ब्रह्मपुर पश्चिमी वार्ड 10 के प्रति दास टोला में करंट से भीषण आग, 6 से 7 घर जलकर ब्रह्मपुर पश्चिमी वार्ड 10 के प्रति दास टोला में करंट से भीषण आग, 6 से 7 घर जलकर राख जाले (दरभंगा), 15 जनवरी 2026: ब्रह्मपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 10 अंतर्गत प्रति दास टोला में आज अचानक करंट लगने से भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में 6 से 7 घर जलकर पूरी तरह राख हो गए। आग इतनी भयावह थी कि पूरा इलाका इसकी चपेट में आने वाला था। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जैसे ही ग्रामीणों ने धुएं और आग की तेज लपटें देखीं, हिंदू-मुस्लिम सभी समुदायों के लोग एकजुट होकर आग बुझाने में जुट गए। बाल्टी, पानी, बालू और अन्य साधनों से ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में कई परिवारों के घर-गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया, जिससे वे पूरी तरह बेघर हो गए हैं। पीड़ित परिवारों के सामने अब रहने और खाने की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द राहत सामग्री, मुआवजा और अस्थायी आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। रिपोर्टर: अरशद दीवान तारीख: 15/01/2026
ब्रह्मपुर पश्चिमी वार्ड 10 के प्रति दास टोला में करंट से भीषण आग, 6 से 7 घर जलकर ब्रह्मपुर पश्चिमी वार्ड 10 के प्रति दास टोला में करंट से भीषण आग, 6 से 7 घर जलकर राख जाले (दरभंगा), 15 जनवरी 2026: ब्रह्मपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 10 अंतर्गत प्रति दास टोला में आज अचानक करंट लगने से भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में 6 से 7 घर जलकर पूरी तरह राख हो गए। आग इतनी भयावह थी कि पूरा इलाका इसकी चपेट में आने वाला था। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जैसे ही ग्रामीणों ने धुएं और आग की तेज लपटें देखीं, हिंदू-मुस्लिम सभी समुदायों के लोग एकजुट होकर आग बुझाने में जुट गए। बाल्टी, पानी, बालू और अन्य साधनों से ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में कई परिवारों के घर-गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया, जिससे वे पूरी तरह बेघर हो गए हैं। पीड़ित परिवारों के सामने अब रहने और खाने की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द राहत सामग्री, मुआवजा और अस्थायी आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। रिपोर्टर: अरशद दीवान तारीख: 15/01/2026
- ब्रह्मपुर पश्चिमी वार्ड 10 के प्रति दास टोला में करंट से भीषण आग, 6 से 7 घर जलकर राख जाले (दरभंगा), 15 जनवरी 2026: ब्रह्मपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 10 अंतर्गत प्रति दास टोला में आज अचानक करंट लगने से भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में 6 से 7 घर जलकर पूरी तरह राख हो गए। आग इतनी भयावह थी कि पूरा इलाका इसकी चपेट में आने वाला था। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जैसे ही ग्रामीणों ने धुएं और आग की तेज लपटें देखीं, हिंदू-मुस्लिम सभी समुदायों के लोग एकजुट होकर आग बुझाने में जुट गए। बाल्टी, पानी, बालू और अन्य साधनों से ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में कई परिवारों के घर-गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया, जिससे वे पूरी तरह बेघर हो गए हैं। पीड़ित परिवारों के सामने अब रहने और खाने की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द राहत सामग्री, मुआवजा और अस्थायी आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। रिपोर्टर: अरशद दीवान तारीख: 15/01/20261
- सड़क पर #स्टंड करना दोनों युवक को पड़ा भारी, #पुलिस ने... #postviralシ #shortsreels #reelsfypシ #trendingreel #BiharPolice #LocalNews1
