Shuru
Apke Nagar Ki App…
Jabalpur Madhya Pradesh
BC
Boss Chadar
Jabalpur Madhya Pradesh
More news from Shahdol and nearby areas
- धुरंधर 2 की शूटिंग बिजुरी थाना अंतर्गत ग्राम उमरदा में ??? //अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमर्दा में हो रही संचालित अडानी पावर प्लांट में सारे नियमों को ताक पर रख की जा रही हैवी ब्लास्टिंग,, शासन प्रशासन पूरी तरह से मौन क्या सारे नियम सिर्फ गरीबों के लिए ही होते है। #Dmanuppur #JansamparkAnuppur #JansamparkMadhyaPradesh #cannabiscommunity #SPAnuppur #cmmohanyadav #DilipAhirwar #DilipJaiswal #CM #bijuri #aadhani #paowerplant #umrda #haiwiblasting #niyamkayda #taakpar @highlight सर्वोच्च सत्ता अनूपपुर Rajesh Yadav Rajesh Yadav Rohan Bhai Ajeet Tripathi Arti Pandey डॉ तीर्थ प्रसाद द्विवेदी S.K. Gautam Veeresh Singh डी एन सोंधिया स्वयंसेवक सेना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ परिवार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समर्थक Unofficial मैं एक अनोखा स्वयंसेवक मैं एक साधारण स्वयंसेवक स्वयंसेवक Ganesh Kumar Prakash Singh Parihar Govind Singh Kanwar Amarendra Tiwari Sunny Bhatia Rajeev Tiwari Journalist Prakash Tiwari Arvind Bari Pritam Tiwari Manoj Singh Swaraj Jagran Rukmani Singh Piyush Mishra Deepak Yadav राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ , जिला वृन्दावन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS Rajnarayan Dwivedi Indian Federation of Working Journalists - IFWJ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ @highlight #4
- बिकाऊ जमीन है सम्पर्क 92382100141
- 🎤 बहरीन के सिंगर फ्लिप्पेराची, जिनकी अलग पहचान वाली आवाज़ कभी चर्चा में रही थी, एक बार फिर सुर्खियों में लौट आए हैं। वजह बना फिल्म ‘धुरंधर’ का एक सीन, जिसमें अक्षय खन्ना की दमदार मौजूदगी के साथ उनका म्यूज़िक फिर से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। via @flipperachay #Dhurandhar #AkshayeKhanna #Flipperachi #ViralMusic #MusicComeback #IndianCinema #ViralReels #TrendingMusic #InstagramTrends #MovieBuzz1
- सैदा धान खरीदी केंद्र मे सुगम और पारदर्शी धान खरीदी व्यवस्था से किसानों को मिला बड़ा लाभ आज रविवार की साम 5 बजे पी आर ओ द्वारा जारी किये गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी अनुसार बिलासपुर, 14 दिसम्बर 2025/जिले में इस वर्ष धान खरीदी व्यवस्था पूरी तरह सुचारू, पारदर्शी और किसान-हितैषी साबित हो रही है। टोकन तुंहर हाथ ऐप के माध्यम से किसानों को घर बैठे ही आसानी से टोकन प्राप्त हो रहे हैं, जिससे खरीदी केंद्रों में अनावश्यक भीड़, भागदौड़ और प्रतीक्षा जैसी समस्याएँ लगभग समाप्त हो गई हैं। साथ ही बारदाना उपलब्धता, तौल, भंडारण और भुगतान की सभी प्रक्रियाएँ इस बार पहले से अधिक सुव्यवस्थित और समयबद्ध की गई हैं। सैदा धान खरीदी केंद्र पहुँचे चिचिरदा के किसान रामसाय साहू ने बताया कि वे 1 एकड़ भूमि में खेती करते हैं और इस वर्ष उनकी पैदावार अच्छी रही। उन्होंने मोबाइल से ही टोकन कटवाया और 19 क्विंटल 60 किलो धान लेकर केंद्र पहुँचे। उन्होंने कहा कि तौल प्रक्रिया पूरी तरह आसान रही और धान बिकते ही वे चिंतामुक्त हो गए। वहीं मेण्ड्रा निवासी किसान विष्णुप्रसाद वर्मा 50 क्विंटल धान लेकर केंद्र पहुँचे। उन्होंने बताया कि खरीदी केंद्र में किसानों के लिए सभी सुविधाएँ आसानी से उपलब्ध हैं। उन्हें मिल रहा समर्थन मूल्य 3100 रुपये प्रति क्विंटल उनकी आमदनी में बढ़ोतरी कर रहा है। श्री वर्मा कहते हैं कि सरकार की पारदर्शी और व्यवस्थित खरीदी व्यवस्था ने उनके सपनों को साकार करने में मदद की है। रचना1
- वाराणसी जिले के छावनी क्षेत्र के ओयो के होटल टाउन सिटी में देह व्यापार का बुधवार को कैंट पुलिस ने भंडाफोड़ किया. होटल के चार कमरों से चार युवतियां मिलीं. पुलिस ने आशंका जताई है कि दो रशियन युवतियां खिड़की से कूदकर दूसरे मकान के रास्ते भाग निकलीं. होटल संचालक दशमीत समेत अमन राय, पीयूष जायसवाल, उमेश यादव और ट्रैवल एजेंसी संचालक शिवम शर्मा पर कैंट पुलिस ने देह व्यापार समेत अन्य आरोपों में केस दर्ज किया है. कमरे से पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है. #Varanasi1
- ऑस्ट्रेलिया में हुए आतंकी हमले का पूरा वीडियो देखिए।1
