चकरभाठा कैंप की 16 वर्ष 04 माह की नाबालिक बालिका डेयरी दुकान से वापस आते वक्त हुई लापता जिसकी थाना चकरभाठा में दर्ज कराई गई रिपोर्ट शुक्रवार की रात 10 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गुम नाबालिक बालिका की मां ने शुक्रवार की रात 9.30 बजे थाना चकरभाठा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मैं चकरभाठा कैम्प थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर में किराये के मकान से रहती हूँ रोजी मजदूरी का काम करती हूँ इसकी पुत्री जिनके पिता का स्वर्गवास हो चुका है एवं बेटी की उम्र 16 साल 04 माह है जो चकरभाठा कैम्प थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छग की है जो कक्षा 09 वी तक पढाई कि है जो दिनांक 31-10-2025 के सुबह करीबन 07-00 बजे डेयरी दुकान चकरभाठा कैम्प में काम करने घर गई थी और डेयरी दुकान चकरभाठा केम्प से खाना खाने दोपहर करीबन 01.00 बजे घर आने के लिये निकली थी जो रात में रिपोर्ट दिनांक तक वापस घर नहीं आई है जिसका आसपास पता तलास किया गया है कोई पता नहीं चला मुझे शंका है कि मेरी नाबालिक लडकी को नाबालिक जानते हुये कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसला कर भगाकर ले गया है कार्यवाही किया जाये मैं अपनी रिपोर्ट पढकर देखी मेरे बताये अनुसार सही लिखी गई है। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा धारा 137(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है आपको बता दें कि इन दिनों नाबालिक बालिका एवं 18 वर्ष से ज्यादा उम्र की लड़कियां एवं शादीशुदा महिलाओं के भागने के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है जिसका मूल कारण मोबाइल और घर का अशांत माहौल को बताया जा रहा है नाबालिक कन्याओं के मामलों में चाहे नाबालिक कन्या अपनी मर्जी से भागी हो तो भी उसे भगाने वाले नाबालिक बालक या फिर युवकों को जेल की हवा खानी ही पड़ती है इसलिए लड़कों को खास कर किसी नाबालिक बालिका युवती या फिर महिलाओं को लेकर भागने से पहले हजार बार सोच लेना चाहिए कि जिस दिन पुलिस की ग्राफ्ट में आ गए तो जेल की हवा भी खानी पड़ेगी और परिवार सहित खुद को बजती का शिकार होना भी पड़ता है
चकरभाठा कैंप की 16 वर्ष 04 माह की नाबालिक बालिका डेयरी दुकान से वापस आते वक्त हुई लापता जिसकी थाना चकरभाठा में दर्ज कराई गई रिपोर्ट शुक्रवार की रात 10 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गुम नाबालिक बालिका की मां ने शुक्रवार की रात 9.30 बजे थाना चकरभाठा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मैं चकरभाठा कैम्प थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर में किराये के मकान से रहती हूँ रोजी मजदूरी का काम करती हूँ इसकी पुत्री जिनके पिता का स्वर्गवास हो चुका है एवं बेटी की उम्र 16 साल 04 माह है जो चकरभाठा कैम्प थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छग की है जो कक्षा 09 वी तक पढाई कि है जो दिनांक 31-10-2025 के सुबह करीबन 07-00 बजे डेयरी दुकान चकरभाठा कैम्प में काम करने घर गई थी और डेयरी दुकान चकरभाठा केम्प से खाना खाने दोपहर करीबन 01.00 बजे घर आने के लिये निकली थी जो रात में रिपोर्ट दिनांक तक वापस घर नहीं आई है जिसका आसपास पता तलास किया गया है कोई पता नहीं चला मुझे शंका है कि मेरी नाबालिक लडकी को नाबालिक जानते हुये कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसला कर भगाकर ले गया है कार्यवाही किया जाये मैं अपनी रिपोर्ट पढकर देखी मेरे बताये अनुसार सही लिखी गई है। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा धारा 137(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है आपको बता दें कि इन दिनों नाबालिक बालिका एवं 18 वर्ष से ज्यादा उम्र की लड़कियां एवं शादीशुदा महिलाओं के भागने के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है जिसका मूल कारण मोबाइल और घर का अशांत माहौल को बताया जा रहा है नाबालिक कन्याओं के मामलों में चाहे नाबालिक कन्या अपनी मर्जी से भागी हो तो भी उसे भगाने वाले नाबालिक बालक या फिर युवकों को जेल की हवा खानी ही पड़ती है इसलिए लड़कों को खास कर किसी नाबालिक बालिका युवती या फिर महिलाओं को लेकर भागने से पहले हजार बार सोच लेना चाहिए कि जिस दिन पुलिस की ग्राफ्ट में आ गए तो जेल की हवा भी खानी पड़ेगी और परिवार सहित खुद को बजती का शिकार होना भी पड़ता है
