपुर निवासी शीला शुक्ला के अमलदरामद संबंधी प्रकरण में भी खतौनी उपलब्ध कराते हुए निस्तारण किया गया। सिकठियापुरवा निवासी रेनू देवी के जाति प्रमाण पत्र से जुड़े प्रकरण, बांबीभितरी निवासी अमित कुमार के नाम संशोधन तथा डोमनपुर निवासी राघवेन्द्र के निवास प्रमाण पत्र से संबंधित प्रकरणों का भी मौके पर निस्तारण किया गया। सभी प्रार्थियों ने की गई कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया। आज प्राप्त प्रकरणों में सर्वाधिक 84 प्रकरण राजस्व विभाग से संबंधित रहे। इसके अतिरिक्त विकास विभाग से 15, पुलिस विभाग से 10, चकबंदी से 8, समाज कल्याण से 5, विद्युत एवं जल आपूर्ति विभाग से 4-4, वन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग से 3-3 प्रकरण प्राप्त हुए। शेष प्रकरण अन्य विभागों से संबंधित थे। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन शिकायतों के निस्तारण में संवेदनशीलता, पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए।1
- हेयर सैलून मैटेरियल स्टोर नगर पालिका रोड घाटमपुर 9235546395, 87074333292