- सीतामढ़ी के मुरादपुर में बन रहे सरकारी मेडिकल कॉलेज का डीएम रिची पांडे ने किया निरीक्षण। निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार पर जताई सख्त नाराजगी, एजेंसी को काम में तेजी लाने का निर्देश।! #Sitamarhi #Muradpur #MedicalCollege #DMInspection #exposesitamarhi #RitchePandey #BiharNews #DevelopmentWork #GovernmentProject #BreakingNews #LocalNews1
- दरभंगा ग्रामीण से जनता के यूनाइटेड के विधायक ईश्वर मंडल ने हत्या जैसी गंभीर अपराध को बताया कि यह क्राइम ही नहीं है1
- नए साल पर बेरोजगार ना रहे 18 जनवरी को मिथिला टेस्ट एंड ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे विदेश में नौकरी करें अच्छी सैलरी से अपने परिवार का पालन करें नीचे दिए गए नंबर पर कांटेक्ट करें सारी जानकारी #Contact Us: 91-9798671313 91-7870424300 दरभंगा के शिवधारा चौक पर कल्पना सीमा के ठीक सामने #dubaijobs2025 #jobopportunity #studentsuccess #jobopening #vacances #DarbhangaNews #jobs #awaazhindustanlive #new #dubaijobs #vacancy #jobalert #jobalert #jobsearch #jobopportunities #gulfvacancy #vacancyannouncement #labour #bihargovernor #darbhangadiaries #bihardarbhanga #darbhanganews #BiharNews #darbhanga_mithila #bigupdate #breakingnewstoday #mithila #BREAKING #breakingnews #DarbhangaEducation1
- 147 नवनामांकित गृहरक्षकों का पारण परेड सम्पन्न, उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना। दरभंगा। +2 राजकीयकृत वासुदेव मिश्र उच्च विद्यालय, सिमरी परिसर में संचालित अस्थायी गृह रक्षा वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र, दरभंगा में गोपालगंज जिला के 147 नवनामांकित गृहरक्षकों का पारण परेड समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी दरभंगा श्री कौशल कुमार एवं विशिष्ट अतिथि वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा श्री जगुनाथ रेड्डी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मो० फैज़ आलम (वरीय जिला समादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, दरभंगा), श्रम उपायुक्त दरभंगा प्रमंडल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 सहित अन्य पदाधिकारीगण भी मौजूद थे। मुख्य अतिथि द्वारा परेड की सलामी ली गई एवं निरीक्षण किया गया। परेड का संचालन गृहरक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने परेड कमांडर के रूप में किया, जबकि द्वितीय समादेशक की भूमिका में गृहरक्षक राम प्रताप पांडेय रहे। जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि यह परेड उनके लंबे प्रशासनिक कार्यकाल में देखी गई सर्वश्रेष्ठ परेडों में से एक है, जो प्रशिक्षण की गुणवत्ता और अनुशासन को दर्शाता है। उन्होंने सूबेदार विनय कुमार, प्रशिक्षण प्रभारी रमेश कुमार राय सहित सभी प्रशिक्षकों की सराहना की। इसके पश्चात गृहरक्षकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। वरीय पुलिस अधीक्षक ने चारों प्लाटून के प्रदर्शन को उत्कृष्ट बताते हुए कहा कि सभी प्लाटून नंबर-1 के योग्य हैं। परेड के बाद प्रशिक्षु गृहरक्षकों द्वारा लाठी ड्रिल एवं कमांडो प्रशिक्षण का साहसिक प्रदर्शन किया गया, जिसमें जलती आग के गोले से छलांग भी शामिल रही। कार्यक्रम में बेस्ट परेड एवं ओवरऑल बेस्ट प्रदर्शन करने वाले गृहरक्षकों को सम्मानित किया गया। वरीय जिला समादेष्टा मो० फैज़ आलम ने बताया कि 120 दिनों के इस प्रशिक्षण में शस्त्र प्रशिक्षण, आपदा प्रबंधन, अग्निशमन, दंगा नियंत्रण, वीआईपी सुरक्षा सहित विभिन्न व्यवहारिक प्रशिक्षण दिए गए। अंत में उन्होंने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।3
- ye rod kaluahi se bashopatti jata hai ye rod ka halat bahut kharab hai ye video kaluahi dps scool ke pass ha hai1
- सुरसंड में चोरों का तांडव: धनाढी गांव में लाखों की चोरी से सनसनी! 🚨1