Shuru
Apke Nagar Ki App…
Anoopshukla
More news from Hardoi and nearby areas
- Post by Anoopshukla1
- लखनऊ कुट्योर वीक-LCW 2025 का भव्य आयोजन 14 दिसंबर 2025 | होटल मिलेनियम रीजेंसी, लखनऊ लखनऊ ने एक बार फिर फैशन और ग्लैमर की दुनिया में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई, जब लखनऊ कुट्योर वीक (LCW) 2025 का भव्य और सफल आयोजन 14 दिसंबर 2025 को होटल मिलेनियम रीजेंसी, लखनऊ में संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित फैशन शो को Fragrance Di Oasis द्वारा Presented By किया गया, जबकि आयोजन की कमान Fashion Pulse Production एवं UP Model Production के हाथों में रही। कार्यक्रम के आयोजक युगांक सिंह और आमिर खान रहे। इवेंट का संपूर्ण प्रबंधन 21st Century Productions द्वारा किया गया, जिसे Mr. Abhishek Rajput के कुशल नेतृत्व में अत्यंत पेशेवर और भव्य रूप दिया गया। इस आयोजन में Monkey Troopers ने Associate Partner के रूप में सहयोग किया। लखनऊ कुट्योर वीक 2025 में देशभर से आए 20 से अधिक प्रतिष्ठित फैशन डिजाइनर्स ने अपने एक्सक्लूसिव कलेक्शंस प्रस्तुत किए, जिनमें ट्रेडिशनल, इंडो-वेस्टर्न और कंटेम्पररी फैशन का आकर्षक संगम देखने को मिला। इस भव्य मंच पर 500 से अधिक मॉडल्स ने शानदार रैंप वॉक कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। देश के विभिन्न राज्यों से डिजाइनर्स और मॉडल्स की भागीदारी ने इस इवेंट को ऑल इंडिया लेवल का स्वरूप प्रदान किया। बेहतरीन कोरियोग्राफी, प्रोफेशनल प्रेजेंटेशन और भव्य रैंप डिज़ाइन ने दर्शकों और फैशन प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लखनऊ कुट्योर वीक का मुख्य उद्देश्य नए और उभरते टैलेंट को राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करना और लखनऊ को फैशन मैप पर और अधिक मजबूती से स्थापित करना रहा, जिसमें यह आयोजन पूरी तरह सफल साबित हुआ। कुल मिलाकर, LCW 2025 फैशन, क्रिएटिविटी और प्रोफेशनलिज़्म का उत्कृष्ट उदाहरण रहा, जिसने लखनऊ को एक बार फिर फैशन की उभरती राजधानी के रूप में स्थापित कर दिया।1
- एडवोकेट असमा शैख की महिला संगठनों से अपील, " एक मुख्यमंत्री द्वारा एक महिला का हिजाब सरेआम खींचना महिला का अपमान नहीं बल्कि पूरी इंसानियत का अपमान है , इसके लिए हिन्दू - मुस्लिम सभी धर्मों के लोगो के संगठनों को एकजुट होकर आवाज उठाना चाहिए क्यूंकि यह धर्म से जुड़ा मुद्दा नहीं बल्कि महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है "...1
- Post by Munna Lal Kanojia राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्व रजक महासंघ1
- @जयभोले https://www.facebook.com/share/v/17rVWu4Qbb/2
- ब्रेकिंग न्यूज़ | बाराबंकी *प्रेम में धोखा या आक्रोश? रात के सन्नाटे में टूटी एक ज़िंदगी, शाहवपुर हत्याकांड से कांपा इलाका* बाराबंकी। जनपद के मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहवपुर चौराहे पर मंगलवार रात एक शादीशुदा महिला की निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। प्रेम, धोखा और पारिवारिक आक्रोश के इस खौफनाक संगम ने एक बार फिर रिश्तों की नाज़ुक डोर को खून से रंग दिया। मृतका की पहचान ममता (उम्र लगभग 30 वर्ष) पुत्र राजकिशोर यादव, निवासी गोरखपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ममता पहले से शादीशुदा थी और चार बहनों—सुधा, निधि, कंचन और मीरा—में से एक थी। *रात में प्रेमी से मिलने आई, सुबह लाश बन गई* प्राप्त जानकारी के अनुसार ममता का संपर्क सोशल मीडिया के माध्यम से संदीप कुमार पुत्र कमलेश कुमार, निवासी शाहवपुर, मसौली से हुआ था। संदीप रिलायंस कंपनी में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत बताया जा रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि संदीप की शादी हाल ही में 26 अप्रैल को कोमल (निवासी धौकलपुर, जनपद बाराबंकी) से हुई थी। आरोप है कि देर रात ममता अपने प्रेमी संदीप से मिलने उसके घर पहुंची। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। हालात इतने बिगड़े कि मामला हिंसा में बदल गया और ममता की बेरहमी से हत्या कर दी गई। *प्रेमी का सनसनीखेज आरोप—“परिजनों ने मिलकर की हत्या* ” इस मामले में खुद संदीप कुमार ने चौंकाने वाला आरोप लगाया है। उसका कहना है कि विवाद के दौरान उसके माता-पिता व अन्य परिजनों ने मिलकर महिला की हत्या कर दी। संदीप की माता का नाम संतोष कुमारी बताया गया है। *पुलिस मौके पर, जांच तेज* घटना की सूचना मिलते ही मसौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के कारणों, घटनाक्रम और भूमिका को लेकर सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर ही स्थिति पूरी तरह साफ होगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। *इलाके में दहशत, सवालों के घेरे में रिश्ते* घटना के बाद से शाहवपुर और आसपास के गांवों में डर और आक्रोश का माहौल है। लोग एक ही सवाल पूछ रहे हैं— क्या यह प्रेम में धोखे का अंजाम था? या फिर आक्रोश और बदनामी के डर ने एक ज़िंदगी छीन ली? एक नई-नवेली शादी, सोशल मीडिया से पनपा रिश्ता, रात का सन्नाटा और अंत में खून—यह हत्याकांड न सिर्फ कानून-व्यवस्था बल्कि समाज के बदलते रिश्तों पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। फिलहाल पुलिस जांच जारी है। सच क्या है, यह आने वाले दिनों में सामने आएगा।1
- AT home services in kanpur, Unnao City 🏙️ @ 100service.in / 073766396851
- Post by Anoopshukla1