- *ग्राम राखीपुरैनी में जल संरक्षण की अनूठी मिसाल* *राहत समर्पण सेवा समिति ने 300 बोरी श्रमदान बंधान बनाकर बचाया पानी, चलाया जनजागरूकता अभियान* विजयराघवगढ़ क्षेत्र के ग्राम राखीपुरैनी में जल संरक्षण को लेकर एक अनुकरणीय पहल सामने आई है। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के अंतर्गत संचालित जल संचय अभियान के तहत सेक्टर 3 की नवांकुर संस्था राहत समर्पण सेवा समिति द्वारा नदी पुल क्षेत्र में विशेष श्रमदान करते हुए 300 बोरी का बंधान निर्माण किया गया। यह अभियान जल संरक्षण के क्षेत्र में जनभागीदारी की मजबूत मिसाल बनकर उभरा है। इस महत्वपूर्ण अभियान का नेतृत्व नवांकुर संस्था के अध्यक्ष डॉ. शारदा प्रसाद साहू ने किया। कार्यक्रम का आयोजन माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेशभर में संचालित जल संचय अभियान की भावना के अनुरूप किया गया। गतिविधियों का सफल संचालन समन्वयक डॉ. तेजसिंह केसवाल के मार्गदर्शन तथा ब्लॉक समन्वयक आरती गुप्ता के निर्देशन में संपन्न हुआ।विशेष श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत राहत समर्पण सेवा समिति नगर विकास प्रस्फुटन समिति विजयराघवगढ़ ग्राम पंचायत प्रतिनिधि एवं स्थानीय किसानों ने मिलकर पिपराहाई नदी के चिन्हित स्थल पर 300 बोरी का बंधान तैयार किया। इस कार्य को सफल बनाने में किसान श्री माधव प्रसाद पाठक एवं ग्राम सरपंच श्रीमती दीपा का विशेष सहयोग रहा। जल बचाओ जीवन बचाओ का दिया गया संदेश बंधान निर्माण के साथ-साथ ग्राम में जनजागरूकता अभियान भी चलाया गया। ग्रामीणों की सहभागिता से रैली निकाली गई जिसमें जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। पंडाल बैठक में जल बचाओ जीवन बचाओ के नारों के साथ जल के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों एवं छात्राओं को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। साथ ही छात्र-छात्राओं एवं समिति सदस्यों द्वारा नदी के आसपास स्वच्छता अभियान चलाकर जल स्रोतों को साफ रखने का संदेश दिया गया। बंधान से बढ़ेगा भूजल स्तर समिति के उपाध्यक्ष श्री विपिन सिंह पटेल ने बोरी बंधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इससे क्षेत्र के भूजल स्तर में वृद्धि होगी रबी फसलों की सिंचाई में सहायता मिलेगी तथा वन्य जीव जंतुओं एवं पक्षियों के लिए जल उपलब्धता सुनिश्चित होगी। इनकी रही सक्रिय सहभागिता। कार्यक्रम में नवांकुर संस्था से डॉ. शारदा प्रसाद साहू कार्तिक तिवारी, विक्रम यादव विपिन सिंह पटेल नगर विकास प्रस्फुटन समिति से अध्यक्ष सतीश गुप्ता अभिजीत सिंह ठाकुर सचिव सचिन गुप्ता सत्यम पांडेय हर्ष नामदेव शुभम बारी रानू मिश्रा छवि ताम्रकार प्रिंस बर्मन राघव राजपूत मेंटर्स गर्ग जी पंकज प्रति छात्रछात्राएँ रिया साहू रेखा बर्मन शिवानी पांडे अलका पाल प्रतिमा पटेल प्रतिमा यादव हर्ष सोनी अभिषेक बर्मन सहित सीएमसीएलडीपी के सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।3
- दगोरी पावर प्लांट से निकाले गए मजदूरों की बहाली को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना करेगी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन- बैठक मे लिया गया निर्णय आज रविवार की शाम 6:28 पर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जिला संयोजक अनिल कुमार पाली जी से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर। बिल्हा ब्लॉक के दगोरी गांव में स्थित नोवा पावर प्लांट से बिना कारण निकाले गए मजदूरों को पुनः काम पर रखने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के सेनानियों और गांव के युवाओं के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किये जाने की सूचना आज दगौरी मे रविवार की साम 5 बजे हुवे बैठक दी गई। संगठन का कहना है कि मजदूरों को अचानक काम से निकालना न केवल अमानवीय है बल्कि श्रम कानूनों का खुला उल्लंघन भी है। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के जिला संयोजक अनिल कुमार पाली ने आज बैठक कर बताया कि लंबे समय से पावर प्लांट में कार्यरत मजदूरों को बिना पूर्व सूचना और बिना वैकल्पिक व्यवस्था के बाहर कर दिया गया, जिससे उनके परिवारों के सामने रोजी-रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। संगठन ने प्रबंधन से तत्काल मजदूरों को वापस काम पर रखने की मांग की है। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिला अध्यक्ष शैलू ठाकुर ने कहा कि धरना प्रदर्शन के माध्यम से जिला प्रशासन और श्रम विभाग का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर आकर्षित किया जाएगा। यदि मजदूरों की मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने स्पष्ट किया है कि वह मजदूरों के हक और सम्मान की लड़ाई सड़क से लेकर प्रशासनिक स्तर तक पूरी मजबूती से लड़ेगी, जिसके लिए गांव के लोगों के साथ मिल कर बहुत जल्द एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा, जिसमे प्रदेश भर से छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के पदाधिकारी सेनानी एकत्रित होंगे।1