- Madan BhatraJagdalpur, Bastar🙏🙏🙏on 7 November
- Mahendra Kumar pathariBilha, Bilaspur😢on 21 November
- User8347Baloda Bazar, Chhattisgarh😡on 6 November
- User8347Baloda Bazar, Chhattisgarh😡on 6 November
- Ratan TandanChampa, Janjgir-Champa👏on 3 November
- User4383Bilaspur, Chhattisgarh😂on 3 November
- User9557Chhattisgarh🙏on 2 November
- रायपुर-बिलासपुर हाइवे : ब्लैक स्पॉट्स में अंडरपास और सर्विस लेन निर्माण,एनएचएआई द्वारा किए जा रहे कई काम मंगलवार की साम 7.30 पी आर ओ द्वारा जारी किये गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकरी अनुसार राजधानी रायपुर को न्यायधानी बिलासपुर से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण और व्यस्त राजमार्गों में से एक है। यह राजमार्ग राज्य की वाणिज्यिक, औद्योगिक एवं सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों की प्रमुख धुरी है। यात्रियों की सुविधा, सुगमता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा इसके रखरखाव के लिए नियमित और योजनाबद्ध कार्य किए जा रहे हैं। एनएचएआई द्वारा बीते वर्षों में रायपुर-बिलासपुर हाइवे पर लगातार रखरखाव एवं सुधार के कार्य किए गए हैं। भारी यातायात के बावजूद सड़क की गुणवत्ता बनाए रखने नियमित रूप से पैचवर्क, ड्रेनेज की सफाई तथा रोड मार्किंग का कार्य कराया जा रहा है। इन कार्यों से सड़क की सतह बेहतर बनी रहती है और यात्री सुरक्षित व सुगम यात्रा का अनुभव करते हैं। एनएचएआई द्वारा समय-समय पर स्वयं की कंसल्टेंट जांच टीम के माध्यम से सड़कों का तकनीकी सर्वे भी कराया जाता है। जांच टीम के सुझावों के आधार पर आवश्यक रखरखाव के कार्य किए जाते हैं। वर्ष 2024-25 में कंसल्टेंट टीम द्वारा 2136 जगहों पर पैनल रिप्लेसमेंट का सुझाव दिया गया था, जिसे समय पर पूरा कर लिया गया। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में भी 3616 जगहों पर लगभग 1520 पैनल का रिप्लेसमेंट किया गया है। अन्य पैनल के रिप्लेसमेंट का कार्य भी प्रगति पर है। सड़क के बेहतर रखरखाव के लिए ‘रिस्क एंड कॉस्ट’ शर्तों पर नया टेंडर भी जारी किया गया है। *हाइवे को मवेशीरहित बनाने की कोशिश* रायपुर-बिलासपुर हाइवे पर यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप कार्य किए जा रहे हैं। मवेशियों के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने 20 स्थानों को चिन्हित कर सुधार के कार्य किए जा रहे हैं। सड़क पर मवेशियों के प्रवेश को रोकने चिन्हांकित स्थानों पर क्रैश बैरियर लगाए गए हैं। इनके साथ ही हाइवे पर सोलर लाइटिंग, सोलर ब्लिंकर, ट्रांसफर बार मार्किंग और चेतावनी संकेतक बोर्ड लगाए जा रहे हैं। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को सुरक्षित बनाने की दिशा में एनएचएआई निरंतर कार्यरत है। *ब्लैक स्पॉट्स में अंडरपास और सर्विस लेन निर्माण* रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे में 11 ब्लैक स्पॉट्स (अत्यधिक दुर्घटना संभावित क्षेत्र) चिन्हित किए गए हैं। इन जगहों पर सुरक्षित यातायात और निर्बाध सफर के लिए अंडरपास और सर्विस रोड का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। *रिकॉर्ड वृक्षारोपण से मनमोहक हुआ सफर* रायपुर-बिलासपुर हाइवे को ‘ग्रीन कॉरिडोर’ के रूप में विकसित करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इस सड़क पर इस साल अब तक 19 हजार 286 पौधे रोपित किए जा चुके हैं। मीडियन प्लांटेशन के अंतर्गत तिकोमा, बोगनवेलिया और गुलमोहर जैसे पौधे लगाए गए हैं, जो राजमार्ग की सुंदरता को बढ़ाते हैं। वहीं सड़क किनारे नीम, कचनार, अमलताश, पीपल और बरगद जैसे छायादार वृक्ष लगाए गए हैं। *टोल प्लाजा पर हेल्थ कैंप* सड़क उपयोगकर्ताओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एनएचएआई द्वारा समय-समय पर जन-केंद्रित गतिविधियों का आयोजन भी किया जाता है। टोल प्लाजा पर ड्राइवरों और यात्रियों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाए जाते हैं, जहां निःशुल्क नेत्र जांच और रक्तचाप जांच के साथ ही सामान्य स्वास्थ्य परामर्श जैसी सुविधाएं दी जाती हैं।1
- मानस केटरिंग सर्विस बिल्हा बुकिंग के लिए कॉन्टेक्ट करे 8815834317मानस यादव जी1
