अररिया/ 09 जनवरी 2025 को बिहार राज्य भंडार निगम,bswc,pec, FCI गोदाम बाजार समिति फारबिसगंज के प्रांगण में गोदाम के मजदूरों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर दिनांक 02 जनवरी से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। मजदूरों का हड़ताल एवं उनके मांगों के समर्थन में citu अररिया से कामरेड राम विनय राय और प्रमोद सिंह यादव ने भाग लिया। मजदूरों ने बताया कि गोदाम प्रबंधक एवं संवेदक के द्वारा लोडिंग अनलोडिंग प्रति बोरी मात्र 2,60 दो रुपए साठ पैसा दिया जाता है जो सरकारी मानक का खिलाफ है। मजदूरों का जो काम करने का सरकारी मानक उसके खिलाफ काम कराया जाता है। कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराया जाता है। इस पर कामरेड राम विनय राय ने हरताल पर बैठे मजदूर साथीयों को संबोधित करते हुए कहा कि मजदूरों का संवेदक और गोदाम प्रबंधक द्वारा शोषण किया जा रहा है और श्रम कानून का खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। उक्त मामले को लेकर कल मजदूरों का एक प्रतिनिधिमंडल श्रम अधीक्षक अररिया से मिल कर उन्हें मांग पत्र सौंपा जाएगा।हरताल में जितन राय, राजेन्द्र राय, अशोक मंडल मिथलेश कुमार, रामानंद,देवेश राम, निर्मल आदि साथी मुख रुप से उपस्थित थे।
अररिया/ 09 जनवरी 2025 को बिहार राज्य भंडार निगम,bswc,pec, FCI गोदाम बाजार समिति फारबिसगंज के प्रांगण में गोदाम के मजदूरों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर दिनांक 02 जनवरी से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। मजदूरों का हड़ताल एवं उनके मांगों के समर्थन में citu अररिया से कामरेड राम विनय राय और प्रमोद सिंह यादव ने भाग लिया। मजदूरों ने बताया कि गोदाम प्रबंधक एवं संवेदक के द्वारा लोडिंग अनलोडिंग प्रति बोरी मात्र 2,60 दो रुपए साठ पैसा दिया जाता है जो सरकारी मानक का खिलाफ है। मजदूरों का जो काम करने का सरकारी मानक उसके खिलाफ काम कराया जाता है। कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराया जाता है। इस पर कामरेड राम विनय राय ने हरताल पर बैठे मजदूर साथीयों को संबोधित करते हुए कहा कि मजदूरों का संवेदक और गोदाम प्रबंधक द्वारा शोषण किया जा रहा है और श्रम कानून का खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। उक्त मामले को लेकर कल मजदूरों का एक प्रतिनिधिमंडल श्रम अधीक्षक अररिया से मिल कर उन्हें मांग पत्र सौंपा जाएगा।हरताल में जितन राय, राजेन्द्र राय, अशोक मंडल मिथलेश कुमार, रामानंद,देवेश राम, निर्मल आदि साथी मुख रुप से उपस्थित थे।
- 10 जनवरी 2025 जम्मू1
- शेर के कलेजा वाले इकलौते नेता @PrashantKishore जी #repost #reels #trending #viral #view #news1
- अररिया/ 09 जनवरी 2025 को बिहार राज्य भंडार निगम,bswc,pec, FCI गोदाम बाजार समिति फारबिसगंज के प्रांगण में गोदाम के मजदूरों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर दिनांक 02 जनवरी से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। मजदूरों का हड़ताल एवं उनके मांगों के समर्थन में citu अररिया से कामरेड राम विनय राय और प्रमोद सिंह यादव ने भाग लिया। मजदूरों ने बताया कि गोदाम प्रबंधक एवं संवेदक के द्वारा लोडिंग अनलोडिंग प्रति बोरी मात्र 2,60 दो रुपए साठ पैसा दिया जाता है जो सरकारी मानक का खिलाफ है। मजदूरों का जो काम करने का सरकारी मानक उसके खिलाफ काम कराया जाता है। कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराया जाता है। इस पर कामरेड राम विनय राय ने हरताल पर बैठे मजदूर साथीयों को संबोधित करते हुए कहा कि मजदूरों का संवेदक और गोदाम प्रबंधक द्वारा शोषण किया जा रहा है और श्रम कानून का खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। उक्त मामले को लेकर कल मजदूरों का एक प्रतिनिधिमंडल श्रम अधीक्षक अररिया से मिल कर उन्हें मांग पत्र सौंपा जाएगा।हरताल में जितन राय, राजेन्द्र राय, अशोक मंडल मिथलेश कुमार, रामानंद,देवेश राम, निर्मल आदि साथी मुख रुप से उपस्थित थे।1
- प्रशांत किशोर के चलते ही बुलंद हुआ BPSC आंदोलन, खेसारीलाल यादव को छात्रों का जवाब #reel #viral #trending #bihar #PrashantKishor1
- Video Shooting Time 💓1
- Post by Jay Mahakal Jay Man Durge1
- Kuchh to kar 🫨🫨1