- “गाड़ी वाला आया, घर से कचरा निकाल” यह गाना सिर्फ एक धुन नहीं, बल्कि भारत की रोज़मर्रा की ज़िंदगी की पहचान बन चुका है। गली-गली, शहर-शहर गूंजने वाली इस आवाज़ को हर उम्र के लोगों ने सुना है। सोशल मीडिया पर अब इस गाने से जुड़े गायक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और खुश भी। #ViralVideo #TrendingReels #IndianSongs #DailyLife #ReelIndia #GadiWala #InternetBreaks #ExplorePage1
- bahut khush rakhenge isko upar wale1
- निशुल्क नेत्र जांच शिविर श्री गणेश विनायक फाउंडेशन और अल्ट्राटेक सीमेंट रावन के तत्वाधान में रखा गया पलारी ब्लाक के ग्राम पंचायत चुंचरूंगपुर में जिसमें स्कूली छात्र और बड़े बुजुर्ग भी बड़ी जनसंख्या में पहुंचे और आसपास के ग्राम पंचायत के ग्रामीण भी निशुल्क नेत्र जांच शिविर मे लाभ उठाने पहुंचे|1
- मंत्री, कलेक्टर और प्रेस क्लब तक पहुची शिकायत तो दबंगई दिखाने लगे।1
- Post by Hari Sharma Sharma1
- ग्राम छतौना के भागवत कथा के पंडाल में संदिग्ध आग, कथावाचक की गद्दी समेत सब कुछ जलकर राख चकरभाठा थाना मे मामला दर्ज आज मंगलवार की साम छतौना आवास पारा गांव के इंदु इमेजिका कॉलोनी के समीप स्थित शिव घाट में इन दिनों भक्ति और श्रद्धा के वातावरण में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा था। इस पावन आयोजन में कथावाचक पंडित श्री वरुण आचार्य के द्वारा भक्तों को भागवत रस का पान कराया जा रहा था। प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्रामवासी कथा श्रवण हेतु पहुंच रहे थे।कल सौमवार की रात्रि लगभग 1:00 बजे तक भजन-कीर्तन एवं धार्मिक कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इसके पश्चात अखंड ज्योत के रक्षक अपने-अपने स्थान पर विश्राम हेतु चले गए। देर रात अचानक ग्रामीणों ने देखा कि भागवत कथा का पूरा पंडाल आग की लपटों में घिर चुका है। देखते ही देखते कथावाचक की गद्दी सहित पूरा पंडाल धू-धू कर जलने लगा। ग्रामीणों के अनुसार पंडाल में शॉर्ट सर्किट के कोई भी निशान नहीं पाए गए। इसी कारण गांव में आगजनी को लेकर गंभीर संदेह जताया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस शांतिपूर्ण धार्मिक आयोजन को दूषित करने के उद्देश्य से कुछ असामाजिक एवं जलन रखने वाले तत्वों द्वारा आगजनी का प्रयास किया गया है। घटना की खबर मिलते ही आज चकरभाठा पुलिस मौके पर पहुंची और हालत का जायजा लिया फिलहाल आग लगने के वास्तविक कारणों का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगा। गांव में घटना के बाद से आक्रोश और भय का माहौल बना हुआ है। 👉 धार्मिक स्थल पर आगजनी — आस्था पर हमला या साजिश? 👉 पुलिस जांच के बाद होंगे खुलासे एवं इस घटना की थाना चकरभाठा मे रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई हैं सूचक शुकदेव प्रसाद साहू पिता स्व श्री अवध राम साहू उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम छतौना गांधी नगर थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर का हमराह उप सरपंच रामेश्वर दास, पंच रामेश्वर कौशिक के साथ आज मंगलवार की सुबह 11 बजे चकरभाठा थाना मे उपस्थित आकर जबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13/12/2025 से दिनांक 20/12/2025 तक का ग्राम गांधी नगर छतौना शिव घाट गायत्री मंदिर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा था दिनांक 16/12/2025 को रात्रि 01/00 बजे तक हरि कीर्तन पंडाल में चल रहा था कार्यक्रम खतम होने के बाद चार पांच लोग पंडाल में सोये थे बाकी लोग अपने अपने घर चले गये थे रात्रि लगभग 02/15 बजे पंडाल में किसी कारण से आग लगने के कारण पंडाल पूरी तरह से जल गया है पंडाल में रखे पेटी, तबला, मजीरा, बेन्जो, झुमका, पर्दा, चांदनी, बेनर, गद्दा, रजायी, ताकिया, दर्री, कारपेट, टाटपट्टी, प्लास्टिक की कुर्सी भी जलकर नष्ट हो गया है पंडाल में सो रहे लोगों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है मेरे ताकिया के पास आग पहुंचने पर गरमाहट महसूस होने के कारण उठकर देखा तो पंडाल जल रहा था जिसे साथ में सोये लोगो के साथ मिलकर आग को बुझाने का प्रयास किया आगजनी से कितना नुकसान हुआ है अभी नही बता पाऊंगा रिपोर्ट करता हु आगजनी कारणो की जांच की जाये कि सूचक रिपोर्ट पर आगजनी क्रमांक 07/2025 दिनांक 16/12/2025 कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया।1